मौत का सौदागर’ और ‘गंदी नाली का कीड़ा’ कहा गया, पीएम मोदी ने कहा-मैं 24 सालों से ये सहन करके गाली प्रूफ बन गया हूं
#modi_in_interview_says_i_have_become_gaali_proof
लोकसभा चुनाव के छह चरणों के लिए वोट डाले जा चुके हैं। अब बस अंतिम टरण के लिए वोट डाले जाने हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्यू दिया।एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष वोट बैंक की राजनीति कर रही है। 4 जून को उनकी विदाई तय है। वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान व्यक्तिगत हमलों पर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 24 साल से लगातार गालियां खाने के बाद मैं ‘गाली प्रूफ’ बन गया हूं।
समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान निजी हमलों से जुड़े सवाल पर कहा, किसी ने मुझे मौत का सौदागर कहा, तो किसी ने गंदी नाली का कीड़ा कहा। मैं 24 सालों से ऐसे दुर्व्यवहार सहने के बाद गाली प्रूफ बन गया हूं। पीएम मोदी ने कहा, संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थी, तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है।
पीएम मोदी ने कहा, वोट बैंक की राजनीति के लिए लोकतंत्र को तार तार किया जा रहा है। मैंने संसद में कांग्रेस के सांसदों को सुना वे कहते थे कि आप आरक्षण मिटा देना चाहते हैं. लेकिन मेरे सामने आया, जो इतने बड़े हितैशी अपने आप को दलितों का और आदिवासियों का कहते हैं, वे उनके घोर दुश्मन हैं। इन्होंने रातोंरात शिक्षण संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थान बना दिया। इन्होंने यूनिवर्सिटी को भी अल्पसंख्यक दर्जा दे दिया और आरक्षण के अधिकार को छीन लिया गया। संविधान की पीठ पर छुरा घोंपा गया।
वहीं, मुसलमानों के लिए ओबीसी कोटा पर कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश और इस पर सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी पीएम मोदी ने कहा, जब कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था। लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए अब वे न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। यह स्थिति किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकती।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल के चुनाव में टीएमसी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम तीन थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था। इस बार पूरे हिंदुस्तान में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो पश्चिम बंगाल होने वाला है। भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है। वहां का चुनाव एक तरफा है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि हिंदुस्तान के सभी राजनीतिक दलों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा, लोकतंत्र में हमारी दुश्मनी नहीं होती है। अब सवाल ये हैं कि मैं मेरे संबंधों को संभालू या ओडिशा के भाग्य की चिंता करूं। तब मैंने रास्ता चुना की मैं ओडिशा के उज्जवल भविष्य के लिए अपने आप को खपा दूंगा। उसके लिए मेरे संबंधों की अगर मुझे बलि चढ़ानी पड़ेगी तो मैं तैयार हूं।
May 28 2024, 12:59