15 हजार 610 नौकरियां देगी पंचायती राज विभाग
पंचायती राज विभाग मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का एलान, उन्होंने कहा कि
इस वित्तीय वर्ष 6 महीने के भीतर टारगेट, को पूरा कर लिया जाएगा
मंत्री जी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के संकल्प के तहत 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरियों देने वादा , किया गया है जीसे हम लोग पूरा करेंगे
उसी के तहत पंचायती राजमे नौकरियां दिया जाएगा
15 हजार 610 नौकरियों में कुल स्थायी पदों की संख्या 4351 हैं,
जबकि अस्थायी पदों (संविदा) की कुल संख्या 11,259 हैं
स्थायी पद..
1.पंचायत राज पदाधिकारी-112
2.अंकेक्षक-28
3.पंचायत सचिव-3525
4.निम्नवर्गीय लिपिक-504
5.कार्यालय परिचारी- 05
6.जिला परिषद कनीय अभियंता-104
7.जिला परिषद में निम्नवर्गीय लिपिक-72
अस्थायी पद (संविदा)..11,259
1.लेखापाल सह IT असिस्टेंट-7070
2.तकनीकी सहायक-556
3.डाटा एंट्री ऑपरेटर-03
4.ग्राम कचहरी सचिव-1400
5.ग्राम कचहरी न्यायमित्र-2230













पटना : लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम से यह साफ हो गया है कि सीएम नीतीश कुमार पर जनता का विश्वास कायम है।
Jun 07 2024, 16:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.3k