हनुमान मंदिर तथा रास्ते व प्राचीन कुआ की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोके जाने की मांग
बलरामपुर। नगर के मुख्य बाज़ार के पास पुराने चौक मार्ग पर स्टार इलेक्ट्रॉनिक्स के बगल पन्नालाल मार्केट के पास स्थित हनुमान मंदिर तथा रास्ते व प्राचीन कुआ की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोके जाने की लिखित शिकायत सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष तथा जिला अध्यक्ष द्वारा उप जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर किया गया है। सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल तथा जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार मिश्रा द्वारा 28 मई को उप जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र देकर मांग किया गया है कि बलरामपुर नगर के अंतर्गत स्टार इलेक्ट्रॉनिक के बगल गली में पन्नालाल मार्केट और जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण रोककर सामाजिक एवं धार्मिक उत्पात रोकने की मांग की गई है।
पत्र में आरोप लगाया गया है कि पन्नालाल मार्केट में एक भूमि है जिसको कथित तौर पर शाबान अली पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद बलरामपुर ने किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदा है , जिसमें एक सार्वजनिक रास्ता है रास्ते के बगल कुआं व मंदिर स्थापित है, मंदिर वर्तमान में अपनी स्थिति में खड़ा हुआ है यद्यपि कुआं गायब है, ऐसा लगता है कि ईंट एवं अन्य मलबा से कुएं की पटाई की जा रही है । अभी कुएं को खोला जा सकता है। उप जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की गई है कि विवादित स्थान की जांच कराकर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाए।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कि वहां पर प्राचीन मंदिर व कुंआ स्थित है। जांच टीम गठित की गई है शिकायत की जांच कराई जा रही है, जांच में यदि अतिक्रमण पाया गया तो दोषी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अवैध अतिक्रमण तथा माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। घटना की जानकारी होने पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने भी इसका विरोध करते हुए मंदिर से कब्जा व अतिक्रमण हटाने की मांग की।
May 30 2024, 15:40