/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz फिलहाल गर्मी से अभी राहत मिलने के आसार नहीं, हीट वेव चलने की चेतावनी जारी lucknow
फिलहाल गर्मी से अभी राहत मिलने के आसार नहीं, हीट वेव चलने की चेतावनी जारी
लखनऊ । चिलचिलाती धूप और गर्मी से फिलहाल अभी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे। ऐसे में घर से बाहर निकलते समय बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। चूंकि बुधवार को झांसी में सर्वाधिक 45 डिग्री तो वहीं ओरई में 44.6 डिग्री और बुलंदशहर में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश में आज और कल हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है। 

अगले दो दिनों तक प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में दिन में लू चलने के आसार हैं, वहीं रात में भी उष्ण रात्रि की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिलहाल शुक्रवार तक तापमान के स्थिर रहने का पूर्वानुमान है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कूमार सिंह के अनुसार अगले दो दिनों तक पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। 

हालांकि उन्होंने बताया कि प्रदेश के उत्तरी तराई इलाकों जैसे महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, बहराइच आदि में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हवा चलने व गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। राजधानी में दिन के तापमान में विशेष बदलाव नहीं है, पर पुरवा हवा राहत का अहसास करा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन तक अभी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं। इससे गर्मी से खास राहत नहीं मिलेगी, लेकिन अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के संकेत भी नहीं हैं। शहर में बुधवार को लोग दिन में धूप और गर्मी से बेहाल रहे। अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री और न्यूनतम पारा 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को रात का तापमान 27.1 डिग्री था, जबकि दिन का पारा 39 डिग्री सेल्सियस था।
यूपी में एक करोड़ से अधिक प्रचार सामग्री हटायी गयी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसी के तहत अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से 1,73,43,491 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी।

इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 12,19,389, पोस्टर के 48,42,713, बैनर के 29,60,401 एवं अन्य 16,85,901 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 9,46,253, पोस्टर के 30,78,535, बैनर के 16,77,574 एवं अन्य 9,32,725 मामलों में कार्यवाही की गयी। वहीं, अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1280 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2195 मामलों में कार्यवाही की गयी।

बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 147 एफआईआर दर्ज, आठ एनसीआर सहित कुल 155 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
लोस चुनाव: 21 मई तक 49.08 लाख रुपये के मादक पदार्थ और नकदी जब्त
लखनऊ,। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में लागू आदर्श आचार संहित का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में उड़नदस्ता टीम ने अन्य जांच टीम के साथ सयुंक्त कार्रवाई करते हुए 21 मई तक 49,267,08 लाख रुपये के मादक पदार्थ, नकदी और अन्य चीजें बरामद की है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को बताया कि, जांच कार्रवाई में 9186.39 लाख रुपये कैश बरामद किया है। इसके अलावा 5489.44 लाख रुपये की शराब, 23777.09 लाख रुपये के ड्रग, 2412.74 लाख रुपये बहुमूल्य धातुएं, 5567.16 लाख रुपये के उपहार एवं 2834.27 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की है।

उन्होंने बताया कि सिर्फ 21 मई को हुई कार्रवाई में कुल 6290.20 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई। प्रमुख जब्ती में जनपद आगरा के दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 57.48 करोड़ रुपये नकद, 1.18 करोड़ रुपये अनुमानित कीमत की 1700 ग्राम बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी। जनपद कासगंज की कासगंज विधानसभा क्षेत्र में 2.01 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत की 1802 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार ,एसटीएफ ने तीन ट्रक एवं व कूटरचित दस्तावेज बरामद
लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्यों को चोरी के तीन ट्रक एवं कूटरचित दस्तावेजों सहित जनपद बरेली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।शराफत पुत्र मल्लू खां, निवासी सहदौरा किच्छा, थाना पुलभट्टा, जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड,मुजाहिद पुत्र चाऊ खां, निवासी मोहनपुर, थाना कैण्ट, बरेली,शाकिर हुसैन पुत्र सहादत हुसैन, निवासी पदारतपुर,थाना बिथरी चैनपुर, जनपद बरेली,अंजुम पुत्र अजीजउद्दीन निवासी शाहबाद दीवान खाना, थाना प्रेमनगर, जनपद बरेली है। इनके कब्जे से तीन ट्रक, चार मोबाइल और वाहनों के कूटरचित दस्तावेज बरामद किया है।

एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी के गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इर्काइ  बरेली के पर्यवेक्षण में उ.नि. राशिद अली, मु.आ. संदीप, मु.आ. शिवओम पाठक, मु.आ. नितिन, आ. संजय यादव, मु.आ. कमाण्डो विनोद कुमार एसटीएफ फील्ड इकाई  बरेली की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया ।अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुयी कि अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के 04 सदस्य भट्टा तिराहा हाफिजगंज, थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली के पास चोरी के तीन ट्रक लिये खङे़ हैं। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके उक्त स्थान से मुखबिर की निशानदेही पर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त चोरी के तीन ट्रक व कूटरचित दस्तावेज बरामद किये गये ।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग उत्तराखण्ड राज्य के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी उर्फ फिटवेल टेलर गैंग के सदस्य हैं।  इन लोगों द्वारा चोरी के वाहनों पर एक्सीडेन्टल टोटल लॉस के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर खोदकर मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा, नागालैण्ड व पंजाब से फर्जी एनओसी तैयार कर आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत कर रजिस्टर्ड कराकर मोटी रकम में बेच देते हैं या अपने पास रख लेते हैं। कुछ समय पश्चात् इन वाहनों को कबाङ़ी से कटवाकर उनकी चोरी की रिपोर्ट पंजीकृत कराकर बीमा कम्पनियों से बीमा की रकम ले लेते हैं।

अब तक इन लोगों द्वारा गुड्डू वारसी के साथ मिलकर लगभग UP 25 CT 6055, UP 25 CT 6157 , UP 25 DT 1539 , UP 25 CT 5965 , UP 25 DT 5032 , UP 25 DT 9450 ,UP 25 CT 3792 व UP 25 CT 0379  के अतिरिक्त 100 से अधिक गाड़ियों को फर्जी कागजात लगाकर मोटी रकम लेकर बेच दिया है व कुछ वाहनों को जनपद बरेली के बहेड़ी के एक कबाङी से कटवा दिया है। फरार नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी निवासी सितारगंज, जनपद ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड गैंग का सरगना है तथा अन्तर्राज्यीय स्तर का शातिर वाहन चोर है।

गुड्डू वारसी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी में वाहन चोरी के 02 दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली पर मु0अ0सं0-  171/2024 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्थानीय द्वारा की जा रही है।

मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए कांग्रेस आम्बेडकर का संविधान बदलना चाहती है : मोदी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बस्ती में तीन लोकसभा क्षेत्रों बस्ती, संतकबीरनगर और डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों ने हम पर भरोसा किया है। इसलिए मैं आपके भरोसे को टूटने नहीं दूंगा। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा को आरक्षण विरोधी बताया और पांच चरणों में ही मोदी सरकार बनने का दावा किया। उप्र में सपा सरकार के गुण्डाराज का भी जिक्र किया।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस मैदान में मैं पहले भी आया हूं लेकिन आज का दृश्य इससे पहले कभी नहीं देखा। इस चिलचिलाती धूप में खड़े लोगों से क्षमा मांगते हुए कहा कि मेरी व्यवस्था छोटी पड़ गयी। जनता से मुखातिब मोदी ने कहा कि आपकी तपस्या का बेकार नहीं जाने दूंगा। इसका कई गुना करके वापस करूंगा। देश में पांच चरणों के चुनाव हो गए हैं। इन्हीं चरणों ने मोदी सरकार पक्की कर दी है। इंडी गठबंधन पता नहीं क्या—क्या आंकड़ा बता रहा है। उन्हें याद नहीं रहता कि आज क्या बोल रहे हैं, दो दिन पहले क्या बोला था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देना निरर्थक है। आपका वोट बर्बाद हो जाए, यहां का कोई मतदाता नहीं चाहेगा। इसलिए आपका वोट उसे जाना चाहिए,जिसकी सरकार बनने जा रही है।


