/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz आठ बार के सांसद संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती का निधन lucknow
आठ बार के सांसद संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती का निधन


बरेली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और आठ बार के सांसद संतोष गंगवार की धर्मपत्नी सौभाग्यवती का शुक्रवार सुबह तड़के 5 बजे निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रही थी और देर रात उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और सुबह 5 बजे उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मौत की सूचना मिलते ही संतोष गंगवार के घर एवं कार्यालय भारत सेवा ट्रस्ट पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। सुबह से ही इस दुख की घड़ी में उनको सांत्वना देने वाले लोगों की भीड़ जुटी हुई है।

*हर सुख दुख में संतोष गंगवार के साथ हमेशा खड़ी रहती थी साथ*

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार 1989 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी से सांसद बने थे और उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बरेली लोकसभा से वह आठ बार सांसद चुने गए। बहुत ही सरल और सहज संतोष गंगवार का इस बार उम्र अधिक होने की वजह से टिकट काट दिया गया। उनके स्थान पर पूर्व मंत्री बहेड़ी से विधायक रह चुके, संघ से जुड़े छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया गया है।संतोष गंगवार की धर्मपत्नी सौभाग्यवती हमेशा ही उनके हर सुख दुख में साथ खड़ी रही जब भी कभी उनको किसी तरीके की सलाह की जरूरत होती थी तो उनकी धर्मपत्नी सौभाग्यवती उनको सलाह देती थी। उनके साथ देती थी और अब जब वह इस दुनिया में नहीं रही है तो संतोष गंगवार इस उम्र में अकेले से पड़ गए हैं।

*इस दुख की घड़ी में सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे*

संतोष गंगवार के एक बेटा अपूर्व गंगवार और एक बेटी श्रुति गंगवार है। बेटी की शादी हो चुकी है जबकि बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है और सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा है। संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती की मौत के बाद सभी पार्टियों के नेता और बरेली शहर की सभी नामचीन हस्तियां उनके घर पर इस दुख की घड़ी में सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे है।संतोष गंगवार को राजनीति की प्रयोगशाला कहा जाता है और रूहेलखंड में संतोष गंगवार का एक बड़ा नाम है। यही वजह है कि उनकी पत्नी की मौत की सूचना मिलते ही पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं सभी बड़े नेता भी संतोष गंगवार को फोन कर के इस दुख की घड़ी में उनको सांत्वना दे रहे है।

*भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने जताया शोक*

बरेली के सांसद संतोष कुमार गंगवार की धर्मपत्नी सौभाग्यबती गंगवार के निधन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शोक जताया है। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा कि यह समाचार अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती का 72 साल की उम्र में निधन हुआ है। उनकी शव यात्रा भारत सेवा ट्रस्ट से शाम 4 बजे सिटी शमशान भूमि के लिए निकलेगी जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ऑनलाइन गेमिंग का टास्क पूरा करने की लालच में आकर बच्ची ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का भेजा था मेल, पुलिस ने किया खुलासा
लखनऊ । राजधानी में बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल पुणे की 12 साल की एक बच्ची ने किया था। ऑनलाइन गेमिंग के दौरान उसे ई-मेल भेजने का टास्क मिला था। एटीएस और पुलिस की टीम बच्ची तक पहुंची। उसके परिजनों से पूछताछ की। जांच में किसी तरह की साजिश के सुबूत नहीं मिले। लिहाजा परिजनों को हिदायत दी गई कि वे ध्यान दें कि उनकी बेटी दोबारा इस तरह की गलती न करे। परिवारवालों ने लिखित में माफी भी मांगी। केस की तफ्तीश जारी रहेगी।

सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल प्रशासन को नौ मई की रात 11:21 बजे आईडी से धमकी भरा ई-मेल आया था। इसमें लिखा था कि स्कूल में बम रखा है। जुलाई में विस्फोट किया जाएगा। अगर वे ऐसा नहीं चाहते हैं तो सप्ताह भर में एक करोड़ की रंगदारी दें। अगर मांग नहीं मानी गई तो स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। मामले में स्कूल के निदेशक चक्रधारी पांडेय ने 15 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी।

डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ एटीएस प्रकरण की जांच कर रही है। पड़ताल में उस आईपी एड्रेस का पता किया गया, जिससे ई-मेल भेजा गया। इसकी मदद से टीम ई-मेल करने वाली बच्ची तक पहुंची। उसके परिजनों से पूछताछ की गई। मोबाइल से लेकर सभी के सोशल मीडिया अकाउंट, बैंक खाते आदि खंगाले गए। इसमें संदिग्धता न मिलने पर हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बच्ची पी-5 व पी-7 गेमिंग आईडी से डी कोड चैटिंग एप से जुड़ी थी। इस एप पर ग्रुप बने हैं, जिनमें विदेश के लोग भी जुड़े हैं। ये आपस में ऑनलाइन बातचीत करते थे। खेल के दौरान तरह-तरह के टास्क दिए जाते हैं, जिसे पूरा करने पर पॉइंट मिलते हैं। बच्ची को उसी ग्रुप में से किसी ने इस ई-मेल को स्कूल की आईडी पर भेजने का टास्क दिया। उसने बिना कुछ सोचे समझे ई-मेल कर दिया। ऐसा बच्ची ने पुलिस को बताया। डीसीपी के मुताबिक पता किया जा रहा है कि ई-मेल भेजने का टास्क किसने दिया। कुछ डाटा मिला है, जिससे अलग-अलग आईपी एड्रेस पता किए जा रहे हैं।


तहकीकात में यूपी के 13 साल के किशोर का भी नाम सामने आया है। जांच एजेंसी उस तक पहुंच चुकी हैं। पूछताछ के बाद उसकी गेमिंग आईडी आदि की जांच में तीसरे लड़के का नाम सामने आया है। जांच एजेंसी अब उस तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हैं। सूत्रों के मुताबिक पुणे की बच्ची व यूपी का किशोर कारोबारी व अफसर के बच्चे हैं। पुलिस ने इस बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

प्रकरण की जांच में सामने आए तथ्य हैरान करने वाले हैं। पुलिस ने अपील की है कि लोग अपने बच्चों पर नजर रखें कि वे कौन से गेम खेल रहे हैं या सोशल साइट्स पर उनकी क्या गतिविधियां हैं। पहले भी ऑनलाइन गेमिंग में ऐसे टास्क दिए गए हैं, जिससे लोगों की जान तक गई। अगर इस तरह के गेम न खेलें। टास्क पूरा करने के फेर में न फंसें।
मानव तस्करी और भिक्षावृत्ति का रैकेट चलाने वालों पर होगी कार्रवाई, डीजीपी ने दिए निर्देश
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मानव तस्करी और भिक्षावृत्ति का रैकेट चलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने ऐसे आपराधिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने इस बाबत मातहतों को जारी निर्देश में कहा कि अक्सर चौराहों पर गाड़ियों के शीशे साफ करने और छोटी सामग्रियों को बेचने का प्रयास किया जाता है। कई प्रकरणों में सामने आया है कि संगठित रूप से बच्चों का अपहरण कर उनको भिक्षावृत्ति जैसे कामों में लगाया जाता है।

मानव तस्करी और बच्चों के अपहरण जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अनावरण, गिरफ्तारी और बरामदगी की जाए। राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पूछताछ की रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं के तरीकों, मनी ट्रेल, गैंग आदि के बारे में जानकारी मिल सके। ऐसी घटनाओं वाले हॉट स्पॉट को चिह्नित कर सीसीटीवी लगाए जाएं।

उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में हुईं घटनाओं के पैटर्न का विश्लेषण किया जाए। बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन, गैर सरकारी संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि से सहयोग लेने के साथ जनमानस को भी जागरूक किया जाए। भिक्षावृत्ति को रोकने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकृत स्वयंसेवी संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया जाए।
बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत, पिता व दो बेटों सहित चार की मौत
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के एटा में गुरुवार की देर शाम दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता व दो बेटों सहित दूसरी बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हादसा रिजोर थाना क्षेत्र के बाकलपुर के पास हुआ। गुमानपुर गांव निवासी महावीर सिंह (35) अपने दो पुत्र पीयूष (7) और यश (5) के साथ ही पत्नी नीरज के साथ बाइक से ससुराल नगला रंजीत जसराना से वापस आ रहे थे। बृहस्पतिवार शाम वह बाकलपुर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। 

इससे दोनों बाइकों पर सवार छह लोग दूर जा गिरे। राहगीरों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज लेकर आई। यहां इमरजेंसी में चिकित्सक ने गुमानपुर निवासी महावीर सिंह, पीयूष व यश को मृत बता दिया। जबकि दूसरी बाइक पर सवार जलेसर के महावीरगंज निवासी ललित को मृत घोषित कर दिया।

वहीं घायल नीरज को आगरा रेफर किया गया है। फफोतू निवासी राजा का उपचार चल रहा है। पुलिस ने चारों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है।सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी, कोतवाली नगर प्रभारी अरुण पवार मेडिकल कॉलेज पहुंची और पीड़ितों से बातचीत की। क्षेत्राधिकारी सकीट संजय सिंह ने बताया दो बाइकों की भिड़ंत में चार की मौत हुई है, जबकि दो घायल हुए हैं।
मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए और हम धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त करेंगे: अमित शाह

लखनऊ/सिद्धार्थनगर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को एक चुनावी जनसभा में विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि कांग्रेस इस बार 40 सीट भी पार नहीं कर कर रही है। सपा 04 सीट भी नहीं जीत पाएगी। पांच चरण में मोदी जी 310 पार कर गये हैं। इंडी एलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है।

गृहमंत्री शाह सिद्धार्थनगर जिले के बीएसए ग्राउंड में डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार जगदम्बिका पाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। शाह ने तथागत बुद्ध का स्मरण कर कहा कि भारत ने समग्र दुनिया को जीवन जीने का रास्ता दिखाने का काम किया। बुद्ध ने भारतीय संस्कृति और भारत के विचार को पूरी दुनिया में पहुंचाने का काम किया।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए और हम धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त करेंगे। एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका कोई नहीं डाल सकता। इंडी अलायंस का इरादा एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने का है। कल ही कलकत्ता हाई कोर्ट का एक फैसला आया है। ओबीसी की लिस्ट में बंगाल सरकार ने 180 मुस्लिम जातियों को डाल दिया था और हमारे पिछड़े वर्ग के आरक्षण का अधिकार मुसलमानों को देने का काम किया था। हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देता। इसलिए कल 2010 से 2024 के बीच बंगाल सरकार ने जितनी भी मुस्लिम जातियों को ओबीसी आरक्षण दिया था, उसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो, उनके पास एटम बम है। अरे, राहुल गांधी हम भाजपा वाले एटम बम से डरने वाले नहीं हैं। पीओके भारत का है, रहेगा और हम इसे लेकर रहेंगे। एटम बमों से देश के मसले हल नहीं होते हैं। देश के मसले नेता के बज्र इरादों से हल होते हैं, जो मोदी जी में है। उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में देश में 12 लाख करोड़ का घपला-घोटाला और भ्रष्टाचार हुआ था। देश की जनता जानना चाहती है कि अगर इन्हें बहुमत मिला तो इनका प्रधानमंत्री कौन होगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा कि मोदी जी ने आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त कर देश को समृद्ध बनाने का काम किया है। बूचड़खाने की जगह गौशाला बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र से जगदम्बिका पाल को चार लाख से अधिक मतों से जिताने की अपील की।
कांग्रेस व सपा के एक साथ आने से आपस में टकरा गई डबल इंजन : अखिलेश यादव
लखनऊ /प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ लेकसभा सीट से इंडी गठबन्धन के उम्मीदवार शिवपाल सिंह पटेल के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के भाजपा उमीदवार के आंखों से आंसू निकल रहा है, यह हतासा बता रही है कि इंडी गठबन्धन से उमीदवार शिवपाल सिंह पटेल भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं।

अखिलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव का मौसम बदलता जा रहा है, यह जनसैलाब बता रहा है कि चार सौ पार वाले चार सौ हारने जा रहे हैं। कहा कि हर चरण में जनता का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र में दस साल से सरकार है, इनकी हर बात झूठी थी। हर वादा झूठा था। कांग्रेस और सपा के एक साथ आते ही आज दोनों एक-एक ग्यारह हो गए हैं। कांग्रेस और सामाजवादी पार्टी एक साथ आने से डबल इंजन आपस में टकरा रहा है। उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों से भाजपा का सफाया होगा।अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी परीक्षा पूरी नहीं हुई, सभी के पेपर लीक हुए। सरकार ने जान बूझ कर पेपर लीक कराया गया। जो परीक्षा रद्द हुई है उससे 60 लाख बच्चे नौकरी से दूर किए गए।

आज के युवाओं का एक तिहाई जीवन नौजवानों का बर्बाद कर दिया गया। भाजपा ने सेना की नौकरी भी आधी अधूरी कर दिया है, जो इंडी गठबन्धन स्वीकार नहीं करता, हम अग्निविर योजना को खत्म करेंगे।अखिलेश ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर पुलिस की नौकरी भी तीन साल ही रह जायेगी। भाजपा ने सभी हवाई अड्डा बेंच दिया। रेलवे स्टेशन बेंच दिया। ट्रेन बेंच दिया। भाजपा ने मंहगाई को बढ़ा दिया।कहा कि इलेक्ट्राल ब्रांड से चंदा ले लिए, आज पोल खुल गई है। चुनाव से पहले राशन की चर्चा करते थे, आज जो राशन दे रहे हैं उसकी गुणवत्ता क्या है। इंडी गठबन्धन की सरकार बनने के बाद आने वाले समय में राशन की मात्रा बढ़ाई जाएगी, गुणवत्ता को ठीक किया जायेगा। हम पौष्टिक आटा देंगे। जिससे स्वास्थ सही रह सके।


अखिलेश यादव ने कहा कि एसपी सिंह पटेल को वोट देकर विजयी बनाएं। बगैर किसी का नाम लिए कहा कि आज जो नाराज थे,हमारे साथ हैं। इस बार प्रतापगढ़ से भाजपा लाखों से चुनाव हार रही है। वहां की जनता बदलाव चाहती है। भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो रहा है। बहुजन समाज के लोग भी बदल गए हैं। यह संविधान बचाने का चुनाव है। यह संविधान हम सबके लिए संजीवनी है।जनसभा को कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, आरके बर्मा, कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा, विधायक रामसिंह पटेल सहित सपा कांग्रेस के बहुत से नेताओं ने संबोधित किया।
फिलहाल गर्मी से अभी राहत मिलने के आसार नहीं, हीट वेव चलने की चेतावनी जारी
लखनऊ । चिलचिलाती धूप और गर्मी से फिलहाल अभी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे। ऐसे में घर से बाहर निकलते समय बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। चूंकि बुधवार को झांसी में सर्वाधिक 45 डिग्री तो वहीं ओरई में 44.6 डिग्री और बुलंदशहर में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश में आज और कल हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है। 

अगले दो दिनों तक प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में दिन में लू चलने के आसार हैं, वहीं रात में भी उष्ण रात्रि की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिलहाल शुक्रवार तक तापमान के स्थिर रहने का पूर्वानुमान है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कूमार सिंह के अनुसार अगले दो दिनों तक पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। 

हालांकि उन्होंने बताया कि प्रदेश के उत्तरी तराई इलाकों जैसे महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, बहराइच आदि में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हवा चलने व गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। राजधानी में दिन के तापमान में विशेष बदलाव नहीं है, पर पुरवा हवा राहत का अहसास करा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन तक अभी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं। इससे गर्मी से खास राहत नहीं मिलेगी, लेकिन अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के संकेत भी नहीं हैं। शहर में बुधवार को लोग दिन में धूप और गर्मी से बेहाल रहे। अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री और न्यूनतम पारा 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को रात का तापमान 27.1 डिग्री था, जबकि दिन का पारा 39 डिग्री सेल्सियस था।
यूपी में एक करोड़ से अधिक प्रचार सामग्री हटायी गयी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसी के तहत अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से 1,73,43,491 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी।

इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 12,19,389, पोस्टर के 48,42,713, बैनर के 29,60,401 एवं अन्य 16,85,901 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 9,46,253, पोस्टर के 30,78,535, बैनर के 16,77,574 एवं अन्य 9,32,725 मामलों में कार्यवाही की गयी। वहीं, अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1280 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2195 मामलों में कार्यवाही की गयी।

बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 147 एफआईआर दर्ज, आठ एनसीआर सहित कुल 155 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
लोस चुनाव: 21 मई तक 49.08 लाख रुपये के मादक पदार्थ और नकदी जब्त
लखनऊ,। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में लागू आदर्श आचार संहित का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में उड़नदस्ता टीम ने अन्य जांच टीम के साथ सयुंक्त कार्रवाई करते हुए 21 मई तक 49,267,08 लाख रुपये के मादक पदार्थ, नकदी और अन्य चीजें बरामद की है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को बताया कि, जांच कार्रवाई में 9186.39 लाख रुपये कैश बरामद किया है। इसके अलावा 5489.44 लाख रुपये की शराब, 23777.09 लाख रुपये के ड्रग, 2412.74 लाख रुपये बहुमूल्य धातुएं, 5567.16 लाख रुपये के उपहार एवं 2834.27 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की है।

उन्होंने बताया कि सिर्फ 21 मई को हुई कार्रवाई में कुल 6290.20 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई। प्रमुख जब्ती में जनपद आगरा के दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 57.48 करोड़ रुपये नकद, 1.18 करोड़ रुपये अनुमानित कीमत की 1700 ग्राम बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी। जनपद कासगंज की कासगंज विधानसभा क्षेत्र में 2.01 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत की 1802 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार ,एसटीएफ ने तीन ट्रक एवं व कूटरचित दस्तावेज बरामद
लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्यों को चोरी के तीन ट्रक एवं कूटरचित दस्तावेजों सहित जनपद बरेली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।शराफत पुत्र मल्लू खां, निवासी सहदौरा किच्छा, थाना पुलभट्टा, जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड,मुजाहिद पुत्र चाऊ खां, निवासी मोहनपुर, थाना कैण्ट, बरेली,शाकिर हुसैन पुत्र सहादत हुसैन, निवासी पदारतपुर,थाना बिथरी चैनपुर, जनपद बरेली,अंजुम पुत्र अजीजउद्दीन निवासी शाहबाद दीवान खाना, थाना प्रेमनगर, जनपद बरेली है। इनके कब्जे से तीन ट्रक, चार मोबाइल और वाहनों के कूटरचित दस्तावेज बरामद किया है।

एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी के गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इर्काइ  बरेली के पर्यवेक्षण में उ.नि. राशिद अली, मु.आ. संदीप, मु.आ. शिवओम पाठक, मु.आ. नितिन, आ. संजय यादव, मु.आ. कमाण्डो विनोद कुमार एसटीएफ फील्ड इकाई  बरेली की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया ।अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुयी कि अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के 04 सदस्य भट्टा तिराहा हाफिजगंज, थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली के पास चोरी के तीन ट्रक लिये खङे़ हैं। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके उक्त स्थान से मुखबिर की निशानदेही पर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त चोरी के तीन ट्रक व कूटरचित दस्तावेज बरामद किये गये ।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग उत्तराखण्ड राज्य के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी उर्फ फिटवेल टेलर गैंग के सदस्य हैं।  इन लोगों द्वारा चोरी के वाहनों पर एक्सीडेन्टल टोटल लॉस के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर खोदकर मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा, नागालैण्ड व पंजाब से फर्जी एनओसी तैयार कर आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत कर रजिस्टर्ड कराकर मोटी रकम में बेच देते हैं या अपने पास रख लेते हैं। कुछ समय पश्चात् इन वाहनों को कबाङ़ी से कटवाकर उनकी चोरी की रिपोर्ट पंजीकृत कराकर बीमा कम्पनियों से बीमा की रकम ले लेते हैं।

अब तक इन लोगों द्वारा गुड्डू वारसी के साथ मिलकर लगभग UP 25 CT 6055, UP 25 CT 6157 , UP 25 DT 1539 , UP 25 CT 5965 , UP 25 DT 5032 , UP 25 DT 9450 ,UP 25 CT 3792 व UP 25 CT 0379  के अतिरिक्त 100 से अधिक गाड़ियों को फर्जी कागजात लगाकर मोटी रकम लेकर बेच दिया है व कुछ वाहनों को जनपद बरेली के बहेड़ी के एक कबाङी से कटवा दिया है। फरार नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी निवासी सितारगंज, जनपद ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड गैंग का सरगना है तथा अन्तर्राज्यीय स्तर का शातिर वाहन चोर है।

गुड्डू वारसी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी में वाहन चोरी के 02 दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली पर मु0अ0सं0-  171/2024 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्थानीय द्वारा की जा रही है।