करोड़ों लोगों को बेसब्री से इंतजार है चुनाव परिणाम का एग्जिट पोल दिख रहे गठबंधन को बाहर का रास्ता
बलरामपुर ।1 जून को चुनाव का सातवां चरण प्राप्त होते ही शाम के 6:30 बजे से एग्जिट पोल आना शुरू हो गए करोड़ों लोगों की निगाह टीवी और मोबाइल पर टिकी थी कि कौन बनेगा भारत का प्रधानमंत्री एग्जिट पोल ने 10 में से 6 ने भाजपा को 300 से ऊपर का आंकड़ा पर कराया कुछ एग्जिट पोल ने 400 का भी आंकड़ा पर कर दिया है किंतु सत्यता तो 4 जून को ही सबके सामने होगी एक तरफ जहां गठबंधन की जोड़ी अपने को 295 के पार मान रही है ।
वही भाजपा के दिग्गज नेता 400 के पर मान रहे हैं जबकि सच्चाई आना अभी बाकी है 1 तारीख को शाम 6:00 बजे तक चुनाव के बाद लोगों की निगाहें टीवी और मोबाइल पर जम गई वहीं चाय की दुकान व चौराहों पर चुनाव के नतीजे के बारे में एक दूसरे को अपना अपना मत दिखाई पड़ा।
कुछ का मानना था की गठबंधन की सरकार बनेगी और मोदी सन्यास ले लेंगे वहीं दूसरी तरफ भाजपा समर्थित लोगों का मानना है कि भाजपा का तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी और पूरा विश्व यह चमत्कार देखेगा किंतु अभी 4 जून तक इंतजार करना ही पड़ेगा की किस करवट ऊंट बैठता है।
Jun 03 2024, 16:15