*कोटेदार नहीं दे रहे हैं राशन, कर रहे हैं घटतौली*
बलरामपुर- भारत सरकार के द्वारा खाद्द सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आनलाईन फिंगर मशीन हर एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर लगवा दिया गया है। जिससे कार्ड धारकों को पूरा राशन मुहैया कराई जा सके। लेकिन कुछ भ्रष्ट कोटेदारों ने चोरी करने का नया तरीका अपना लिए हैं। ताजा मामला विकासखंड पचपेड़वा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोती पुर सेमरी का है। जहां पर कोटेदार द्वारा बालू मिट्टी भरकर गरीब राशन कार्ड धारकों का अनूठा लगवाया जा रहा है। बाद में अपने हिसाब से घट तौली करके गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिन राशन लेने गये व्यक्ति ने अपने हक का पूरा राशन मांगा तो उसे कोटेदार ने ऊंची ऊंची आवाज में राशन कार्ड से नाम कटवा देने की धमकी दी। जिससे गांव में लोग काफी आक्रोश में हैं। आखिर ऐसे दबंग कोटेदार की मनमानी कब तक चलती रहेगी। इस विषय पर हमारे संवाददाता ने फोन कर सप्लाई इंस्पेक्टर रामवृक्ष यादव से बात करनी चाही तो कॉल कट कर दिया जाता है।
Jun 02 2024, 16:37