पटना में सीएम नीतीश कुमार को लेकर लगा ऐसा पोस्टर, राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ लोगो के लिए बना विशेष आकर्षण का केन्द्र
पटना : लोकसभा चुनाव में जदयू के शानदार प्रदर्शन के बाद अब सीएम नीतीश कुमार राजनीति के एकबार फिर से हीरो बन गए है। हर ओर उनकी ही चर्चा हो रही है। आलम यह है कि जो विपक्ष बीते दिनों तक जमकर उनपर कटाक्ष कर रहा था वही अब उनके सम्मान मे कशीदे पढ़ रहा है। इसी बीच पटना मे एक ऐसा पोस्टर लगा है जो विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
![]()
दरअसल पटना के कोतवाली थाना के सामने एक पोस्टर लगा है। जिसमें नीतीश कुमार का बड़ा सा फोटो है और लिखा है टाइगर अभी जिंदा है। यह पोस्टर राजनीतिक हल्का में हरकंप मचा रहा है।
बता दें नीतीश कुमार के बारे में 2 महीना पहले यह कहा जा रहा था कि उनकी पार्टी खत्म हो गई और लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा घाटा उन्हीं को होगा। लेकिन परिणाम ठीक इसके विपरित हुआ। नीतीश कुमार का पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ 12 सीटों पर कब्जा जमा लिया। जबकि बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसे भी महज 12 सीट ही मिले।
जदयू 12 सीट जीत कर केंद्र में सरकार बनाने के लिए किंग मेकर बन गई। उसके बाद यह पोस्ट बता रहा है कि शायद यहां से लेकर केंद्र की राजनीतिक नीतीश कुमार की गूंज हमेशा है और हमेशा रहेगी।
पटना से मनीष प्रसाद












पटना : लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम से यह साफ हो गया है कि सीएम नीतीश कुमार पर जनता का विश्वास कायम है।
Jun 07 2024, 14:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.5k