/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz रजिस्ट्री प्रक्रिया में बदलाव और सरलीकरण को लेकर वित्त मंत्री चौधरी बोले- किया जा रहा है सुधार, टेक्नालॉजी से लाई जाएगी पारदर्शिता Chhattisgarh
रजिस्ट्री प्रक्रिया में बदलाव और सरलीकरण को लेकर वित्त मंत्री चौधरी बोले- किया जा रहा है सुधार, टेक्नालॉजी से लाई जाएगी पारदर्शिता

रायपुर- रजिस्ट्री की प्रक्रिया में बदलाव और सरलीकरण को लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पूरी रजिस्ट्री की प्रक्रिया में सुधार के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम जनता को टेक्नालॉजी से आसानी से सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.

व्यवस्था में जो कुछ गड़बड़ियां हैं, जिस कारण से लोगों को गड़बड़ी करने का मौका मिलता है. उन सब पर सुधार की दिशा में भी बड़े स्तर परियोजना बनाई जा रही है. रणनीति काफी हद तक तैयार है. उसमें निश्चित रूप से लोगों को लाभ होगा. टेक्नालॉजी का प्रयोग करते हुए प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी, जिससे सुविधाओं में वृद्धि होगी.

कल बुद्ध जयंती पर राजधानी रायपुर में मांस-मटन की दुकानें बंद रहेंगी

रायपुर- रायपुर में कल गुरुवार को बुद्ध जयंती के मौके पर नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायपुर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है। दुकानें खुले होने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुद्ध जयंती पर 23 मई को पशुवध गृह और सभी मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है। किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाए जाने पर जब्ती और कार्रवाई की जाएगी।

23 मई को बुध्द जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश में सभी सरकारी दफ्तरों के साथ अर्ध शासकीय आफिस बंद रहेगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में बैंक भी बंद रहेंगे। बुद्ध जयंती पर कल रायपुर नगर निगम के सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारी मांस बिक्री पर रोक लगाने के लिए शहर के अगल अलग इलाकों का निरीक्षण करेंगे। दुकान में मांस बिक्री करते पाये जाने पर मांस जप्त करने की कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व मंत्री गोठान की सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना रहे स्वीमिंग पूल, स्थानीय पार्षद ने डिप्टी सीएम से की शिकायत

रायपुर-  राजधानी रायपुर में एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पर बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है। कांग्रेस सरकार में पंचायत मंत्री रहे अमितेश शुक्ला के बंगले से लगे शासकीय जमीन पर स्वीमिंग पूल बनाये जाने का आरोप स्थानीय पार्षद ने लगाया है। आरोप है कि पहले उक्त जमीन गोठान के लिए निर्धारित कर वहां गोठान बनाया गया था। लेकिन अब उसी सरकारी जमीन पर कब्जा कर पूर्व मंत्री आलिशान स्वीमिंग पुल का निर्माण करा रहे है।

छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार जाने के बाद से ही पूर्ववर्ती सरकार के मंत्रियों के कारनामे सामने आ रहे है। पहले पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी पर सरकारी सामुदायिक भवन में सरकारी फंड से करोड़ो रूपये खर्च कर कब्जा करने का का गंभीर आरोप लगा था। अब कांग्रेस सरकार में ही मंत्री रहे अमितेश शुक्ला पर गोठान की सरकारी जमीन पर कब्जा कर स्वीमिंग पूल बनाने का गंभीर आरोप लग रहा है। स्थानीय पार्षद रोहित साहू का आरोप है कि कचना रोड स्थित खमारडीह में पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला का बंगला है। इस बंगला से लगे सरकारी जमीन के बड़े हिस्से में कांग्रेस के शासनकाल में गोठान बनाया गया था।

लेकिन सरकार के जाते ही गोठान बंद हो गयी और अब इस बेशकीमती जमीन पर नेताजी की नियत बिगड़ गयी। स्थानीय पार्षद ने बताया कि राजस्व रिकार्ड में आज भी 570 अ की भूमि अमितेश शुक्ला के नाम पर दर्ज है, जबकि 570 1 ब की जमीन सरकारी जमीन के रूप में दर्ज है। बावजूद इसके उक्त जमीन पर कब्जा करने के लिए अमितेश शुक्ला ने पहले तो अपने बंगले के पिछले हिस्से की दीवार गिराकर सरकारी जमीन के बड़े हिस्से को बंगले के दायरे में ले लिया गया। इसके उक्त सरकारी जमीन पर आलिशान स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया जा रहा है।

पूर्व मंत्री रहे अमितेश शुक्ला द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर स्वीमिंग पूल बनाये जाने को लेकर एक बार फिर राजधानी में राजनीति गरमानी तय मानी जा रही है। स्थानीय पार्षद ने इस मामले की शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाने के लिए विधिवत शिकायत कर दिया है। चूकि मौजूदा वक्त में बीजेपी और कांग्रेस के सभी बड़े नेता दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार करने गये हुए है। इसलिए अभी इस मामले पर राजनेताओं के साथ ही अमितेश शुक्ला का पक्ष नही आ सका है। देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले पर किस तरह का एक्शन लिया जाता है, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

