रोडशो के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नामांकन के पूर्व सोमवार शाम को मेगारोड शो के बाद श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में विधिवत हाजिरी लगाई। मंदिर के स्वर्णिम गर्भगृह में प्रधानमंत्री ने मंदिर के अर्चकों के मंत्रोच्चार के बीच बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर पूजन अर्चन के बाद आरती उतारी। मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आने-जाने के दौरान प्रधानमंत्री ने मौजूद शिवभक्तों का अभिवादन भी किया। इस दौरान श्रद्धालु हर-हर महादेव, जय श्रीराम का कालजयी उदघोष करते रहे।
लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रचंड जीत की कामना की
प्रधानमंत्री ने दरबार में विधि विधान से दर्शन पूजन कर बाबा से लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रचंड जीत की कामना की। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे। रोड शो और दर्शन पूजन के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बरेका के लिए रवाना हो गये। प्रधानमंत्री मोदी बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगा उनसे प्रतीक रूप से अनुमति लेकर गंगा सप्तमी और पुष्य नक्षत्र में वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन करेंगे।
नामांकन में इन प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेंगे उपस्थित
प्रधानमंत्री के नामांकन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल होंगे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल होंगे। एनडीए के प्रमुख घटक लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आदि भी नामांकन जुलूस में मौजूद रहेंगे।
रोड-शो मार्ग पर दिखी काशी के विकास यात्रा की तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के राह में कुछ स्थानों पर काशी के महान विभूतियों की तस्वीर भी लगी रही। इसमें पूर्व काशी नरेश स्व. डॉ विभूति नारायण सिंह, महामना पं. मदन मोहन मालवीय, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, पं. किशन महाराज, संत तुलसीदास, संत कबीर दास, संत रैदास के साथ काशी विश्वनाथ धाम, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, रिंग रोड, टीएफसी, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, कैंसर अस्पताल आदि की तस्वीरें लगाई गई थीं।
May 25 2024, 19:18