मोदी ने कहा कि वोट नहीं डालेंगे तो पुण्य नहीं मिलेगा। 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है। इस प्रकार के अच्छे कार्य आगे भी मैं करने वाला हूं। इससे पुण्य मिलेगा। बहुत से लोग हैं जिन्हें अपने बेटे का जन्मदिन भूल जाते हैं, लेकिन 22 जनवरी 2024 का दिन सबको याद है। मेरे 22 जनरवरी कहते ही लोग जयश्रीराम कहते हैं। इस तिथि के बारे में देश का बच्चा-बच्चा जानता है। आज भारत का सम्मान बढ़ा है। भारत वैश्विक मंचों से बोलता है तो पूरी दुनिया सुनती है। भारत फैसला लेता है तो पूरी दुनिया उसके साथ कदम मिलाकर चलने की कोशिश करता है। जो हमें आतंक की धमकियां देता आज उसकी खुद की स्थिति दयनीय है। मोदी ने सपा और कांग्रेस को पाकिस्तान समर्थक बताया।

मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है। आज मोदी सरकार है। भारत किसी को डराना नहीं चाहता, लेकिन जो हमें डराना चाहते हैं उन्हें बख्सेगा नहीं। उन्होंने कहा कि आज का भारत घर में घुस कर मारता है। दोनों शहजादे मिलकर अफवाह फैलाते हैं। चार जूर को यूपी की जनता इनको नींद से जगाने वाली है। तब यह लोग इसका ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं। हमारा देश पांच सौ सालों से राम मंदिर का इंतजार कर रहा था। इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर नहीं चाहिए। सपा वाले तो कहते हैं कि राम मंदिर जाने वाले लोग पाखंडी है। ये लोग सनातन धर्म के विनाश करने की बात करते हैं। इन सबके आगे कांग्रेस है। कांग्रेसी राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रही है। रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं। कांग्रेस को अचानक संविधान याद आ गयी। इसी कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान खत्म करने की कोशिश की। बिहार के पिछड़े नेता सीताराम केसरी कांग्रेस के अध्यक्ष थे। मैडम सोनिया ने उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। खुद अध्यक्ष बन गयीं। सपा तो हमेशा दलित विरोधी रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से भाजपा को जिताने की अपील की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे देश में चारों ओर एक ही नारा गूंज रहा है। फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार चार सौ पार। चार सौ पार का नारा लगते ही सपा और कांग्रेस को चक्कर आने लगता है। ये(विपक्ष) लोग जनता से पूछते हैं कि चार सौ पार कैसे.. तो जनता कहती है कि जो राम को लाए हैं उनको हम लेकर आएंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले जहां ठीक से अस्पताल नहीं होते थे उसी उत्तर प्रदेश में आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुल रहा है। 2024 का यह लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का चुनाव है। हम सब आपसे यही अपील करने आए हैं कि भाजपा को वोट देकर पीएम मोदी हाथों को मजबूत की कीजिए।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, उप्र सरकार के मंत्री व सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद, राज्य सभा सांसद बाबूराम निषाद, डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल, संतकबीरनगर के प्रवीण निषाद और बस्ती से हरीश द्वेदी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
पढ़ाई के लिए डांटने पर नाराज आठवीं की छात्रा ने गोमती रिवर फ्रंट पर पुल से गोमती में लगा दी छलांग

लखनऊ । राजधानी में पढ़ाई के लिए डांटने पर नाराज आठवीं की छात्रा ने गोमती रिवर फ्रंट पर पुल से गोमती में छलांग लगा दी। हालांकि गनीमत रही कि वहां मौजूद मछुआरों ने समय रहते उसे बचा लिया। गोमतीनगर पुलिस ने छात्रा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत ठीक है। जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस के अनुसार  गोमतीनगर के जुगाली में रहने वाली किशोरी आठवीं की छात्रा है।

