1 लाख का इनामी क्रिमिनल अरेस्ट:बेगूसराय में STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, छापेमारी में कर हुई गिरफ्तारी
बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेगूसराय की पुलिस में STF के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी-3 के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर 1 लाख के इनामी क्रिमिनल को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ और जिले की पुलिस को यह सफलता लखमिनिया (बलिया) रेलवे स्टेशन के पास NH-31 से मिली है।
पकड़ा गया अपराधी बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी घोघल महतो का बेटा नंदकिशोर उर्फ राज किशोर उर्फ किशोर महतो है। उस पर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एसपी के निर्देश पर जिला की पुलिस और एसटीएफ उसके छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी।
इसी दौरान बीती रात सूचना मिली कि उक्त इनामी अपराधी लखमिनिया रेलवे स्टेशन के पास NH-31 के किनारे है। उसके बाद सूचना मिलते ही टीम अलर्ट हो गई। बलिया थाना की पुलिस, जिला आसूचना इकाई और एसटीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आज बलिया में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि नंदकिशोर उर्फ राज किशोर महतो उर्फ किशोर महतो अपराधी है। इसकी पत्नी पहाड़पुर पंचायत के मुखिया है। उक्त अपराधी पर हत्या, डकैती, अपहरण, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराध के 14 मामले दर्ज है। फिलहाल वह हत्या, अपहरण एवं आर्म्स एक्ट में करीब तीन साल से फरार चल रहा था।
डीएसपी ने बताया कि यह बलिया अनुमंडल क्षेत्र का टॉप-10 अपराधी है। बलिया थाना में 14 मामले दर्ज हैं। अन्य जगहों से भी इसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। पत्नी मुखिया है, इसलिए यह लोगों को धौंस दिखाकर गलत काम करता था। जनप्रतिनिधि और नेतागिरी की आड़ में गलत काम करने वाले को चेतावनी दी जा रही है कि कोई भी बचेंगे नहीं।
स्थानीय पुलिस के अलावा एसटीएफ की टीम भी सभी क्रिमिनल के पीछे लगी हुई है। जल ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। इस इनामी की अपराधी की गिरफ्तारी से अनुमंडल क्षेत्र में अपराध पर काबू पाने के साथ-साथ अन्य अपराधी में भी खौफ पैदा होगा। गिरफ्तारी में शामिल पूरी टीम को एसपी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रेसवार्ता थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
May 22 2024, 20:15