इजरायल की राफा में बड़ी एयरस्ट्राइक, बमबारी में 35 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत
#israel_bombarded_in_gaza_many_palestinian_burnt_alive_in_attack
गाजा में इजराइल का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजराइल ने दक्षिणी गाजा के शहर राफा में रविवार को विस्थापितों के टेंट पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें फिलिस्तीनी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के मुताबिक कम से कम 35 लोग मारे गए।फिलिस्तीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बमबारी से वहां बने टेंट में आग लग गई, जिससे कई लोग जिंदा जल गए।
हमास के रॉकेट हमले के बाद इजरायल ने राफा पर बड़ी एयरस्ट्राइक की है। इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया है कि एक परिसर को निशाना बनाकर की गई एयरस्ट्राइक में हमास के दो कमांडर मारे गए हैं। इनमें वेस्ट बैंक का प्रमुख भी शामिल है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात हुए इस हमले में इजरायली एयरफोर्स ने आतंकी संगठन के हमास के राफा स्थित परिसर को निशाना बनाया जहां बड़े आतंकी मौजूद थे। हमले में वेस्ट बैंक मुख्यालय का प्रमुख यासीन राबिया और एक दूसरा आतंकी कमांडर खालिद नज्जार मारा गया है। वहीं, हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इजरायली बमबारी में 35 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं।
राफा में संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी के गोदामों के पास शरणार्थी टेंट में हजारों फिलिस्तीनी रह रहे हैं। इजरायली सेना ने रविवार को इसी जगह लगभग आठ रॉकेट दागे।राफा के इस इलाके में विस्थापित परिवारों की घनी आबादी रह रही है। यहां इजरायल की तरफ से ऐसा बड़ा हमला पहले कभी नहीं किया गया था। इसमें प्लास्टिक और टिन से बने टेंट में आग लग गई।
आईडीएफ ने बताया कि हमला सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया। इजराइल का दावा है कि राफा में बड़ी संख्या में हमास के लड़ाके छिपे बैठे हैं। यही वजह है कि इजराइल वैश्विक दबाव के बावजूद राफा में सैन्य कार्रवाई पर अड़ा है। हमास के वरिष्ठ अधिकारी सामी अबू जुहरी ने राफा में की गई इजरायली एयरस्ट्राइक को 'नरसंहार' बताया है और इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है जो इजरायल को हथियार और पैसे से मदद दे रहा है।
बता दें कि जनवरी के बाद से हमास ने रविवार को इजराइल के शहर तेल अवीव में रॉकेट से हमला किया। जिस पर इजराइल ने कहा कि इस हमले में इजराइल में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। हमास की सैन्य शाखा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।इजराइल की सेना ने कहा कि राफा से लॉन्च होने के बाद आठ प्रोजेक्टाइल इजराइल में घुस गए और “कई” को रोक दिया गया, और लॉन्चर को नष्ट कर दिया गया।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल और हमास के बीच युद्ध में लगभग 36,000 फिलिस्तीनी अब तक मारे गए हैं। गाजा के 2.3 मिलियन लोगों में से लगभग 80 प्रतिशत लोग अपने घरों से भाग गए हैं, भूखमरी बढ़ती जा रही है और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अकाल पड़ रहा है।
May 27 2024, 13:35