गठबंधन प्रत्याशी चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने 64848 मतों से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी साकेत मिश्रा को हराया
बलरामपुर।लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती 58 के चुनाव मतगणना को लेकर श्रावस्ती कि जनता में दिखा काफी उत्साह पूरा दिन श्रावस्ती क्षेत्र की जनता एक दूसरे को देखते रही कि कौन हार रहा है कौन जीत रहा है ।
इसके बाद परिणाम निकल कर आया कि सपा की निवर्तमान सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने फिर बाजी मार ली और दूसरी बार श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र के सांसद चुने गए 2024 में उन्होंने लोकसभा के चुनाव में 4028996 मत पाकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी साकेत मिश्रा को 64848 मतों से करारी शिकस्त दे दी ।
वही भारतीय जनता पार्टी के साकेत मिश्रा अपने को जहां पढ़ा लिखा कैंडिडेट मान रहे थे और राम जन्मभूमि मंदिर के अध्यक्ष के पुत्र के तौर पर चुनाव जीत का सपना देख रहे थे उन्हें मात्र श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र की जनता ने 364 148 मत पाकर संतोष करना पड़ा यह तो रहा संसदीय क्षेत्र श्रावस्ती का हाल अब वही कुछ नजर डाली जाए गैसडी के उपचुनाव जहां विधानसभा के उपचुनाव में विधानसभा के मतदाताओं ने स्वर्गीय एसपी यादव विधायक के मरने के उपरांत हुई खाली सीट जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना प्रत्याशी उनके पुत्र राकेश यादव को बनाया वहीं भारतीय जनता पार्टी ने तेजतर्रार विधायक रहे शैलेश कुमार सिंह शैलू पर अपना विजय कार्ड अपनाते हुए उनको अपना प्रत्याशी बनाया गैसडी उपचुनाव के मतदाताओं ने वोट करते हुए पूर्व मंत्री एसपी यादव के पुत्र राकेश यादव को पुनः गैसडी से विधायक बनाकर एक अच्छी खासी मिसाल कायम की है गैसडी विधानसभा सीट से राकेश यादव को 82582 मत मिले वहीं भारतीय जनता पार्टी के शैलेश कुमार सिंह को 73424 वोट पर संतोष करना पड़ा समाजवादी पार्टी के राकेश यादव ने शैलेश कुमार सिंह शैलू को 9158 वोटो से पटकनी देते हुए अपनी जीत दर्ज कर मतगणना स्थल मंडी परिषद बलरामपुर में गर्मी को देखते हुए लोग परेशान दिखे।
लेकिन लोग मत गणना में व्यस्त रहे काफी देर तक जब परिणाम सामने आ गए लोकसभा श्रावस्ती क्षेत्र के तथा गैसडी उपचुनाव के परिणाम आए तब जाकर कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी अरविंद कुमार पुलिस अधीक्षक केशव कुमार अपनी पैनी नजर रखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करते दिखे मत गणना पूर्ण रूप से शांतिपुर तरीके से सकुशल संपन्न कराया गया जिसके लिए जिला प्रशासन को लोगों ने बधाई दी।
Jun 05 2024, 19:11