चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद कन्याकुमारी जाएंगे पीएम मोदी, जानें क्या है विशेष प्लान
#pm_narendra_modi_meditation_kanyakumari
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल दिन रात मेहनत कर रहे हैं। सभी पार्टियों के दिग्गजों ने पार्टी और अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इन्हीं दिग्गजों में एक नाम प्रधानमंत्री मोदी का है। पीएम मोदी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक हैं। जो चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले से ही अल्ग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। निःसंदेह ये काफी थका देने वाला है। ऐसे में चुनाव प्रचार का शोर थमते ही पीएम मोदी साधना में लीन होंगे। पीएम मोदी कन्याकुमारी में विवेकानंद मेमोरियल पर ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से एक जून की शाम तक ध्यान करेंगे। प्रधानमंत्री ने 2019 के चुनाव अभियान के बाद केदारनाथ गुफा में इसी तरह का ध्यान लगाया था।
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार अभियान के आखिरी दिन यानी 30 मई को प्रधानमंत्री की व्यस्त दिनचर्या है। इस दिन पीएम मोदी का पंजाब में जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। इसके बाद वो तमिलनाडु के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र तमिलनाडु के कन्याकुमारी की आध्यात्मिक यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां 1 जून तक ठहरेंगे।भाजपा नेताओं ने मंगलवार को बताया कि वह 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे।
पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि अपने आध्यात्मिक प्रवास के लिए कन्याकुमारी में स्थान चुनने का पीएम मोदी का फैसला देश के लिए विवेकानंद के दृष्टिकोण को साकार करने की उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। देश में आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है। चुनाव के लिए प्रचार अभियान चुनाव से दो दिन पहले समाप्त हो जाता है। नतीजे चार जून को आएंगे। उन्होंने बताया कि जिस चट्टान पर प्रधानमंत्री ध्यान करेंगे, उसका विवेकानंद के जीवन पर बड़ा प्रभाव था और यह भिक्षु के जीवन में गौतम बुद्ध के लिए सारनाथ के समान ही महत्व रखता है। पूरे देश में घूमने के बाद विवेकानन्द यहीं पहुंचे थे और तीन दिनों तक ध्यान किया था। उन्होंने यहां विकसित भारत का सपना देखा था।
कन्याकुमारी वह स्थान है जहां स्वामी विवेकानन्द को भारत माता के दर्शन हुए थे। इस शिला का स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ा। लोगों का मानना है कि जैसे सारनाथ गौतम बुद्ध के जीवन में विशेष स्थान रखता है, यह चट्टान स्वामी विवेकानन्द के जीवन में भी वैसा ही स्थान रखती है। देश भर में घूमने के बाद वे यहीं पहुंचे और तपस्या करेंगे और विकसित भारत का सपना देखेंगे।उसी स्थान पर ध्यान करना स्वामी जी के विकसित भारत के दृष्टिकोण को जीवन में लाने के लिए पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इससे पहले 2019 के चुनाव के अंतिम चरण से पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ और 2014 में शिवाजी के प्रतापगढ़ का दौरा किया था।पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रचार खत्म होने के बाद केदरानाथ पहुंचे थे। तब पीएम मोदी ने वहां पर ध्यान किया था। उन्होंने तब केदारनाथ की रुद्र गुफा में ध्यान किया था।
May 28 2024, 19:41