/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz व्यापार मंडल नगर ईकाई द्वारा शहीद व्यापारियों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया Balrampur
व्यापार मंडल नगर ईकाई द्वारा शहीद व्यापारियों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

तुलसीपुर/ बलरामपुर ।- व्यापारी शहीद दिवस के अवसर व्यापार मंडल नगर ईकाई द्वारा शहीद व्यापारियों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।महामंत्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 26 मई के दिन उन व्यापारियों की स्मृति में जिन्होंने सम्पूर्ण व्यापार जगत के हितों के लिए शासन सत्ता से संघर्ष में पुलिस की लाठियों व गोलियों की परवाह न करते हुए कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दे डाली।

अध्यक्ष राम जी आर्य ने कहा कि उन शहीद व्यापारियों के कारण ही शासन ने समय समय पर व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर कानूनों में रियायत देने का काम किया जिससे व्यापारियों को काफी सहूलियतें हुई।प्रभारी श्याम बिहारी अग्रहरि ने कहा कि व्यापारियों की एकजुटता से ही हम सभी की व्यापारिक समस्याओं का हल निकल सकता है इसलिए हम सभी की एकता की जरूरत है।सभा के अंत मे अपने बहादुर साथियों के याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।प्रभारी श्याम बिहारी अग्रहरि,विनय कुमार सेठी,सरदार बबलू सिंह,शकील राइनी, विजय बहादुर,शिव कुमार,जितेंद्र सिंह,पवन गोयल,अभय गुप्ता,अफ़ज़ल,बबलू पांडेय मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरंतर भ्रमण करते हुए मतदान बूथों का किया निरीक्षण , मतदाताओं ने मतदान बूथ पर सुविधाओं एवं सुरक्षा के बीच उत्साह के

बलरामपुर।लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद के सभी 1260 मतदान बूथों पर निष्पक्ष, पारदर्शी , शुचितापूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरंतर भ्रमण करते हुए विभिन्न मतदान केंद्र भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बलरामपुर , एमपीएप इंटर कॉलेज बलरामपुर , कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसई बलरामपुर , प्राथमिक विद्यालय रमईडीह तुलसीपुर, गैसडी पचपेड़वा कंपोजिट विद्यालय फतेहनगर , प्राथमिक विद्यालय गौरामाफी,प्राथमिक विद्यालय खदगौरा का निरीक्षण किया गया तथा मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षा बलो को निष्पक्ष , पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मतदान बूथों पर मतदाताओं के लिए छाया , शीतल पेयजल , मेडिकल सुविधा आदि व्यवस्थाएं रही।

जनपद में मतदान करने को लेकर मतदाताओं में भरी उत्साह देखने को मिला । मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

मतदान करने में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

बलरामपुर ।श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान करने का काफी उत्साह दिखा।बताया जाता है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के तहत बलरामपुर जिले में सभी मतदान केंद्र जहां अच्छे ढंग से सजाए गए थे वही बलरामपुर सदर विधानसभा के मतदान केंद्र आडर पाकड जो दुल्हन की तरह सजाया गया था वह काफी चर्चा का विषय रहा मतदाताओं को देखने को मिला और तमाम मीडिया कर्मी भी जब चुनावी सर्वे पर थे तो लगा कि कई मतदान केंदो की अपेक्षा उक्त मतदान केंद्र काफी सुंदर लगा जिसकी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की,। वहां मत डालने वाले मतदाताओं ने कहा कि हमारे यहां के अधिकारियों ने इस बार के मतदान केंद्र को काफी अच्छे ढंग से सजाया जो काम सराहनीय रहा।

