नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, 300 सीट से ज्यादा सीट जीत इंडिया गठबंधन की बनने जा रही सरकार
पटना – लोकसभा चुनाव अब अंतिम चरण मे है। 1 जून को अंतिम सातवें चरण का मतदान होना है। वहीं 4 जून को मतो की गिनती होगी। उससे पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो ओर से केन्द्र मे अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे है। सत्ताधारी एनडीए जहां 400 सीट के पार का दावा कर रही है। वहीं विपक्ष 300 से ज्यादा सीट जीतकर केन्द्र में सरकार बनाने का दावा कर रही है।
इसी कड़ी में बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है और 300 सीट से ज्यादा हम लोग जीत रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री की तीन महबूबा उनको सत्ता में आने से रोक रही है। वह तीन महबूबा है महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी। इन तीनों से प्रधानमंत्री को प्रेम है और यही तीनों महबूबा मुझको सत्ता में आने से रोक चुकी है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन से हमने कहा है कि 4 जून के बाद से चाचा हमारे निर्णय लेंगे। उस दिन से वह चुनाव प्रचार करने नहीं जा रहे हैं और सरकार का काम राज्यपाल देख रहे हैं। अधिकारियों को बुलाकर समीक्षा कर रहे हैं निर्देश जारी कर रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि जदयू अपनी सीटों पर लगी हुई है और भाजपा अपनी सीटों पर लगी हुई है। यह अंतर दिख रहा है कि 4 जून के बाद बड़ा फैसला होगा।
प्रधानमंत्री के कन्याकुमारी में ध्यान लगाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जो ध्यान लगाए लेकिन मीडिया और कैमरा को दूर रखें। जिससे बाधा नहीं उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने और शूटिंग करने जा रहे हैं।
पटना से मनीष प्रसाद
May 30 2024, 17:59