/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz भाजपा के भ्रामक एक्जिट पोल के खिलाफ कांग्रेस का प्रेस कांफ्रेंस। Hazaribagh
भाजपा के भ्रामक एक्जिट पोल के खिलाफ कांग्रेस का प्रेस कांफ्रेंस।

कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

प्रेस वार्ता के दौरान जय प्रकाश भाई पटेल ने भाजपा द्वारा प्रचारित किए जा रहे भ्रामक एक्जिट पोल पर गहरा असंतोष जताया और इसे भाजपा की हताशा का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह चाल कांग्रेस पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और जनता के समर्थन से घबराहट का परिणाम है।

इस महत्वपूर्ण सभा में कांग्रेस पार्टी के जिला समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

दारू प्रखंड में घटिया निर्माण के कारण नया आंगनवाड़ी भवन ढहा।

दारू प्रखंड के घाघरा गांव में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन ढह गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। 

ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल होने के कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण में घटिया किस्म के सीमेंट, बालू, ईंट और 8 एमएम की रड का इस्तेमाल किया जा रहा था। साथ ही यह भी बताया कि पिछला आंगनवाड़ी भवन भी 5 साल भी पूरा नहीं कर पाया और जर्जर हो गया।

मतगणना दिवस की तैयारियों का जायजा लेने बाजार समिति पहुंची उपायुक्त।

 हज़ारिबाग्: 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारीयों का जायजा लेने के लिए शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने हजारीबाग उत्पादन बाजार समिति परिसर में बने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरिकेडिंग, पंडाल व अन्य सुविधाओं का मुआयना करते हुए व्यवस्था के संबंध में कई निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्रीमती सहाय ने स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल तक जाने वाले रास्तों में विधानसभावार साइन साइनेज लगाने को कहा। 

उन्होंने मतगणना केंद्र परिसर के भीतर मीडिया सेंटर, मेडिकल सेंटर, रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे और सामान्य पर्यवेक्षकों और मतगणना पर्यवेक्षकों के लिए कमरे सहित विभिन्न सुविधाओं की व्यवस्था करने को कहा। उपायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि मतगणना केंद्र में प्रवेश केवल अधिकृत व्यक्तियों तक ही सीमित होगा तथा बिना पहचान सत्यापन के प्रवेश वर्जित होगा। 

उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मियों, जैसे मतगणना सहायकों, पर्यवेक्षकों और माइक्रो पर्यवेक्षकों को सुबह 5 बजे रिपोर्टिंग कर नियुक्ति पत्र और जलपान के बाद गणना स्थल पर जायेंगे।

निरीक्षण के दौरान निगरानी प्रणाली, विशेषकर मतगणना हॉल और परिसर में लगे क्लोज-सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरों की जांच की गई। गर्मी को देखते हुए गणन कर्मियों के लिए कूलर, भोजन, ठंडा पेयजल, शरबत आदि की मुक्कमल व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मतगणना के दिन काउंटिंग एजेंट व अन्य लोगों के लिए सशुल्क दाल भात केंद्र का संचालन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, इस बात पर जोर दिया गया कि मतगणना कर्मियों और एजेंटों को केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, लाइटर और तंबाकू उत्पादों जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं को ले जाने पर रोक लगाने वाले नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जांच के दौरान इसे सख्ती से लागू करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया गया है।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सदर सीओ मयंक भूषण कुमार,नज़ारत उप समाहर्ता प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

सरायकेला : कपाली के डो़बो डैम में नहाने के दौरान डूबने से युवक की हुई मौत



सरायकेला :- कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के भूईयाँडीह ग्वाला बस्ती निवासी अमन यादव उम्र 16 वर्ष की नहाने के दौरान चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली डोबो स्थित सातनाला डैम में डुवने से मौत हो गया । बता दे की मृतक अमन यादव अपने तीन दोस्तों के साथ जिसमें अर्जुन चौधरी, पप्पू यादव, प्रिंस कुमार शामिल थे सभी नहाने के लिए 31 मई को सुबह डो़बो डेम पहुंचे और गहराई जलस्तर में नहाने बहाने मस्ती करने लगा , अचानक अमन डूबने लगा तभी वहां मौजूद दोस्तों ने बचाने की बहुत प्रयास की मगर पानी में डूब गया । घटना की सूचना कपाली पुलिस को दी गई कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया , स्थानीय गोताखोरों ने देर शाम तक खोजबीन कि मगर शाम होने के कारण अमन का पता नहीं चल पाया । 1 जून की सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और खोजबीन शुरू किया बड़ी मशक्कत के बाद आज शनिवार को दोपहर में समय मृतक की बॉडी को पानी से बाहर निकाला गया वही विधायक सरयू राय भी डैम में डटे रहे मृतक दसवीं क्लास का छात्र था और बाल ज्ञान पीठ हाई स्कूल मैं पढ़ाई करता था।
हजारीबाग: होल्डिंग टैक्स में 10% की बढ़ोतरी, महिलाओं और बुजुर्गों को मिलेगी छूट