मतदेय स्थल बलरामपुर विधानसभा आडर पाकड मतदेय स्थल में मतदाताओं के लिए समुचित पीने के पानी की व्यवस्था से सुविधाओं से सुसज्जित किया गया था इस मतदेय स्थल को देखकर वहां के मतदाता भी काफी प्रश्नचित दिखे । वही निर्वाचन अधिकारी द्वारा लगाए गए पुलिस बल में अपने ड्यूटी के साथ-साथ लोगों की मदद करने का भी प्रयास किया जिससे 6:00 बजे तक मिले समाचार के अनुसार 52 .76% ही मतदान हुआ मतदान केदो तक जहां विकलांगों के लिए विशेष सुविधा प्रदान की गई थी वही वरिष्ठ नागरिकों और निहायत बुजुर्गों के लिए भी सुविधा दी गई थी मतदान पूरे क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारी द्वारा किए गए प्रयासों का पूर्ण शांतिपूर्ण रहा

पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा

बलरामपुर। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्पोर्ट स्टेडियम का निरीक्षण करते डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह। इस दौरान डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत संसदीय सीट श्रावस्ती के मतदान को निष्पक्ष , स्वतंत्र , सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु समस्त तैयारिया पूर्ण है।

मतदान कार्मिकों के लिए रवानगी स्थल पर पेयजल , छाया की व्यवस्था सहित समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। मतदान बूथ पर भी मतदान कार्मिकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मतदान बूथों पर मतदाताओं के लिए सुराहियों में शीतल पेयजल ,जहा तक मतदाताओं की कतार होगी वह तक छाया की व्यवस्था , मेडिकल टीम आदि सुविधाएं दी जाएगी।

भाजपा प्रत्यासी साकेत मिश्रा ने रोड शो करके व्यापारियों से बोट मांगा, जगह जगह पर माल्यार्पण कर लोगों ने स्वागत किया

जय सिंह, बलरामपुर । तुलसीपुर बलरामपुर लोकसभा क्षेत्र 58 के प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने पचपेड़वा गैसडी व तुलसीपुर मैं रोडशो करके व्यापारियों से वोट की अपील की रोड शो में उनकी गाड़ी पर रमेश पहवा व्यापार मंडल अध्यक्ष बलरामपुर संजय शर्मा नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष बलरामपुर रविंद्र कमला पुरी युवा समाजसेवी गव रक्षक बलरामपुर आदि साथ रहे।

गाड़ी व्यापारी नेता श्याम बिहारी अग्रहरी के प्रतिष्ठान के आगे गाड़ी रुकी जहां तमाम व्यापारियों ने माल्यार्पण कर परिचय भी प्राप्त किया जिसमें राम जी आर्या व्यापार मंडल अध्यक्ष रुपचंद्र गुप्ता व्यापार मंडल मंत्री श्याम अग्रहरी व्यापार मंडल नगर प्रभारी संतोष जयस्वाल दीपक गुप्ता विकी गुप्ता पवन गोयल सरदार हरविंदर सिंह अभिताभ चक्रवर्ती बाबुल महेश गोयल ओमप्रकाश चोरसिया राजेश्वर नरवाल पप्पू सिंह मकूनहवा अफजल खान जितेंद्र सिंह बबलू पांडे विश्राम सिंह चेयरमैन रुपय डीहवा राजकमल गुप्ता पाटेश्वरी गुप्ता संजय आनंद गुप्ता डब्बू सर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट होगी उपलब्ध

जय सिंह, बलरामपुर: लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रावस्ती तथा गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए 25 मई, 2024 को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए 24 मई, 2024 को 1260 पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां स्पोर्ट स्टेडियम से रवाना होंगी।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र , निष्पक्ष, सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु भारत निर्वाचान आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशानिर्देशो के क्रम में डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता एवं प्रेक्षक सामान्य किशोर कुमार की मौजूदगी में 1260 पोलिंग बूथ के लिए पोलिंग पार्टियां की तृतीय रेंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर संजीव कुमार मौर्य , मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती उपस्थित रहे।

तृतीय रेंडमाइजेशन के बाद पोलिंग पार्टियों को बूथ अलॉट हो गया है। रवानगी स्थल पर ड्यूटी प्राप्त करने के बाद ही मतदान कार्मिकों अपना पोलिंग बूथ जान सकेंगे।

