/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz हनुमान मंदिर तथा रास्ते व प्राचीन कुआ की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोके जाने की मांग Balrampur
हनुमान मंदिर तथा रास्ते व प्राचीन कुआ की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोके जाने की मांग




बलरामपुर। नगर के मुख्य बाज़ार के पास पुराने चौक मार्ग पर स्टार इलेक्ट्रॉनिक्स के बगल पन्नालाल मार्केट के पास स्थित हनुमान मंदिर तथा रास्ते व प्राचीन कुआ की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोके जाने की लिखित शिकायत सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष तथा जिला अध्यक्ष द्वारा उप जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर किया गया है। सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल तथा जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार मिश्रा द्वारा 28 मई को उप जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र देकर मांग किया गया है कि बलरामपुर नगर के अंतर्गत स्टार इलेक्ट्रॉनिक के बगल गली में पन्नालाल मार्केट और जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण रोककर सामाजिक एवं धार्मिक उत्पात रोकने की मांग की गई है। 




पत्र में आरोप लगाया गया है कि पन्नालाल मार्केट में एक भूमि है जिसको कथित तौर पर शाबान अली पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद बलरामपुर ने किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदा है , जिसमें एक सार्वजनिक रास्ता है रास्ते के बगल कुआं व मंदिर स्थापित है, मंदिर वर्तमान में अपनी स्थिति में खड़ा हुआ है यद्यपि कुआं गायब है, ऐसा लगता है कि ईंट एवं अन्य मलबा से कुएं की पटाई की जा रही है । अभी कुएं को खोला जा सकता है। उप जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की गई है कि विवादित स्थान की जांच कराकर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाए।




नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कि वहां पर प्राचीन मंदिर व कुंआ स्थित है। जांच टीम गठित की गई है शिकायत की जांच कराई जा रही है, जांच में यदि अतिक्रमण पाया गया तो दोषी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अवैध अतिक्रमण तथा माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। घटना की जानकारी होने पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने भी इसका विरोध करते हुए मंदिर से कब्जा व अतिक्रमण हटाने की मांग की।

जनपद मुख्यालय से मात्र कुछ ही दूरी पर अवस्थित है एयरपोर्ट, बलरामपुरवासियों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

बलरामपुर।जनपद के लिए सामरिक एवं विकास की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जमीन खरीद का काम लगभग पूरा होे चुका है। जिलाधिकारी अरविन्द सिंह लोकसभा चुनाव की व्यवस्तताओं के बीच भी एयरपोर्ट के लिए जमीन खरीद की लगातार समीक्षा करते रहे और एसडीएम सदर को बैनामा कराने के लिए विशेष रूप से लगा रखा था जिसके परिणाम स्वरूप जमीन खरीद का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि 388 कृषकों के सापेक्ष 357 किसानों से अब तक भूमि का बैनामा कराया जा चुका है। क्रय की जाने वाली जमीन 40.05 हेक्टेयर के सापेक्ष अब मात्र 3.95 हेक्टेयर जमीन खरीद का काम शेष बचा है तथा खरीदी गई जमीन के लिए 357 कृषकों को 43 करोड़ रूपए का भुगतान कृषकों के बैंक खातों में किया जा चुका है।

बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा उच्च स्तर पर अथक प्रयास के बाद बैनामे के लिए 47 करोड़ 62 लाख 66 हजार 118 रूपए का धनावंटन शासन से प्राप्त हुआ था। बजट मिलते ही जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने अधिकारियों संग ग्राम बगाही एवं एलहवा में पहंुचकर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए चिन्हित एक-एक गाटे का निरीक्षण कर जानकारी ली थी तथा नवरात्रि केे पहले दिन 11 कृषकों से बैनामा कराकर जमीन खरीद का शुभारम्भ किया गया था जिसे तेजी से आगे बढ़ाते हुए बैनामे का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो गया है।

ज्ञातव्य है कि एयरपोर्ट के विस्तरीकरण के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान)के तहत प्रदेश के पांच जनपदों में अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट और श्रावस्ती को इस योजना से जोड़ते हुए सस्ती उड़ान सेवाएं शुरू की गई है। यह सभी उड़ान लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से कनेक्ट की गई हैं। उड्डयन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त सामन्जस्य से श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार जनपद बलरामपुर में किये जाने का निर्णय हुआ था जिसके क्रम में श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जनवरी माह में कुल 267 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई थी जिसमें से 40.5 हेक्टेयर का क्षेत्र जनपद बलरामपुर में पड़ रहा है।