हजारीबाग शहर में मकानों, अपार्टमेंट और बहुमंजिला इमारतों के होल्डिंग टैक्स में 1 अप्रैल से 10% की वृद्धि हुई है। नगर विकास विभाग ने झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत यह वृद्धि की है। इसका उद्देश्य नगर निगम के राजस्व को बढ़ाना है। अनुमान है कि बढ़े हुए टैक्स से सालाना 13.65 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। हालांकि, समय पर टैक्स जमा करने पर छूट भी दी जा रही है। 30 जून तक टैक्स जमा करने वालों को 5% की छूट मिलेगी। वहीं, महिला और वरिष्ठ नागरिकों को पूर्ण आवासीय भवनों पर 10% की अतिरिक्त छूट मिलेगी। निर्धारित समय पर टैक्स जमा नहीं करने वालों को जुर्माना भी भरना होगा। 1 जुलाई से बकाया राशि पर 1% मासिक जुर्माना लगेगा।
हरली पंचायत में हाथियों ने मचा रही है तांडव, गणेश यादव की चारदीवारी गिराई।


हज़ारीबाग: हरली पंचायत में हाथियों ने पेटो का नया पानी टंकी के सामने वाला बोंद्री को तोड़ डाला, जिससे गणेश यादव की चारदीवारी भी गिर गई। यह घटना चिंताजनक है और वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अकेला हाथी अक्सर इलाके में घूमता रहता है और फसलों और संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया है कि इस हाथी को किसी झुंड में शामिल किया जाए या फिर इसे किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि भविष्य में जान माल का नुकसान होने से रोका जा सके।
गुस्से में हाथी ने उप मुखिया के घर में मचाया तांडव





हजारीबाग के दारु थाना क्षेत्र के दिगवार पंचायत में एक झुंड से बिछड़े हुए गुस्से में हाथी ने उप मुखिया प्रकाश कुशवाहा के घर में घुसकर भारी तबाही मचाई. लगभग 4 से 5 घंटे तक मकान में उत्पात मचाने वाले हाथी ने घर को काफी नुकसान पहुंचाया। घटना के समय घर में मौजूद परिजन किसी तरह जान बचाकर छत पर चढ़ गए। यह घटना चिंताजनक है। जंगली हाथियों का झुंड आबादी वाले इलाके में घुसकर घरों में नुकसान पहुंचा रहा है, यह लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। जंगलों के सिकुड़ते क्षेत्र और बढ़ती मानव गतिविधि के कारण हाथियों का रहने का स्थान कम हो रहा है। फलस्वरूप, वे भोजन और पानी की तलाश में गांवों में घुस आते हैं, जिससे संघर्ष और नुकसान होता है।
बड़कागांव में ट्रैक्टर जलाने की घटनाओं का उद्भेदन, पांच आरोपी गिरफ्तार।

बड़कागांव थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई ट्रैक्टर जलाने की घटनाओं के पीछे शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 13/14 मई 2024 की मध्य रात्रि ग्राम सांढ में 03 ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त किया गया था। इसी प्रकार 16/17 मई की मध्य रात्रि ग्राम कांडतरी में 03 ट्रैक्टर के इंजन जला दिए गए और 01 ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त किया गया।

23/24 मई की मध्य रात्रि ग्राम हरली में 01 ट्रैक्टर के इंजन को पूरी तरह जला दिया गया और 03 ट्रैक्टर को आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इन घटनाओं के तहत बड़कागांव थाना में कांड संख्या 122/24, 123/24, 134/24 दर्ज किए गए थे।

इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए बड़कागांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एस.आई.टी.) का गठन किया गया। एस.आई.टी. ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से तेजी से कार्रवाई करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और घटना का पूर्ण उद्भेदन किया।