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्पोर्ट स्टेडियम पर पहुंचकर सभी ब्यावस्थाओ का जायजा लिया । उन्होंने रवानगी स्थल पर बैरिकेडिंग , पेयजल व्यवस्था , ड्यूटी वितरण , ईवीएम व वीवीपैट वितरण के लिए मेज व टेंट की व्यवस्था , वाहन पार्किंग व्यवस्था , सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया । उन्होंने पोलिंग पार्टियों को ड्यूटी स्थल आदेश , ईवीएम व वीवीपैट व निर्वाचन पपत्र प्रदान करते हुए समय से रवाना करने के निर्देश दिये ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बलो के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिये गये है। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके।

यदि कोई गुंडा माफिया उत्तर प्रदेश में शरारत करेगा तो उसे उल्टा लटका कर मिर्ची झोंक दिया जाएगा: योगी

जय सिंह, बलरामपुर । तुलसीपुर बलरामपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया गया जिसके यात्री निवास में पांच 500 आदमियों के ठहरने की जगह है। जिसे निषाद राज के नाम से बनाया गया भगवान राम को जंगल में जिसने बेर खिलाए थे उसे शबरी के नाम पर निशुल्क भोजनालय चल रहा है महर्षि वशिष्ठ के नाम पर बस्ती में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया गया बलरामपुर में विश्वविद्यालय दिया गया यह है -नए भारत का उत्तर प्रदेश आपकी पीढ़ी ने भगवान राम का मंदिर देखा है।

आप साक्षी हैं श्री योगी ने आगे कहा उत्तर प्रदेश में माफियाओं को साफ करने का काम किया है यह है मोदी सरकार का नेतृत्व आपका वोट की ही वजह से केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार चल रही है। श्री योगी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जगह-जगह हाईवे रेलवे एयरपोर्ट आईआईटी कॉलेज मेडिकल कॉलेज एआईआईएमएस बने हैं। सपा के शासनकाल में भू माफिया राशन माफिया शिक्षा माफिया पशु माफिया खनन माफिया जंगल माफिया यहां तक की गरीबों का राशन भी खा जाते थे इस शासन काल में यदि कोई ऐसा करेगा तो उसका राम नाम सत्य हो जाएगा सपा शासन में नारा लगाते थे खाली प्लाट हमारा है सपा के गुंडे खाली प्लाटों पर सरकारी प्लाटों पर कब्जा कर लेते थे उन्होंने कहा कि मार्च 2017 में पद ग्रहण करते ही हमने बुलाकर अधिकारियों से कहा की सपा के गुंडो द्वारा किया गया कब्जा तुरंत हटाया जाना चाहिए गरीबों और व्यापारियों का जमीन पर से कब्जा तुरंत हट जाना चाहिए उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं तो उनकी छाती पर बुलडोजर चला कर कब्जा हटाए उन्होंने कहा कि तुलसीपुर में माफियाओं द्वारा फिरोज पप्पू की हत्या कर दी गई थी और वही माफिया उनके यहां सहानभूत करने जाते थे।

बहनों और भाइयों मोदी जी ने फ्री राशन बिजली हर घर जल मुफ्त में उपचार किसानों को किसान निधि सभी को आवास श्री योगी ने वादा किया कि 4 जून को रिजल्ट आते ही 70 वर्ष के सभी लोगों के लिए हर साल 5 लाख मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध होगा उन्होंने बताया कि यहां आदिवासी ठाकुरों के लिए विशेष काम किया गया है हर घर में आवास दिया जाएगा यहां विकास सुरक्षा सुशासन भी रहेगा ।

उन्होंने कहा कि गठबंधन के घोषणा पत्र में हर वक्त पर जजिया कर लगा दिया जाएगा और आपकी संपत्ति दूसरों को दे दी जाएगी उन्होंने तंग करते हुए कहा कि गठबंधन में दो लड़कों की जोड़ी हर व्यक्ति के साथ बरसात टैक्स लगाएंगे योगी ने कहा कि आप परेशान ना हो हम ऐसा नहीं होने देंगे आप भारतीय जनता पार्टी को जीतकर ऐसा करने से रोक सकते हैं उन्होंने जनता से नर लगवाया अबकी बार 400 पर अब की बार मोदी सरकार।

