/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png StreetBuzz वोटिंग के बीच धरने पर बैठी महबूबा मुफ्ती, कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का लगाया आरोप, फोन कॉल भी रोकी गई India
वोटिंग के बीच धरने पर बैठी महबूबा मुफ्ती, कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का लगाया आरोप, फोन कॉल भी रोकी गई

डेस्क : देश भर में छठवें चरण के देश लोकसभा चुनाव हो रहा है। इस बीच अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती ने धरने पर बैठ गई हैं। महबूबा मुफ्ती ने बिजबेहरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और हाईवे पर ही धरने पर बैठ गईं। महबूबा मुफ्ती का आरोप है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और कुछ मतदान एजेंटों को वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने से रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने फोन की कॉलिंग सेवाओं को भी बाधित करने का आरोप लगाया है।

कार्यकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार

वहीं धरने पर बैठी महबूबा मुफ्ती को मनाने के लिए कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस पर महबूबा मुफ्ती ने उनसे पूछा कि "मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदान एजेंटों को क्यों गिरफ्तार किया गया? क्या वोटिंग प्रक्रिया में भागीदारी ही सरकार का लक्ष्य है?" उन्होंने कहा, "मैं सुबह से कोई कॉल नहीं कर पाई हूं। अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के दिन सर्विस को अचानक निलंबन करने का कोई स्पष्टीकरण नहीं है।" वहीं महबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण होने से बचाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

एक्स पर भी उठाया मुद्दा

बता दें कि महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है। पीडीपी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए इस मुद्दे को उठाया। एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा गया है कि ‘‘चुनाव से ठीक पहले महबूबा मुफ्ती की मोबाइल फोन सेवा अचानक बंद कर दी गई है। मतदान क्षेत्र में कई पीडीपी कार्यकर्ताओं और मतदान एजेंट को कल शाम और आज तड़के हिरासत में लिया गया।’’

आठ प्रदेशों में 58 सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 39.13 फीसदी वोटिंग

#loksabhaelection_2024

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अब तक 39.13 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा 54.80 फीसदी मतदान बंगाल में हुआ है, जबकि दिल्ली में सबसे कम 34.37 फीसदी वोटिंग हुई है।

दोपहर 1 बजे तक कहां कितने प्रतिशत वोटिंग

दिल्ली- 34.37 %

उत्तर प्रदेश- 37.23 %

हरियाणा- 36.48 %

बिहार- 36.48 %

जम्मू-कश्मीर- 35.22%

झारखंड- 42.54 %

ओडिशा- 35.69 %

पश्चिम बंगाल- 54.80%

सीएम केजरीवाल ने डाला वोट तो उतावले हो गए ये पाकिस्तानी नेता, इसे कहते हैं 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना'

डेस्क: भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। शनिवार (25 मई 2024) को छठे चरण का मतदान जारी है। चुनाव भारत में हो रहे हैं लेकिन पाकिस्तान बेवजह ही परेशान नजर आ रहा है। पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने एक बार फिर चुनाव में खामखां अपनी नाक घुसाई है। फवाद चौधरी ने किया क्या है यह हम आपको आगे बताएंगे लेकिन उससे पहले यहां यह भी जान लीजिए कि पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री को भारत के मामलों में दखल देने की आदत है। चौधरी फवाद हुसैन ने इससे पहले राहुल गांधी की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला था। 

सीएम केजरीवाल ने डाला वोट 

दरअसल, पूरा मामला यह है कि छठे चरण में दिल्ली की लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने परिवार से साथ वोट डाला है। मतदान के बाद सीएम केजरीवाल ने परिवार के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, '' मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबीयत बहुत खराब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाला। आप भी वोट डालने जरूर जाएं।''

उतावले हो गए फवाद चौधरी 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब वोट डालने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए अपनी बात कही तो पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी अचानक उतावले हो गए। फवाद चौधरी ने भारत में चल रहे चुनाव में केजरीवाल के लिए अपील कर डाली। उन्होंने सीएम केजरीवाल की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा नफरत को हराने के लिए वोट करें.

सीएम केजरीवाल ने दिया जवाब 

पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दिलचस्प जवाब दिया है। केजरीवाल ने कहा 'चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश को संभालिए।'

केजरीवाल की रिहाई पर फवाद चौधरी ने जताई थी खुशी 

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब तिहाड़ जेल से बाहर आए थे तो फवाद चौधरी ने उनकी रिहाई पर खुशी जताई थी। तब फवाद चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि नरमपंथी भारत के लिए यह एक अच्छी खबर है। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी भारत के चुनाव और आंतरिक मामलों पर पहले भी टिप्पणी करते रहे हैं, इससे पहले भी वो भारत के मसलों पर बेतुकी टिप्पणियां करके चर्चा बटोर चुके हैं।

प्रियंका गांधी के बेटे और बेटी ने लाइन में लगकर डाला वोट, मतदान के बाद मां सोनिया के साथ राहुल गांधी ने ली सेल्फी*
#gandhi_family_reached_to_vote

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं।ऐसे में आम लोगों से लेकर बड़े नेता लोग भी अपना कीमती वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बेटे और बेटी भी वोट डालने दिल्ली के एक मतदान केंद्र में लाइन में लगे हुए नजर आए। वहीं, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी मतदान किया। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकलते समय सेल्फी ली *प्रियंका गांधी के बेटी की खास अपील* कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा ने लोधी एस्टेट स्थित अटल आर्दश स्कूल पहुंचे। मिराया पहली बार की वोटर हैं। मिराया वाड्रा ने वोट डालने के बाद कहा कि मेरा युवाओं को यही मैसेज है कि आप घर से बाहर निकलें और मतदान करें। यह हमारा कर्तव्य है कि हम बदलाव करें। इसलिए हमें घर से बाहर आकर वोट जरूर डालना चाहिए। *राजीव गांधी के सपने को पूरा करेंगे राहुल- रॉबर्ट वाड्रा* दिल्ली में अपना वोट डालने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि हर किसी को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए और इंडिया गठबंधन को एक मौका देना चाहिए। जब उनसे इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गठबंधन इसे चुनेगा। मैं जानता हूं कि राहुल देश के हित में काम करेंगे और राजीव के सपने को पूरा करेंगे। *राहुल गांधी ने ली मां सोनिया के साथ सेल्फी* वहीं, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी वोट देने दिल्ली पहुंचे हैं।वोट देने के बाद राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ सेल्फी लेते नजर आए। राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफरत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है। कुछ खास मुद्दों पर लिखते हुए राहुल गांधी ने कहा, आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपए साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए।
भीषण गर्मी के बीच देश के इन राज्यों से गुजरेगा चक्रवाती तूफान, होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश में एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है तो दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान आ रहा है, जिसका नाम रिमल है। इस दौरान 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी और तूफान पश्चिम बंगाल में जमकर कहर मचाएगा। कई राज्यों में जमकर बारिश भी होगी। इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है।

प्री मानसून और मानसून के समय अक्सर चक्रवाती तूफान भी दस्तक देता है। इस सीजन में बंगाल की खाडी से रेमल तूफान आ रहा है। ई-सेंट्रल बीओबी पर दबाव उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया, जोकि कैनिंग डब्ल्यूबी (पश्चिम बंगाल) से लगभग 650 किमी दक्षिण में ई-सेंट्रल बीओबी पर केंद्रित था। 25 मई तक ई-सेंट्रल बीओबी पर एक चक्रवाती तूफान तेज हो जाएगा और 26 मई की आधी रात के आसपास चक्रवाती तूफान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल तटों के बीच से गुजर जाएगा।

नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27 मई को भारी से बहुत बारिश होने की संभावना है, जबकि सिक्किम, असम और मेघालय में 27 और 28 मई को जमकर बादल बरसेंगे। ओडिशा में 26 मई को और अरुणाचल प्रदेश में 28 मई को वर्षा होने के आसार हैं। बारिश को लेकर आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम-कोझिकोड सहित केरल के सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान का असर सबसे अधिक असर पड़ेगा। मिदनापुर, दक्षिण चौबीस परगना, उत्तर 24 परगना में आज से ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने लगेंगी और कल सुबह तूफान की स्पीड 80 से 100 किमी के बीच हो जाएगी। आईएमडी ने कोलकाता, हावड़ा, नदिया और झाड़ग्राम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र के पास नहीं जाने की सलाह दी है। इन जिलों में जमकर बारिश भी होगी।

मध्यप्रदेश में मानवता शर्मसार! खाना परोसने पर नाराज बेटे ने बेरहमी से की मां की हत्या, शव को पेड़ से लटकाया

मध्य प्रदेश से इंसानियत और मानवीय संवेदनाओं को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. रतलाम जिले के एक गांव में 30 वर्षीय व्यक्ति ने रात का खाना नहीं देने पर अपनी मां की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी. आरोपी ने इस मामला को खुदकुशी का दिखाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया. पुलिस ने शुक्रवार (24 मई) को इस पूरे घटना का खुलासा किया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार (23 मई) की रात जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर सरावन गांव में हुई थी. 

इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए सरावन थाने की निरीक्षक नीलम चौघड़ ने मीडिया को बताया कि इस वारदात के संबंध में मृतका के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता महिला के पति मालिया भील ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उसके बेटे आशाराम ने देर रात अपनी मां जीवाबाई (65) की हत्या कर दी.

सरावन थाने की निरीक्षक नीलम चौघड़ ने बताया कि जांच से पता चला कि रात का खाना परोसने को लेकर आरोपी का अपनी मां से झगड़ा हुआ था. अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने अपनी मां से झगड़ा किया लेकिन पिता के हस्तक्षेप के बाद चला गया. बाद में जब आरोपी लौटा तो उसने अपनी मां को लाठियों से पीटा और ईंटों से हमला कर दिया.

घटना के समय आरोपी के पिता और मृतक महिला के पति सो रहे थे. पुलिस ने बताया कि इस वारादात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने हत्या को आत्महत्या का मामला दिखाने के लिए अपनी मां के शव को घर के आंगन में नीम के पेड़ से लटका दिया. अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

सुबह-सुबह बड़ा हादसा, बारूद फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, ध्वस्त हो गई पूरी इमारत, कई लोगों के मरने की आशंका! बचाव अभियान जारी

छत्तीसगढ़ में एक बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है, जिससे पूरी इमारत ध्वस्त हो गई और मलबे के नीचे फैक्ट्री में काम कर रहे लोग दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है। मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ा। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में 7 घायलों को लाया गया था। 6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंच गई हैं।

वहीं लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया था। ब्लास्ट बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में बनी फैक्ट्री में हुआ। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और लोग दौड़े आए। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों को रायपुर के मेहाकारा अस्पताल में रेफर किए जाने की खबर है। बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा और SDM समेत प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची हुई हैं।

*विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डाला वोट, सबसे पहले वोट डालने पर मिला सर्टिफिकेट
#s_jaishankar_vote_6_phase_delhi_loksabha_elections आज दिल्ली में वोटिंग है। ऐसे में लोग सुबह 7 बजे से लाइन में लगकर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं।इसी क्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी पत्नी के साथ तुगलक लेन के अटल आदर्श विद्यालय बूथ पर वोट देने पहुंचे। हालांकि, यहां उनका मतदाता सूची में नाम नहीं था, बाद में पता चला कि वो गलत बूथ पर पहुंच गए थे, उनका नाम शाहजहां रोड आदर्श विद्यालय में था। जहां उन्होंने वोट डाला। साथ ही सबसे पहले मतदान करने के लिए जयशंकर को फर्स्ट पुरुष वोटर के सर्टिफिकेट से नवाजा गया। विदेश मंत्री ने मतदान के बाद अपनी तस्वीर एक्स पर साझा की। फोटो में उनके हाथों में एक प्रमाण पत्र था। एक्स पर उन्होंने प्रमाण पत्र मिलने का कारण भी बताया। उन्होंने बताया कि मैं अपने बूथ का पहला पुरुष मतदाता था इसिलए प्रमाण पत्र देकर मुझे सम्मानित किया गया। विदेश मंत्री ने विश्वास जताया कि एक बार फिर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सभी सातों सीट जीतेगी। उन्होंने मतदाताओं से वोटिंग की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें। यह देश के लिए एक निर्णायक क्षण है। मुझे विश्वास है कि भाजपा एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी।
सुबह 9 बजे तक 10.82% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग*
#lok_sabha_election_2024
लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।आम चुनाव के छठे चरण के तहत सुबह नौ बजे तक करीब 11 फीसदी मतदान हुआ है। *सुबह 9 बजे तक किस राज्य में कितने फीसदी मतदान?* राज्य 9 बजे तक मतदान % बिहार 9.66 हरियाणा 8.31 जम्मू-कश्मीर 8.89 झारखंड 11.74 दिल्ली 8.94 ओडिशा 7.43 उत्तर प्रदेश 12.33 पश्चिम बंगाल 16.54
छठे चरण की हॉट सीटें: 3 पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर*
#lok_sabha_election_2024_phase_six_hot_seats
लोकसभा चुनाव के छठे दौर के लिए मतदान हो रहे हैं।छठे चरण में 889 कैंडिडेट्स चुनाव मैदान में हैं।छठे चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार, बंगाल और ओडिशा तक, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, दो बार के सांसद मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, दिनेशलाल यादव निरहुआ समेत कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में संबलपुर (ओडिशा) से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (भाजपा), उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी (भाजपा) व कन्हैया कुमार (कांग्रेस), सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से मेनका गांधी (भाजपा), अनंतनाग-राजौरी (जम्मू और कश्मीर) से महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), तमलुक (पश्चिम बंगाल) से अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा), करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं। इसके अलावा इस फेज में बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद, बाहुबली मुन्ना शुक्ला, बीजेपी के सीनियर लीडर राधामोहन सिंह और संजय जायसवाल जैसे कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होना है। *छठे चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैः-* *मेनका गांधी-* उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट इस चुनाव में चर्चित सीट बनी हुई है। यहां से भाजपा की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी चुनाव मैदान में हैं। इस चुनाव में भाजपा नेता के सामने सपा ने पूर्व विधायक रामभुआल निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बसपा ने जिला पंचायत सदस्य उदयराज वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा से मेनका गांधी जीती थीं। उस चुनाव में यहां 56.37% मतदान दर्ज किया गया था। *मनोहर लाल-* छठे चरण में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भाग्य का भी फैसला होना है। हरियाणा की करनाल सीट से भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर को उतारा है। मार्च 2024 में नायब सिंह सैनी की ताजपोशी से पहले वह हरियाणा के मुख्यमंत्री थे। अब विधायकी से इस्तीफा देकर लोकसभा की जंग में उतरे हैं। उनके सामने युवा कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा हैं। *महबूबा मुफ्ती-* छठे चरण में जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजोरी लोकसभा सीट पर भी वोटिंग है। पीडीपी से पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ रही हैं। वहीं मुफ्ती के सामने जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस से मियां अल्ताफ अहमद उतरे हैं। भाजपा ने कश्मीर की तीनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। 2019 में यहां जेकेएनसी से हसनैन मसूदी को जीत दर्ज की थी। बीते चुनाव में अनंतनाग-राजोरी लोकसभा सीट पर मात्र 8.98% लोगों ने मतदान किया था। *मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार के बीच मुकाबला-* राजधानी दिल्ली की उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से वर्तमान में भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी सांसद हैं। इस बार भी भाजपा ने मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने उनके सामने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है। पूर्वांचल और बिहार से आने वाले दो चर्चित चेहरों के यहां से उतरने के कारण मुकाबला दिलचस्प हो गया है। 2019 में भाजपा ने एक बार फिर दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हासिल की। इनमें उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट की जीत भी शामिल रही। इस चुनाव में मुकाबला था भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बीच। नतीजे सामने आए तो उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज ने कांग्रेस की शीला दीक्षित को हरा दिया। 2019 में यहां 63.86% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। *निरहुआ और धर्मेंद्र यादव के बीच टक्कर-* देश की हॉट सीटों में शामिल आजमगढ़ में भी छठे चरण में मतदान है। यहां मुलायम सिंह यादव के भतीजे और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सपा के टिकट पर मैदान में हैं। वहीं, भाजपा ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पर भरोसा जताया है जो आजमगढ़ के मौजूदा सांसद भी हैं। बसपा ने मशहूद अहमद को मैदान में उतारकर मुकाबले को रोमांचक बनाने की कोशिश की है। सपा हर हाल में इस सीट पर काबिज होना चाहती है, तो भाजपा 2022 के उपचुनाव में मिली जीत को बरकरार रखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। नाक की लड़ाई बन चुकी इस सीट पर दो बड़े चेहरों की भिड़ंत है। 2019 के चुनाव में आजमगढ़ सीट पर सपा के अखिलेश यादव जीते थे लेकिन 2022 में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उन्होंने सांसदी से इस्तीफा दे दिया था। 2019 में आजमगढ़ में 57.56% मतदान दर्ज किया गया था। *बांसुरी स्वराज-* नई दिल्ली सीट दिल्ली की हॉट लोकसभा सीट में गिनी जा रही है। यहां से भाजपा की उम्मीदवार पूर्व विदेश मंत्री एवं दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज हैं। पेशेवर वकील बांसुरी पहली बार अपनी सियासी किस्मत आजमा रही हैं। उनके सामने आम आदमी पार्टी ने भी वकील और पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को चेहरा बनाया है। इसके अलावा आप सरकार में मंत्री रहे और विधायक राजकुमार आनंद बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 में नई दिल्ली सीट पर भाजपा की मीनाक्षी लेखी को जीत मिली थी। गत चुनाव में यहां 56.91% लोगों ने मतदान किया था।