मतदान करने में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह
बलरामपुर ।श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान करने का काफी उत्साह दिखा।बताया जाता है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के तहत बलरामपुर जिले में सभी मतदान केंद्र जहां अच्छे ढंग से सजाए गए थे वही बलरामपुर सदर विधानसभा के मतदान केंद्र आडर पाकड जो दुल्हन की तरह सजाया गया था वह काफी चर्चा का विषय रहा मतदाताओं को देखने को मिला और तमाम मीडिया कर्मी भी जब चुनावी सर्वे पर थे तो लगा कि कई मतदान केंदो की अपेक्षा उक्त मतदान केंद्र काफी सुंदर लगा जिसकी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की,। वहां मत डालने वाले मतदाताओं ने कहा कि हमारे यहां के अधिकारियों ने इस बार के मतदान केंद्र को काफी अच्छे ढंग से सजाया जो काम सराहनीय रहा।
मतदेय स्थल बलरामपुर विधानसभा आडर पाकड मतदेय स्थल में मतदाताओं के लिए समुचित पीने के पानी की व्यवस्था से सुविधाओं से सुसज्जित किया गया था इस मतदेय स्थल को देखकर वहां के मतदाता भी काफी प्रश्नचित दिखे । वही निर्वाचन अधिकारी द्वारा लगाए गए पुलिस बल में अपने ड्यूटी के साथ-साथ लोगों की मदद करने का भी प्रयास किया जिससे 6:00 बजे तक मिले समाचार के अनुसार 52 .76% ही मतदान हुआ मतदान केदो तक जहां विकलांगों के लिए विशेष सुविधा प्रदान की गई थी वही वरिष्ठ नागरिकों और निहायत बुजुर्गों के लिए भी सुविधा दी गई थी मतदान पूरे क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारी द्वारा किए गए प्रयासों का पूर्ण शांतिपूर्ण रहा
May 26 2024, 15:31