बेगूसराय में केस नहीं उठाने पर हमला
बेगूसराय में एससी-एसटी एक्ट का केस नहीं उठाए जाने पर एक महादलित के घर पर चढ़कर पिस्तौल से हमला करने एवं हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के वाजितपुर बटुराहा गांव की है।
सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से जान-माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है। पीड़ित प्रमोद पासवान ने बताया कि गांव का चंदन यादव उर्फ अंबुज दबंग अपराधी है। इस मामले में प्रमोद पासवान की मां लाखो देवी ने एससी-एसटी थाना में दिए आवेदन में चंदन यादव सहित अन्य पर साड़ी खोलकर अर्धनग्न करने, गाली गलौज करने, थूक चटवाने और अर्धनग्न हालत में गांव में घूमाने का आरोप लगाया है।
वह हमेशा लोगों को परेशान करते रहता है, कई हत्या सहित अन्य मामले का भी आरोपी है। 2022 में उसने मेरे साथ गाली गलौज किया था, मारपीट की थी, विरोध करने पर मेरा कई पेड़ काट दिया था। इसको लेकर एससी-एसटी एक्ट के तहत कांड संख्या 7/2022 दर्ज कराया था। जिस मामले में अभी वह कोर्ट से बेल पर है तथा बार-बार केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी देता है। केस उठाने का दबाव बनाए जाने का विरोध करते हैं तो गाली गलौज करता है। बीते रात भी वह अपने भाई सहित अन्य लोगों के साथ हथियार से लैस होकर मेरे घर पर आ धमका और गाली गलौज करने लगा।
फिर से केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी। हमने विरोध किया तो पिस्टल के बाद से हमला कर दिया। मेरी मां के कपड़े फाड़ डाले, गंदी-गंदी गालियां दी। हम लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो पहले धमकाया फिर भाग गया।
पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान चंदन यादव ने दो राउंड गोली भी चलाई। घटना के संबंध में छौड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन कर रहे हैं, दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
May 22 2024, 19:57