राफा कैंप में इजराइली हमले की चौतरफा निंदा के बीच इजरायली पीएम का बयान, बताया 'दुखद दुर्घटना'
#israeli_pm_benjamin_netanyahu_big_statement
इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से गाजा में तबाही मची हुई है। इजराइली सेना लगातार गाजा और राफा शहर के साथ ही अब शरणार्थी शिविरों को भी निशाना बना रही है। बीते रविवार को हमास ने तेल अवीव पर मिसाइलें दागीं वहीं जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने भी हमला किया। इजराइली के लगातार हो रहे हमले से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इन हमलों में तमाम बेगुनाह लोगों की जान जा रही है जिस पर दुनिया के कई देशों ने चिंता जाहिर की है।हमले के बाद हो रही अंतरराष्ट्रीय निंदा के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे 'दुखद दुर्घटना' बताया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली संसद में बोलते हुए नेतन्याहू जोर देकर कहा कि इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने संघर्ष में शामिल नहीं होने वालों को नुकसान न पहुंचाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।नेतन्याहू ने कहा, 'राफा में हमने लगभग दस लाख गैर-लड़ाकू निवासियों को पहले ही निकाल लिया है और गैर-लड़ाकों को नुकसान न पहुंचाने के हमारे भरसक प्रयास के बावजूद, दुर्भाग्य से कुछ दुखद गलत हो गया।' हम घटना की जांच कर रहे हैं और निष्कर्ष पर पहुंचेंगे क्योंकि यह हमारी नीति है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इस्राइली सेना के राफा शहर में किए हमले की कड़ी निंदा की है। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने लिखा 'मैं इस्राइल की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें कई बेगुनाह आम नागरिक मारे गए, जो सिर्फ युद्ध के हालात में शरण लिए हुए थे। गाजा में अब कोई जगह सुरक्षित नहीं है और अब ये आतंक बंद होना चाहिए।'
हाल ही में इजराइल के राफा पर किए गए हमले में 45 लोगों की मौत हुई है और 200 अन्य घायल हुए हैं। हमास के तेल अवीव पर मिसाइल हमला करने के कुछ घंटों बाद इजरायल ने यह हमला किया था।
May 28 2024, 18:47