बताते चलें कि श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट जनपद श्रावस्ती के मुख्यालय भिन्गा के सापेक्ष बलरामपुर के कलेक्ट्रेट एवं जनपद मुख्यालय से मात्र कुछ ही दूरी पर अवस्थित है।

जिसका सर्वाधिक लाभ जनपद बलरामपुर के लोगों को मिलने वाला है। एयरपोर्ट चालू हो जाने से जहां एक ओर बौद्ध तपोस्थली आने वाले पर्यटकों व अनुयायियों को हवाई सेवा मिलेगी वहीं प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा। श्रावस्ती एयरपोर्ट का बलरामपुर में विस्तार होने से जनपद में धार्मिक पर्यटन को वृहद स्तर पर बढ़ावा मिलेगा तथा होटल इत्यादि निर्माण के साथ विकास के नये द्वार भी खुलेगें।

पूरे प्रदेश में 5 जून से 11 जून तक विभिन्न कार्यक्रम करेंगे: भिखारी प्रजापति

बलरामपुर । गोरक्ष पीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ के 53 वे जन्मोत्स पर विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति द्वारा पूरे प्रदेश में 5 जून से 11 जून तक विभिन्न कार्यक्रम करेंगे |

बलरामपुर विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने बताया कि पीठाधीश्वर पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ के 53 में जन्मोत्सव पर बलरामपुर जिले में 5 जून से 11 जून तक दीपोत्सव केसरिया तिलक आरती गौव सेवा वृक्षारोपण साधु संतों का सम्मान एवं दिन दुखियों की मदत तथा सह भोज 10 जून को रक्तदान 11 जून को हनुमान चालीसा किया जाएगा ।

जिसमें खुश हिंदू महासंघ के सभी पदाधिकारी वाह सदस्य उपस्थित रहेंगे साथही नगर के वरिष्ठ नागरिक महिलाएं वह बच्चे भी शामिल रहेंगे |चौधरी विजय सिंह पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी बाबू सुंदर सिंह वीरेंद्र पाठक रामकिशन सुनीता तिवारी रीना श्रीवास्तव अभिषेक सिंह सोनू राजपूत जगदंबा दिवेदी नान बाबू चौरसिया जय सिंह आनंद कुमारी मीणा किन्नर उपस्थित रहे सभी उक्त कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष मीडिया गंगा शर्मा कोशिश के संरक्षण में होगा।

कोटेदार के धमकाने से कार्ड धारक की मौत

बलरामपुर आपको बताते चले की भारत सरकार के द्वारा खाद्द सुरक्षा अधिनियम के के अन्तर्गत आनलाईन फिंगर मशीन हर एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर लगवा दिया गया है जिससे कार्ड धारकों को पूरा राशन मुहैया कराई जा सके लेकिन कुछ भ्रष्ट कोटेदारों ने चोरी करने का नया तरीका अपना लिए हैं ताजा मामला विकासखंड पचपेड़वा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसहानिया घोपला पुर का है।

 जहां पर कोटेदार द्वारा बालू मिट्टी भरकर गरीब राशन कार्ड धारको का अनूठा फिंगर लगवयॎा जा रहा है वा बाद में अपने हिसाब से घट तौली करके गरीबों के हक पर डाला जा रहा है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिन राशन लेने गये व्यक्ति ने अपने हक का पूरा राशन मांगा तो उसे कोटेदार ने ऊची आवाज मे धमका लिया जिससे व्यक्ति कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर ही मौत हो गयी जिससे गांव में सन्नाटा पसर गया आखिर ऐसे दबंग कोटेदार की मनमानी कब तक चलती रहेगी ।

इस विषय पर हमारे संवाददाता ने फोन कर सप्लाई इंस्पेक्टर से बात नहीं हो सकी लाश के पास मौजूद लोगों ने गवाही देने से इनकार किया है।

मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभा 14 - 14 टेबल पर होगी गणना , 03- 03 टेबल रहेगी रिजर्व : डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी

बलरामपुर । डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढ़ग से सम्पन्न कराए जाने हेतु 04 जून को मतगणना की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है।इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह के अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर पर संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी गिरीश पाठक , जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार उपस्थित रहें।

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की मंडी समिति में लोकसभा सीट श्रावस्ती की 03 विधान सभावार बलरामपुर , तुलसीपुर , गैंसड़ी तथा लोकसभा सीट गोंडा की विधानसभा उतरौला तथा गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव के मतों की गणना दिनांक 04 जून को होगी। मतगणना हेतु समस्त तैयारिया युद्धस्तर पर जारी है।

मतगणना स्थल पर विधान सभावार 14 - 14 टेबल लगाई जाएगी , जिन पर मतो की गणना होगी । इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा 03 - 03 रिजर्व टेबल , 01 - 01 रिटर्निंग ऑफिसर / सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल होगी।

उन्होंने बताया की मतगणना कार्य को निष्पक्ष , पारदर्शी , सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु 420 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई हैं । मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न करा दिया गया है । द्वितीय रेंडमाइजेशन मतगणना के एक दिन पहले प्रेक्षक की मौजूदगी में होगा । प्रत्येक गणना टेबल पर एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक , मतगणना सहायक , मतगणना माइक्रो आब्जर्वर , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगेंगे।मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण कल दिनांक 29 मई 2024 तथा द्वितीय प्रशिक्षण 01 जून को कराया जाएगा।

वृंदावन मथुरा के इस्कॉन मंदिर से सनातन धर्म के प्रचार के लिए निकाला रथ

तुलसीपुर बलरामपुर मथुरा जिले के वृंदावन इस्कॉन मंदिर से रथ यात्रा निकालकर सनातन धर्म प्रचार के लिए अयोध्या धाम होते हुए बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील में नगर बाजार में प्रचार करते हुए यात्रा शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तक जाएगी।

उसके बाद आगे का भ्रमण करेगी रथ में बैठे प्रचारक ने बताया कि आज समाज के हर व्यक्ति के पास मोबाइल है किंतु हर घर में गीता नहीं है अगर गीता का उपदेश पड़ेंगे तभी सनातन धर्म का पालन हो सकेगा उन्हें बताया यह जी स्वामी जी की तस्वीर है यह अमेरिका में जाकर भी सनातन धर्म का प्रचार करते रहे और कई देशों में उन्होंने जाकर सनातन धर्म का प्रचार किया।

जिससे आज कई देशों के अलग-अलग मूल के लोग वृंदावन अयोध्या सहित तमाम मंदिरों में आकर हरे रामा हरे कृष्णा राम राम सीता राम करते हुए अपना जीवन समर्पित कर चुके हैं प्रचारक में आगे कहा कि हम आपसे कुछ मांगने नहीं कुछ देने आए हैं हम चाहते हैं कि सभी सनातनियों के घर गीता रामायण जैसी पुस्तक अवश्य रहे जिससे अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डाला जा सके जिससे अच्छे समाज का निर्माण हो सकेगा |

हत्या की घटना का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार

तुलसीपुर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में थाना तुलसीपुर द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 135/2024 धारा 302 के अंतर्गत अभियुक्त गब्बर उर्फ दयाराम यादव पुत्र गंगाराम उम्र 23 वर्ष खिरिया मनकौरा थाना तुलसीपुर को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया और घटना में प्रयुक्त एक अदत ब्लेड बॉक्सर भी बरामद हुआ |

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार ने बताया कि अभियुक्त गब्बर उर्फ दयाराम यादव 23 वर्ष पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम खिरिया मनकौरा थाना तुलसीपुर के साथ मृतिका इंद्रावती की शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी पति-पत्नी के बीच आपस में मनमुटाव रहता था जिस कारण मृतका का इंद्रावती अपने पिता के साथ अपने मायके सोनपुर धुतकहव! आ गई 26.5.24 को शाम लगभग 7 बजे अपनी मां व छोटी बहन के साथ दवा लेने नारायणपुर जा रही थी कि रास्ते में उसका पति गब्बर का फोन आया तुम वापस चली जाओ तुम्हें मोबाइल दिला दूंगा तथा दवा करा दूंगा मृतिका इंद्रावती अपने बहन का हाथ झटक कर आगे चली गई उसकी मां और बहन पीछे छूट गई इसकी सूचना अपने पति को दी तो काफी तलाश किए जाने के बाद भी नहीं मिली 27 मई गांव से कुछ दूर कब्रिस्तान के पास शव मिला जिसमें उसके पति गब्बर उर्फ दयाराम तथा उनके दो भाई दो भाइयों के विरुद्ध उसके पिता ने अभियोग पंजीकृत कराया साक्ष्य मिलने पर घटना की पुष्टि हुई जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया |

दिनांक 28 मई को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में योगेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के अनुपालन में राघवेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकार तुलसीपुर के निकट पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उप निरीक्षक श्रवण चंद्र थाना प्रभारी तुलसीपुर मैं हमारा उप निरीक्षक आदित्य कुमार निरीक्षक शालिनी सिंह कांस्टेबल अर्जुन कुमार द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 135 /20 24 के अंतर्गत अभियुक्त को जेल भेज दिया गया |

बाढ़ एवं अग्निकाण्ड बचाव में मददगार साबित होगें नवनिर्मित गूले एवं भरे हुए तालाब:जिलाधिकारी

बलरामपुर । जिलाधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा चुनावी व्यस्तताओं के बीच बेजुबान जानवरों एवं पक्षियों को भीषण गर्मी से बचाने एवं पीने का पानी मुहैया कराने के लिए शुरू की गई अनूठी मुहिम परवान चढ़ रही है। सोमवार को डीएम अरविन्द सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीडीओ, डीपीआरओ, डीसी मनरेगा, राजस्व एवं खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद सभी सम्बन्धित विभाग युद्धस्तर पर कार्य कराना शुरू कर दें।

गूल बनाकर तालाबों को भरने की समीक्षा में डीसी मनरेगा ने बताया कि जनपद में अब तक 373 गूले खुदवाये जा चुके है तथा 639 तालाबों को पानी से लबालब भरवा दिया गया है, वहीं नलकूप विभाग द्वारा अब तक 120 तालाबों को भरवाने का काम किया गया हैं। इस प्रकार अब तक 934 तालाबों को पानी से भरवाने का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता के कारण नई आईडी बनाने में कठिनाई है, इसलिए काम धीमी गति से हो रहा है। मतगणना का कार्य पूरा होते ही मनरेगा योजनान्तर्गत आईडी बनाकर युद्धस्तर पर काम शुरू करा दिया जाएगा।

संचालित नहरों का पानी व्यर्थ न जाये इसके लिए हर्रैया, तुलसीपुर, पचपेड़वा क्षेत्र की नहरों के पानी से तालाबों को भरवाया जा रहा है। उतरौला क्षेत्र के लिए भी नहर संचालित हो गई है जिससे तालाबों को भरवाने का काम शुरू कर दिया गया है तथा मनरेगा योजना के माध्यम से गूले खुदवाने का काम तेजी से चल रहा है। जिलाधिकारी श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि चूंकि वर्तमान में ज्यादातर खेत खाली हैं और फसलों की सिंचाई का कार्य नहीं हो रहा जिससे संचालित नहरों का पानी व्यर्थ चला जा रहा है। इसलिए नहरों के पानी का सदुपयोग करते हुए गूलों को भरा जाए जिससे भूगर्भ जलस्तर में वृद्धि के साथ ही पशु-पक्षियों को पीने का पानी एवं अग्नि काण्ड से बचाव में मदद मिलेगी।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि भयंकर गर्मी में गूल बनने से जलस्तर ऊपर होगा, पशु पक्षियों को पीने का पानी मुहैया होगा तथा आग की विभीषिका से भी बचाव के साथ ही बाढ़ बचाव में बेहद कारगर साबित होगा।बाढ़ के दौरान नहरों के माध्यम से बाढ़ के पानी को गूलों के माध्यम से सिंचाई के काम में प्रयोग किया जाएगा साथ ही तालाबों को भी भरा जाएगा जिससे तथा बाढ़ का पानी आबादी क्षेत्र को कम से कम प्रभावित करेगा तथा फसल क्षति नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 37वीं पुण्यतिथि मनाई गई

बलरामपुर । आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की 37वीं पुण्यतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलरामपुर शाखा के तहसील सभागार परिसर में मनाई गई जिसमें बलरामपुर जिले के पत्रकार भारी संख्या में उपस्थित रहे|