इसी क्रम में तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला बलरामपुर के विधायक पलटू राम तथा प्रदेश के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने अपने-अपने वक्तव्य में जहां प्रदेश शासन की तारीफ की वही भाजपा को भारी मतों से जीतने के लिए अपील भी की । मंच पर देवीपाटन के महंत मिथलेश नाथ योगी पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह बृज बहादुर प्रदेश अध्यक्ष राहुल रस्तोगी सकेत मिश्रा पलटू राम और कैलाश नाथ शुक्ला उपस्थित रहे।

बलरामपुर :देवीपाटन शक्तिपीठ में सीएम योगी  आदित्यनाथ ने की आराधना
बलरामपुर। युद्ध स्तरीय चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में मां आदिशक्ति, जगत जननी की विधिवत आराधना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। देवीपाटन माता का यह मंदिर मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में शामिल है और इसकी अपार धार्मिक-आध्यात्मिक ख्याति है।

*मां आदिशक्ति से की प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की प्रार्थना*

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संग एक रैली में मंच साझा करने के साथ कुल छह जनसभाओं को संबोधित किया। कल की आखिरी जनसभा श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र में करने के बाद उन्होंने बलरामपुर के तुलसीपुर देवीपाटन धाम में रात्रि प्रवास किया। गुरुवार सुबह उन्होंने देवीपाटन शक्तिपीठ में मां दुर्गा का दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां की गहन आराधना की और मातारानी से लोकमंगल की कामना की। सीएम योगी जब भी बलरामपुर आते हैं, मां के इस दरबार में हाजिरी जरूर लगाते हैं।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया*

देवीपाटन शक्तिपीठ में पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान शक्तिपीठ में आए श्रद्धालु उन्हें देखकर उत्साहित हो गए और जय श्रीराम का जयकारा लगाने लगे। सीएम योगी ने उनका अभिवादन कर हालचाल जाना। श्रद्धालुओं के साथ आए उनके बच्चों को देख सीएम योगी का बाल प्रेम एक बार फिर स्वतः स्फूर्त नजर आया। उन्होंने बच्चों को खूब दुलार किया। उनका नाम, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछने के साथ ही खूब पढ़ने और खूब आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इस बीच मुख्यमंत्री के हाथों चॉकलेट गिफ्ट मिलते ही इन बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।

*गोवंश को गुड़ रोटी खिलाकर उनकी सेवा की*

देवीपाटन शक्तिपीठ में हर बार की तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां की गोशाला में भी पहुंचे। यहां उन्होंने गोवंश को गुड़ रोटी खिलाकर उनकी सेवा की। काफी देर तक गोसेवा में रमे रहे मुख्यमंत्री ने गोवंश की समुचित देखभाल के लिए वहां के कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए।
आज देश में गूंज रहा है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे:योगी आदित्यनाथ
जय सिंह,बलरामपुर ।पचपेड़वा बिशनपुर विश्राम लोकसभा 58 के प्रत्याशी व गैसडी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सकेत मिश्रा ने कहा की जब-जब संकट आता है तब तब देश में महापुरुष पैदा होते हैं देश को संकट से बचते हैं डबल इंजन साधु मोदी और योगी आए हैं यह विकास की क्रांति कर रहे हैं 25 तारीख को कमल का बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं।

यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मंगल थारूब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी ब्लॉक प्रमुख गैसडी शक्ति सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष पचपेड़वा रवि वर्मा प्रिंस नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह नवीन विक्रम सिंह तथा सiकेत मिश्रा  शैलेश सिंह शैलू देवी पाटन के महंत मिथलेश नाथ योगी सहयोगी दलों के पदाधिकारी गण भाजपा के सम्मानित पदाधिकारी गण और भारी संख्या में जनसभा में बहनें भाइयों मां पाटेश्वरी शक्ति धाम में शक्ति धाम से जुड़े बलरामपुर की सभी सम्मानित मतदाता पiवन धाम में स्वागत करता हूं।

