कोटेदार के धमकाने से कार्ड धारक की मौत
बलरामपुर आपको बताते चले की भारत सरकार के द्वारा खाद्द सुरक्षा अधिनियम के के अन्तर्गत आनलाईन फिंगर मशीन हर एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर लगवा दिया गया है जिससे कार्ड धारकों को पूरा राशन मुहैया कराई जा सके लेकिन कुछ भ्रष्ट कोटेदारों ने चोरी करने का नया तरीका अपना लिए हैं ताजा मामला विकासखंड पचपेड़वा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसहानिया घोपला पुर का है।
जहां पर कोटेदार द्वारा बालू मिट्टी भरकर गरीब राशन कार्ड धारको का अनूठा फिंगर लगवयॎा जा रहा है वा बाद में अपने हिसाब से घट तौली करके गरीबों के हक पर डाला जा रहा है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिन राशन लेने गये व्यक्ति ने अपने हक का पूरा राशन मांगा तो उसे कोटेदार ने ऊची आवाज मे धमका लिया जिससे व्यक्ति कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर ही मौत हो गयी जिससे गांव में सन्नाटा पसर गया आखिर ऐसे दबंग कोटेदार की मनमानी कब तक चलती रहेगी ।
इस विषय पर हमारे संवाददाता ने फोन कर सप्लाई इंस्पेक्टर से बात नहीं हो सकी लाश के पास मौजूद लोगों ने गवाही देने से इनकार किया है।




May 29 2024, 15:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.6k