पुष्पा फिल्म के इस एक्टर को हुई गंभीर बीमारी, अभिनेता ने खुद किया ये बड़ा खुलासा
‘पुष्पा’ फेम एक्टर हाल ही में केरल के कोठामंगलम में एक इवेंट में हिस्सा लिया है. इस इवेंट में एक्टर फहद फासिल ने एक बड़ा खुलासा किया है. फहद फासिल ने बताया कि 41 साल की उम्र में पता चला है कि उन्हें ADHD (अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) है. इसके साथ ही फहद फासिल ने डॉक्टर के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे में भी खुलकर बात किया है.
फहद ने अपने इस डिसॉर्डर के पता चलने के बाद डॉक्टर से पूछा था कि क्या ADHD का इलाज आसान है? उन्होंने कहा, ”मैंने पूछा कि क्या 41 साल की उम्र में इसका इलाज होने पर इसे ठीक किया जा सकता है. मुझे ADHD है.” इस पर डॉक्टर ने मुझसे कहा, ”अगर कम उम्र में इसका इलाज हो जाए तो इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है.
बता दें कि ADHD एक न्यूरोडेवलपमेंटल डिसॉर्डर है, जो मस्तिष्क की ध्यान, व्यवहार और आवेग (इमोशंस) कंट्रोल करने की ताकत को प्रभावित करता है. यह बच्चों में आम है, लेकिन यह वयस्कों को भी प्रभावित कर सकता है. बच्चों में यह होना आम बात है, लेकिन बड़ों में इसका होना खतरनाक साबित हो सकता है और एक्टर फहद फासिल इससे ग्रसित हैं.
बता दें कि हाल ही में डायरेक्टर जीतू माधवन की फिल्म ‘आवेशम’ में फहद फासिल दिखाई दिए थे. यह फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई थी, जिसनें ग्रॉस वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की. हाल ही में फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई, जिसे शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. हाल ही में फहद फासिल अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा: द रूल’ में नजर आएंगे, जो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
May 29 2024, 13:51