सरयू बनाम ढुलू मामला : धनबाद उपायुक्त के पास पहुंचा संयुक्त सचिव का पत्र ;जाँच करते हुए यथाशीघ्र कार्रवाई के दिए निर्देश
धनबाद: 25 अप्रैल को सरयू राय ने झारखंड के राज्यपाल को पत्र लिख की शिकायत
जमीनों पर जबरदस्ती कब्ज़ा करने का सरयू ने ढुलू पर लगाया आरोप
संयुक्त सचिव अर्चना मेहता ने धनबाद उपायुक्त को मामले में यथाशीघ्र जांच कर कार्रवाई के दिये निर्देश।
विधायक सरयू राय और बाघमारा विधायक सह धनबाद भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के बीच आरोप प्रत्यारोप के बाद मामला लिखित रूप में शिकायत तक जा पहुंची है। बता दें कि सरयू राय लगातार ढुलू महतो पर हमलावर रहें हैं टिकट मिलने से लेकर अबतक वो ढुलू महतो पर कई आरोप लगा चुके हैं जबकि खुले मंच से भी उनकी छवि को लेकर कई बात रख चुके हैं।
25 अप्रैल को सरयू राय ने झारखंड के राज्यपाल को पत्र लिख की शिकायत । वहीं सरयू राय ने झारखंड के राज्यपाल को पत्र के माध्यम से ढुलू के ख़िलाफ 25 अप्रैल को शिकायत की थी जिसमें उन्होंने बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्हें यह ज्ञात हुआ कि उक्त क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ढुलू महतो द्वारा वहाँ के लोगों पर दबंगई एवं अत्याचार कर परेशान किया जा रहा है।जमीनों पर जबरदस्ती कब्ज़ा करने का सरयू ने ढुलू पर लगाया आरोप है।
पत्र में राज्यपाल को बताया कि ढुलू महतो महतो द्वारा जबरन वहाँ के लोगों की निजी जमीन, रैयती एवं सरकारी ज़मीनों पर भी कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद भी सरकार एवं पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।
संयुक्त सचिव अर्चना मेहता ने धनबाद उपायुक्त को मामले में यथाशीघ्र जांच कर कार्रवाई के दिये निर्देश।
इसी पत्र के आलोक में झारखण्ड के राज्यपाल सचिवालय से संयुक्त सचिव अर्चना मेहता द्वारा धनबाद के उपायुक्त के नाम पत्र निर्गत करते हुए अनुरोध किया गया है कि मामले की सम्पूर्ण जाँच करते हुए यथाशीघ्र विधिसम्मत कार्रवाई करने की कृपा की जाय।
May 30 2024, 10:32