भीषण गर्मी के दृष्टिगत मतगणना के दौरान शीतल पेयजल , पंखा , कूलर , ओआरएस आदि की रहेंगी समुचित व्यवस्था :डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी
बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 की निष्पक्ष , स्वतंत्र , पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह , प्रेक्षक किशोर कुमार , जमुना भिड़े की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर में सकुशल संपन्न हुआ।
इस दौरान डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीसिंह ने बताया की मतगणना की सुचिता , पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश के क्रम में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रेक्षक गण की मौजूदगी में किया गया । द्वितीय रेंडमाइजेशन में मतगणना कार्मिकों को विधानसभा अलॉट हो गया है । इसके उपरांत मतगणना कार्मिकों का अंतिम रेंडमाइजेशन मतगणना शुरू होने से पहले सुबह में किया जाएगा । तब मतगणना कार्मिकों को मतगणना टेबल अलॉट होगी।
मतगणना की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं सूचितापूर्ण संपन्न की जाएगी।
डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की लोकसभा श्रावस्ती की तीन विधानसभा बलरामपुर , तुलसीपुर , गैंसड़ी एवं गोंडा लोकसभा की विधानसभा उतरौला तथा गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना मंडी समिति बलरामपुर में प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होगी।
मतगणना की निष्पक्ष , पारदर्शी , पूरीसुचिता के साथ संपन्न कराए समस्त तैयारिया पूर्ण हैं । मतगणना स्थल पर टेंट , बैरिकेडिंग आदि का कार्य पूर्ण हो गया हैं ।
मतगणना केंद्रीय अर्द्ध सुरक्षा बल एवं पुलिस बल की त्रिस्तरीय अभेद सुरक्षा व्यवस्था एवं 2 प्रेक्षक की निगरानी में सम्पन्न कराई जाएगी। प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर होगी जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगी , द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगी , तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हॉल के लिए होगी जहां पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल तैनात रहेंगे।
मतों की गणना विधान सभावार 14 - 14 टेबल पर होगी।
पोस्टल बैलेट , ईटीपीबीएस की गणना के लिए अलग-अलग टेबल होगी।
मतगणना की पूरी प्रक्रिया प्रत्याशी एवं उनके मतगणना एजेंट की उपस्थिति में होगी ।
मतगणना के दौरान भीषण गर्मी से बचाव के लिए मतगणना कार्मिक , प्रत्याशी उनके अभिकर्ता एवं अन्य कर्मचारियों के लिए स्वच्छ एवं शीतल पेयजल ,पंखा , कूलर की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिक पानी की बोतल साथ रखें तथा समय-समय पर आवश्यकता अनुसार ओआरएस के साथ पानी पीते रहें।
Jun 04 2024, 19:39