श्री योगी ने संबोधित करते हुए कहा आप सभी जानते हैं कि पांचवें चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है अब छठे चरण में सभी को अपने मतों का प्रयोग 25 तारीख को करना है पूरे देश के अंदर एक ही नारा गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार फिर एक बार 400 पर सपा और कांग्रेस को चक्कर आने लगता है और घबरा जाते हैं श्री योगी ने  ने कहा कि आपकी आधी संपत्ति बांग्लादेश देसी मुस्लिम घुसपैठिए हड़प लेंगे लेकिन घबराने की बात नहीं है उन्होंने कहा सपा कांग्रेस पर कहा कि औरंगजेब का जजिया टैक्स लगाना चाहते हैं देश को कोई भी मुसलमान अपने बच्चों का नाम औरंगजेब के नाम पर नहीं रखना चाहता और औरंगजेब इतना आताताई था कि उसने उसने अयोध्या मथुरा और काशी में मंदिर तोड़ा हमेशा उसने हिंदुओं का को अपमानित करने का काम किया सपा और कांग्रेस के लोगों को में औरंगजेब की आत्मा प्रवेश कर गई है।

उन्होंने जनता से पूछा अबकी बार जवाब मिला मोदी सरकार 400 पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीब कल्याण सुरक्षा और सम्मान देने का काम किया है बलरामपुर को देवीपाटन विश्वविद्यालय थारू संस्कृति की पुनरजीवित किया गया थारू संग्रहालय बना है मुख्यमंत्री ने लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्रा तथा गैसडी विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू को भारी मतों से जीतकर लोकसभा व विधानसभा में यहां के विकास और तरक्की के लिए भेजने का की अपील की।

मंच पर जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी पूर्व सांसद  दद्दन मिश्रा देवीपाटन महंत मिथलेश नाथ योगी मनोज तिवारी ब्लॉक प्रमुख पचपेड़वा गैसडी  ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष पचपेड़वा रवि वर्मा व गैसडी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा अब्दुल अजीज खान जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष अजय सिंह पिंकू रवि मिश्रा प्रमोद चौधरी आदि मंच पर उपस्थित रहे।
लोकसभा चुनाव पर चाय पर चर्चा



बलरामपुर।तुलसीपुर के प्रसिद्ध विनायक स्वीट्स होटल पर हुई जिसमें श्याम बिहारी अग्रहरि व्यापार मंडल नगर प्रभारी डॉक्टर सिद्धार्थ दंत चिकित्सक बबलू पांडे जितेंद्र सिंह भाजपा जिला महामंत्री किसान मोर्चा अमित श्रीवास्तव जय सिंह रविंदर कमलापुरी भाजपा युवा नेता छेतीराम वर्मा ग्राम बरहना नवल किशोर पांडे लाला जोत चंदन पवन आदि उपस्थित रहे।




चर्चा का विषय लोकसभा चुनाव से संबंधित रहा जहां उसका कहना था कि मोदी और योगी के यहां आने से काफी चुनाव पर फर्क पड़ा है और सकेत मिश्रा को जीत जाना चाहिए वही दूसरे पक्ष से बात आई की चौधरी राम शिरोमणि वर्मा को भारी बहुमत मिल रहा है जातीय समीकरण उनके पक्ष में है कुछ ज्यादा ही है।




इसी के साथ गैंसड़ी उप चुनाव में उसका कहना था कि शैलेश कुमार सिंह शैलू को पूर्व मंत्री यादव के बेटे राकेश यादव से कड़ी टक्कर मिल रही है चुनाव का समीकरण जीसके पक्ष में आया वह चुनाव जीत जाएगा जबकि चुनाव का परिणाम भविष्य के गर्भ में है।