बहराइच: झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत, परिवार के लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच जिले के जहान चक गांव निवासी एक महिला को बुखार की शिकायत पर परिवार के झोलाछाप के यहां इलाज को ले गए। इलाज के दौरान मौत हो गई। पति और भाई की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरवारी निवासी सुशीला देवी (32) पत्नी दुक्खी राम अपने मायके रिसिया थाना क्षेत्र के जहान चक गांव तीन दिन पूर्व आई थी।
महिला को तेज बुखार आया। जिस पर परिवार के लोग इलाज के लिए बंगला चक चौराहे पर स्थित झोलाछाप के यहां इलाज के लिए गए। यहां पर महिला को बोतल चढ़ाकर घर भेज दिया गया। घर जाते ही पुनः हालत बिगड़ी, जिस पर परिवार के लोग इलाज के लिए ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर झोलाछाप ने नरेंद्र हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई।
जिस पर परिवार के लोगों ने इलाज में लापरवाही काआरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पहले रिसिया पुलिस ने मामले को समझाने का सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार के लोगों ने सीएमओ से शिकायत कर शव पोस्टमार्टम करवाए जाने की मांग की। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीएमओ डॉ राजेश गौतम ने बताया कि लिखित शिकायती पत्र मिलने पर जांच की जाएगी। मालूम हो कि महिला दो बेटी और एक बेटा है।

आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पहले रिसिया पुलिस ने मामले को समझाने का सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार के लोगों ने सीएमओ से शिकायत कर शव पोस्टमार्टम करवाए जाने की मांग की। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीएमओ डॉ राजेश गौतम ने बताया कि लिखित शिकायती पत्र मिलने पर जांच की जाएगी। मालूम हो कि महिला दो बेटी और एक बेटा है।

ज के दौरान मौत हो गई। जिस पर होमगार्ड जवान के शव को लेकर साथी बहराइच के लिए रवाना हो गए। होमगार्ड जवान के निधन पर
चार वर्षीय बेटे रितेश ने पेट में पैर रख कर रौंद डाला। पेट बालक का फट गया। कुछ ही देर में बालक की मौत हो गई। इस पर परिवार के लोग रोने लगे। सभी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि बालक की मौत भैंस के हमले में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Jun 03 2024, 12:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2