बरामद सामग्रियों में 02 देशी कट्टा, 04 जिंदा गोलियां, 10 रंगदारी के हस्तलिखित पर्चे, 07 मोबाइल, 01 मोटरसाइकिल और आग लगाने में प्रयुक्त सामग्री (रस्सी, सुतली, माचिस, दस्ताने, फुल फेस मास्क) शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और विवरण इस प्रकार हैं:
गौतम कुमार उर्फ सिद्धार्थ, पिता जगु महतो, ग्राम हरली, थाना बड़कागांव, हजारीबाग।
अरूण कुमार उर्फ योगेन्द्र कुमार, पिता चेतलाल महतो, ग्राम हरली, थाना बड़कागांव।

अशोक कुमार, पिता चुरामन महतो, ग्राम हरली, थाना बड़कागांव, हजारीबाग।
सुनील कुमार, पिता बंशी महतो, ग्राम हरली, थाना बड़कागांव, हजारीबाग।
कुलदीप कुमार महतो, पिता सेवा महतो, ग्राम गोन्दलपुरा, थाना बड़कागांव, हजारीबाग।
गौतम कुमार उर्फ सिद्धार्थ के खिलाफ पूर्व में कटकमदाग थाना में हत्या का मामला दर्ज है और वह बाल सुधार गृह से फरार चल रहा था।

छापामारी दल में श्री कुलदीप कुमार, पु.नि. अनिल कुमार, पु.अ.नि. मुकेश कुमार सिंह, पु.अ.नि. इन्द्रजीत कुमार, पु.अ.नि. अभिषेक कुमार और थाना रिजर्व गार्ड एवं एस.आई.टी. टीम के सदस्य शामिल थे।
हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने पत्रकारों को दी शुभकामनाएं।

हज़ारीबाग्: 30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी है।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से आज समाज का हर वर्ग जागरूक,सजग और सूचनाओं से परितृप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1826 में आज ही के दिन उदन्त मार्तण्ड नाम से हिंदी का पहला समाचार पत्र छपा था।

इसी वजह से इस दिन को पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाते है। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने हिंदी भाषा के इस साप्ताहिक समाचार पत्र की शुरुआत की थी।
गर्म हवा ,लू का बढ़ा रहा तेजी से प्रकोप, बरतें सावधानियां - उपायुक्त

अनावश्यक घरों से निकलने पर करें परहेज, बच्चों व वृद्ध का रखें विशेष ख्याल

जिले में गर्म हवा/लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण छोटी-छोटी असावधनियों से जान-माल की क्षति की संभावना बनी रहती है। गर्मी के मौसम में संभावित लू के कारण आम जनजीवन पर इसका ज्यादा असर पड़ता है। इसको लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय ने जरूरी दिशा – निर्देश एवं आम जनों को क्या करें और क्या न करें को लेकर अपील जारी किया है।  

हीट वेब के प्रभाव को कम करने तथा रोक-थाम/सुरक्षा के लिए निम्नलिखित सावधानियाँ बरतें।

जहाँ तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

जितनी बार हो सकें पानी पीयें। सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।

जब भी बाहर धूप में जायें हल्के रंग के और ढीले-ढीले सूती कपड़े पहनें, धूप के चश्में का इस्तेमाल करें, गमछे या टोपी से अपने सिर को ढकें और हमेशा जूते या चप्पल पहनें।

अधिक तापमान में कठिन काम ना करें। जहाँ तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर के काम से बचें।

अगर आपका काम बाहर का है तो टोपी, गमछा या छाते का इस्तेमाल जरूर करें और गीले कपड़े को अपने चेहरे, सिर व गर्दन पर रखें।

हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले फल जैसे तरबूज, खीरा, नींबू, संतरा आदि का सेवन करें तथा ज्यादा प्रोटिन वाले भोजन का सेवन ना करें, जैसे- मांस वा मेवे, जो शारिरिक ताप को बढ़ाते हैं।

घर में बना पेय जल जैसे कि लस्सी, नमक चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवल करें।

बच्चों और पालतू जानवारों को पार्क किए हुए वाहनों में अकेला ना छोडें।

जानवरों को छांव में रखें और उन्हें खूब पानी पीने को दें।

अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करें। रात में खिड़कियाँ खुली रखें।

अगर आपकी तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करें।

लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।

ठंडे गीले कपड़े से शरीर पोछें या ठंडे पानी से नहलायें।

व्यक्ति को ओ0आर0एस0/नींबू पानी/नमक-चीनी का घोल पीने को दें, जो कि शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सकें।

यदि व्यक्ति पानी की उल्टियाँ करे या बेहोश हो, तो उसे कुछ भी खाने वा पीने को न दें।

लू लगे व्यक्ति की हालत में सुधार ना हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाएँ।