प्रशांत किशोर का भाजपा को लेकर दावा,जानें कितनी सीटें जीतने की कही बात
#prashantkishoron_bjp
देश में जारी लोकसभा चुनाव में पांच चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है।अब और दो फेज के लिए वोट डाले जाने हैं। चुनाव के बीच बीजेपी की सीटों को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। इस बीच चुनाव विश्लेषक प्रशांत किशोर के बयान चर्चा में है। प्रशांत कई समाचार चैनलों को साक्षात्कार दे रहे हैं, जिनमें उनके कई दावे ट्रेंड कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि इस बार फिर से भाजपा केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी। उन्होंने ये भी दावा किया है कि बीजेपी कितनी सीटें जीत रही ह।
कितनी सीटें जीत रही बीजेपी
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ओर से यह कहा गया है कि बीजेपी 370 तो नहीं पहुंचेगी लेकिन 303 के ऊपर ही सीटों का आंकड़ा रहेगा। इसके पीछे उन्होंने कारण बताते हुए कहा था कि पीएम मोदी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर नहीं है।
वहीं राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने पीके का दावा काटते हुए कहा कि यह कतई संभव नहीं है। योगेंद्र यादव ने कहा कि मैं अपने 35 साल के तजुर्बे से कह रहा हूं कि बीजेपी को बहुमत नहीं मिलेगा और कम से कम 50 से अधिक सीटों का नुकसान होगा।
प्रशांत किशोर ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करने के बाद से प्रशांत किशोर को ट्रोल किया जा रहा है।
हालांकि अब प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। प्रशांत किशोर ने एक्स पर लिखा, पानी पीना अचछा है, क्योंकि यह दिमाग और शरीर दोनों को ही हाइड्रेट रखता है। जो लोग इस चुनाव के नतीजों के मेरे आंकलन से परेशान हैं। उन्हें 4 जून को अपने पास खूब सारा पानी रखना चाहिए।"अपने पोस्ट के अंत में प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी की भी याद दिलाई। उन्होंने लिखा, याद रखें, 2 मई 2021 और पश्चिम बंगाल।
प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी
दरअसल इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा था कि बंगाल में भाजपा दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी। बता दें कि प्रशांत किशोर देश के जाने-माने चुनावी रणनीतिकार है। साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रणनीति को संभालने का जिम्मा भी प्रशांत किशोर ने संभाला था। इसके बाद वह जदयू के उपाध्यक्ष बनें। कभी समाजवादी पार्टी तो कभी बंगाल में ममता बनर्जी के लिए वो काम कर चुके हैं। फिलहाल प्रशांत किशोर बिहार में पैदल यात्रा कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिलहाल वो राजनीति में कदम नहीं रखेंगे। बिहार में हो रही पैदल यात्रा के बाद लोगों से बातचीत करने के बाद किसी फैसले पर वो पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 303 सीटें जीतीं थी और एनडीए ने 350 का आंकड़ा पार कर लिया था। बीजेपी के नेता लगातार 400 पार सीट आने की बात कर रहे हैं।
May 23 2024, 18:45