पत्रकारों को संबोधित करते हुए बलरामपुर जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल जी ने ग्रामीण पत्रकारों की उपेक्षा और समस्याओं को नजदीक से अपनी आंखों से देखा तो उन्हें विचार आया की इन उपेक्षित पत्रकारों को उनका हक दिलाने के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का गठन किया और वह जब तक जीवित रहे तब तक

इन पत्रकारों की लड़ाई लड़ते रहे ऐसे पुरोधा की 37वीं पुण्यतिथि पर हम उन्हें नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

इसी क्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तहसील तुलसीपुर के अध्यक्ष जय सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज की जो हालात है उसे पत्रकार दूर करने में सहयोग कर सकते हैं यदि वह सही समस्याओं को आईने की तरह पेश करें तो सरकार उन्हें सही कर सकती है तमाम ऐसी चीज हैं जो सरकार की निगाह में नहीं आ पाती किंतु पत्रकार उन्हें आईना दिखाने का काम करते हैं दुनिया में चौथे स्तंभ ने मैं कई बार विचार क्रांति के जरिए बदलाव किया है आज इस वक्त में ऐसी ही आवश्यकता है की फिर एक बार पत्रकार बदलाव की लड़ाई लड़े और सच्चाई पेश करें श्री सिंह ने पत्रकारों से अपील किया कि वह संगठित रहें और संगठन को मजबूत करें कोशिश करें कि हर मीटिंग बैठक में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं अपने सीनियर से रखें जिससे उनका निराकरण हो सके अंत में उन्होंने आदरणीय बाबू बालेश्वर लाल जी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।

उक्त बैठक में प्रशांत शुक्ला प्रमोद मिश्रा नान बाबू चौहान असलम खान संतोष दुबे रंजीत यादव अरविंद मौर्य कन्हैयालाल मौर्या संतोष मिश्रा केपी गुप्ता विजयपाल दिनेश चौधरी तुलसीपुर से जय सिंह सोनू जायसवाल मुकेश अमित श्रीवास्तव रामराज विमल नंदलाल जायसवाल अनिल शर्मा श्यामू सिंह सहित अन्य पत्रकार गांव उपस्थित रहे।

मतदान कार्मिकों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने वाली सभी अम्माओं एवं रसोइयों को उनकी सेवा भाव के लिए हृदय से आभार: जिला निर्वाचन अधिकारी

बलरामपुर। लोकसभा संसदीय सीट श्रावस्ती की मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह , प्रेक्षक श्री किशोर कुमार द्वारा मतदान अभिलेख एवं प्रपत्रों की विस्तृत जांच चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की मौजूदगी में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक द्वारा 3 घंटे तक रेंडम रूप से लोकसभा संसदीय सीट श्रावस्ती के 05 विधानसभाओं के मतदान बूथ के मतदान अभिलेख एवं प्रपत्र की जांच की गई। सभी प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप मिले। इस दौरान उपस्थित प्रत्याशियों के सभी जिज्ञासाओं एवं सवालों का विस्तृत जवाब जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया। सभी प्रत्याशी प्रसन्नचित्र एवं संतुष्ट रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीसिंह जो कि संसदीय सीट श्रावस्ती के लिए रिटर्निग आॅफिसर भी हैं उन्होंने सभी प्रत्याशियों को मतदान के दौरान उनके सहयोग एवं सकारात्मक रुख के लिए धन्यवाद दिया । सभी प्रत्याशियों ने भी जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष , स्वतंत्र , पारदर्शी रूप से मतदान संपन्न कराए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक द्वारा प्रत्याशियों की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण रूप से मतदान अभिलेखों को सील कराया गया । इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम, एवं मतगणना स्थल के चप्पे चप्पे का निरीक्षण किया एवं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं मतगणना की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीमित संसाधन एवं भीषण गर्मी में निष्पक्ष , पारदर्शी , स्वतंत्र , सुचिता पूर्ण मतदान संपन्न कराए जाने पर सभी मतदान कार्मिकों को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। उन्होंने विशेष कर रूप से मतदान कार्मिकों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने वाली सभी अम्माओं एवं रसोइयों को उनकी सेवा भाव के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी , लोकसभा संसदीय सीट श्रावस्ती के सभी 05 विधानसभा के एसडीम / एआरओ , चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।