ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 37वीं पुण्यतिथि मनाई गई
बलरामपुर । आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की 37वीं पुण्यतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलरामपुर शाखा के तहसील सभागार परिसर में मनाई गई जिसमें बलरामपुर जिले के पत्रकार भारी संख्या में उपस्थित रहे|
पत्रकारों को संबोधित करते हुए बलरामपुर जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल जी ने ग्रामीण पत्रकारों की उपेक्षा और समस्याओं को नजदीक से अपनी आंखों से देखा तो उन्हें विचार आया की इन उपेक्षित पत्रकारों को उनका हक दिलाने के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का गठन किया और वह जब तक जीवित रहे तब तक
इन पत्रकारों की लड़ाई लड़ते रहे ऐसे पुरोधा की 37वीं पुण्यतिथि पर हम उन्हें नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इसी क्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तहसील तुलसीपुर के अध्यक्ष जय सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज की जो हालात है उसे पत्रकार दूर करने में सहयोग कर सकते हैं यदि वह सही समस्याओं को आईने की तरह पेश करें तो सरकार उन्हें सही कर सकती है तमाम ऐसी चीज हैं जो सरकार की निगाह में नहीं आ पाती किंतु पत्रकार उन्हें आईना दिखाने का काम करते हैं दुनिया में चौथे स्तंभ ने मैं कई बार विचार क्रांति के जरिए बदलाव किया है आज इस वक्त में ऐसी ही आवश्यकता है की फिर एक बार पत्रकार बदलाव की लड़ाई लड़े और सच्चाई पेश करें श्री सिंह ने पत्रकारों से अपील किया कि वह संगठित रहें और संगठन को मजबूत करें कोशिश करें कि हर मीटिंग बैठक में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं अपने सीनियर से रखें जिससे उनका निराकरण हो सके अंत में उन्होंने आदरणीय बाबू बालेश्वर लाल जी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।
उक्त बैठक में प्रशांत शुक्ला प्रमोद मिश्रा नान बाबू चौहान असलम खान संतोष दुबे रंजीत यादव अरविंद मौर्य कन्हैयालाल मौर्या संतोष मिश्रा केपी गुप्ता विजयपाल दिनेश चौधरी तुलसीपुर से जय सिंह सोनू जायसवाल मुकेश अमित श्रीवास्तव रामराज विमल नंदलाल जायसवाल अनिल शर्मा श्यामू सिंह सहित अन्य पत्रकार गांव उपस्थित रहे।
May 28 2024, 15:08