*मछुआरों ने समय रहते बचा ली जान*


पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह किशोरी को पढ़ाई करने के लिए उसकी मां ने डांट दिया था। इस बात से वह नाराज हो गई थी और परिजनों को बिना बताए घर से भाग गई थी। दोपहर को वह गोमती रिवर फ्रंट पहुंची और काफी देर तक घूमती रही। कुछ देर बाद उसने अचानक गोमती में छलांग लगा दी। यह देख वहां राहगीरों की भीड़ जुट गई। इस बीच नदी में मछली पकड़ रहे जुगाली निवासी राम शंकर निषाद व उनके भाई छात्रा को डूबते देख वहां पहुंचे और उसे बाहर निकाल कर नदी के किनारे ले गए। राम शंकर की सूचना पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने छात्रा को सिविल अस्पताल पहुंचाया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पांडेय के मुताबिक छात्रा की हालात ठीक है। मामले में परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।

*गौतमपल्ली थानाक्षेत्र में गोमती नदी में दो युवकों का मिला शव*


वही थाना गौतमपल्ली क्षेत्र में ओम  प्रकाश  (47 )पुत्र स्वर्गीय छोटे लाल दुर्विजयगंज राजेंद्रनगर थाना नाका के निवासी का शव गोमती नदी में मिला था। जिसकी शिनाख्त मंगलवार को उनके बेटे सूरज ने की। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश टीवी बीमारी से ग्रसित थे।  जिसके चलते उन्होंने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी थानाक्षेत्र में गौतमपल्ली के चटोरी गली में के पास मंगलवार शाम को गोमती नदी में शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला तो उसकी शिनाख्त दीपक पांडेय के रूप में हुई। वह जियामऊ के निवासी है और लगभग 8 वर्षो से यही रहता था।
लखनऊ : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा साथी फरार

लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार तड़के दो बदमाशों और चिनहट पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश करने में पुलिस जुटी है। घायल बदमाश हिस्ट्रीशीटर है। वहीं मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताड़ की।डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह सिंह ने 19 मई की रात्रि साढ़े आठ बजे के आसपास ओवरब्रिज पर एक कार पर अंधाधुध फायरिंग की गई थी। उस घटना में जो बदमाश थे उनके बारे में पता लगाया गया तो बुधवार की सुबह जानकारी मिली की कुछ लोग बिना नंबर की गाड़ी में घूम रहे हैं। इस सूचना पर चिनहट प्रभारी व एसओजी की टीम सक्रिय हुई और जब तलाश ली जा रही थी उस दौरान संबंधित कार सवार को रोकने का प्रयास किया तो फायरिंग करते हुए भागने लगे।

पुलिस ने आगे जाकर घेर लिया और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के रूप में हुई है। उसका साथी शेखर कौशल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बदमाश नितिन अपने साथी के साथ देवा रोड पर होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी की तो वह बचने के लिए दयाल फार्म को ओर भागा।पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने गोली चलाई तो वह घायल हो गया। इसी बीच उसका साथी भाग निकला। पुलिस ने घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से कार, पिस्टल और गोलियां मिली। 19 मई को वर्चस्व की लड़ाई में नितिन ने कार सवार लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी।

इसी मामले में पुलिस उसकी तलाश में थी। घायल बदमाश का मुख्य काम है क्षेत्र में वर्चस्व पैदा करके वसूली करना। यह नशे के कारोबार भी करता है। इसका एक छोटा से गैंग है जिमसें कई लड़के है। जिनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है।हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी पर 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2017 में उसके खिलाफ चिनहट थाने में पहला केस दर्ज किया गया था। उसके बाद 2022 में एससी-एसटी के तहत केस दर्ज किया गया था। कुण्डी के खिलाफ इस साल हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज कराया गया। इसके द्वारा लगातार क्षेत्र में वर्चस्व कायम करके अवैध वसूली और नशे का कारोबार करने का काम किया जा रहा था। इसी वर्चस्व को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी जो आज जाकर सफलता मिली।
सुल्तानपुर के बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू सपा में शामिल
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मंगलवार को सुल्तानपुर के बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने भेंट कर उनके नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। बता दें कि चंद्रभद्र सिंह इसौली से विधायक रह चुके है। उनके पिता इंद्रभद्र सिंह भी विधायक थे। 

सोनू सिंह ने वर्ष 2019 में सुल्तानपुर से बसपा के टिकट पर भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। हालांकि करीब छह माह बाद ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोनू  सिंह और उनके भाई मोनू सिंह को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि चंद्रभद्र सिंह सोनू के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। 

दरअसल, आगामी 25 मई को सुल्तानपुर में मतदान होना है। इससे पहले सोनू सिंह के सपा में शामिल होने के बाद माना जा रहा है कि इससे सपा प्रत्याशी को मदद मिलेगी। बता दें कि सोनू सिंह के खिलाफ वर्ष 1995 से 2022 तक सुल्तानपुर में 30 मुकदमे दर्ज रहे हैं।
प्रधानमंत्री आज बस्ती व श्रीवस्ती में जनसभा को करेंगे संबोधित
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बस्ती व श्रावस्ती में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह सुबह 10.45 बजे बस्ती के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में बस्ती, संतकबीरनगर व डुमरियागंज लोकसभाओं की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12.40 बजे श्रावस्ती एयरपोर्ट के सामने कटरा बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे। बस्ती और श्रावस्ती दोनों ही सीटों पर 25 मई में वोट पड़  ने हैं।

रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान 22 मई को महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेगा। शाम चार बजे पीएम मोदी यहां पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से बस्ती और श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वापस महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट लौटेंगे। इसके बाद यहां से विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
महिलाओं के बिना जब घर नहीं चलता तो देश कैसे चल जाता : नरेंद्र मोदी
लखनऊ/ वाराणसी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि काशी में राजपाठ तो बाबा विश्वनाथ चलाते हैं लेकिन व्यवस्था माता अन्नपूर्णा चलाती हैं। भोजपुरी में उन्होंने कहा कि पहली बार है नामांकन अपने माई (हीरा बेन) के उपस्थिति के बिना कइले हइं। मां गंगा ही हमरी माई हईं।

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को सम्पूणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। सम्मेलन में 25 हजार से अधिक जुटी मातृशक्ति की भीड़ को देख प्रधानमंत्री ने कहा कि इतनी सारी मातृ शक्ति की मौजूदगी मुझे अभिभूत कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनावी व्यस्तता के बावजूद बनारस को लेकर निश्चिंत रहता हूं। आप सब संभाल लेती हैं। इस गर्मी में स्वास्थ्य का ध्यान रखिये। आपको घरों, गांवों में जाना होता है, पानी खूब पीजिये। बिना खाए घर से मत निकलिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाएं पिछले दस साल में पहली बार सरकार की नीतियों से लेकर निर्णय तक में केंद्र में आई हैं। यही भारत की सक्सेस स्टोरी का फैक्टर है। पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की है। उन्हें इज्जत घर दिए। इसके लिए विपक्षी दल मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के बिना जब घर नहीं चलता तो देश कैसे चल जाता। ये बात पिछली सरकार को समझ नहीं आई। प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 वर्षों तक कांग्रेस और सपा की सरकारों ने महिलाओं की उपेक्षा की। महिला आरक्षण का विरोध किया। इंडी गंठबंधन पूरा महिला विरोधी है। उत्तर प्रदेश में पहले जंगल राज था। बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था।

मोदी ने कहा कि जब सपा की सरकार आती है तो महिलाओं का जीना दूभर हो जाता है। बेटियों को सुरक्षा के डर से पढ़ाई छोड़कर घर पर बैठना पड़ता था। सपा वाले बेशर्मी से कहते थे लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है। आज सपा के लड़के गलती करके दिखाएं, योगी सरकार उनका वो हाल करेगी जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।

हर-हर महादेव, नमो नमो, जय श्री राम के उद्घोष के बीच महिला मोर्चा की कार्यकतार्ओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ई-कार्ट पर खड़े होकर महिला कार्यकतार्ओं की दीर्घा से होते हुए मंच पर पहुंचे। कार्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सवार रहे। भाजपा महिला मोर्चा की लोकसभा प्रभारी अर्चना मिश्रा, मीना चौबे, भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया, महानगर अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष विनीता सिंह, निर्मला सिंह पटेल के अगुवाई में महिलाओं ने प्रधानमंत्री पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की।