पूर्व प्रदेश प्रभारी सैलजा को लेकर गरमायी राजनीति, पूर्व मंत्री डहरिया बोले…

रायपुर- लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ की पूर्व प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को लेकर राजनीति गरमा गयी है। बीजेपी में शामिल कांग्रेस के बागी नेताओं को कुमारी सैलजा ने मानहानि का नोटिस दिया है। जिसे लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा….कांग्रेस से गए यह नेता भाजपा के लिए इलेक्शन मटेरियल है। पूर्व मंत्री के इस बयान पर बीजेपी नेता आलोक पांडेय ने पलटवार करते हुए शिव डहरिया को टोटी चोर बताते हुए हमे सीख न देने की सलाह दे दी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की पूर्व प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा मौजूदा वक्त में हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। ऐसे में कुमारी सैलजा के चुनाव क्षेत्र में बीजेपी उन्ही की पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बागी कांग्रेस नेताओं का कैम्प करवा रही है। इन बागी नेताओं के द्वारा कुमारी सैलजा पर छत्तीसगढ़ की प्रभारी रहते टिकट वितरण के नाम पर पैसा वसूलने का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है। जिसे लेकर कुमारी सैलजा ने पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी से बागी होकर बीजेपी ज्वाइन करने वाले 11 नेताओं को मानहानि का नोटिस जारी किया था।

नोटिस में कुमारी सैलजा की तरफ से स्पष्ट किया था कि यदि वो लोग माफी नहीं मांगते है, तो जाहिर है कि कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। गलत आरोप लगाने के लिए इन्हें सजा भी हो सकती है। चुनाव खत्म होते ही इनकी अनिवार्यता खत्म हो जाएगी। जब ये कांग्रेस पार्टी के नहीं हो सके, तो भाजपा के क्या होंगे ? कुमारी सैलजा के इस नोटिस के बाद पूर्व मंत्री और जांजगीर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया ने कहा कि….छत्तीसगढ़ के 11 पूर्व कांग्रेसी नेता अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। भाजपा इन्हें इलेक्शन मटेरियल की तरह यूज कर रही है। कुमारी सैलजा पर आरोप लगाना घटिया मानसिकता है।

शिव डहरिया के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता आलोक पांडेय ने उन्हें टोटी चोर बता दिया। आलोक पांडेय ने कहा कि शिव डहरिया ने हमको भाजपा का टूल किट और इलेक्शन मटेरियल कहा है, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आप चाटुकारिता की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि शिव डहरिया हम लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने और जेल भेजने की बात कर रहे हैं। लेकिन उन पर खुद गरीब-मजदूरों की जमीन हथियाने का आरोप है। इन्होंने मंत्री बंगले से टीवी, एसी और टोटी चोरी की है। ऐसे टोटी चोरों को हमें सीख देना शोभा नही देता है।

GST चोरी पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिया बयान, कहा-

रायपुर- वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने GST चोरी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी सप्लाई है, जिस भी क्षेत्र में हम ईमानदार टैक्सपेयर को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं, सभी से उम्मीद है की टैक्स दें. जिससे प्रदेश का विकास होगा. इसके साथ ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अन्य मुद्दों पर भी बयान दिया है.

संस्कृत बोर्ड में हुए खुलासे को लेकर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि शिक्षा के लिए पूर्ण रूप से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री समर्पित हैं. जो भी गलत करेगा उसे कठोर से कठोर सजा देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.

भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेताओं को दीपक बैज के डिस्पोजल कहने पर मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार किया है. बीजेपी का परिवार जिस तरह से बढ़ा है पूरे देश ही नहीं पूरी दुनिया ने देखा है. 1984 में जो पार्टी दो लोकसभा सीटों पर थी. वही पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दे पाने में सफल हुई. भाजपा का परिवार बढ़ा है. 18 करोड़ से अधिक सदस्यों की पार्टी बनकर सबसे बड़ी राजनीतिक दल होने का दर्जा भाजपा को मिला है. बीजेपी अभियान के तहत विदेश के लोग भी भाजपा को समझने आते हैं. कांग्रेस एक डूबती नाव है. अगर उनके अध्यक्ष किसी भी चीज पर टिप्पणी करते हैं तो उनके सर्टिफिकेट की भाजपा के कार्यकर्ताओं को जरूरत नहीं है.

भाजपा प्रवेश अभियान पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश में तीन बार छत्तीसगढ़ का जनादेश मिला है. लोकसभा में भी रिकॉर्ड सीटें मिली हैं. पीएम मोदी के नाम की सुनामी इस चुनाव में देखने मिल रही है. सभी भाजपा को आशीर्वाद देने जरूर आऐंगे.

बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा एक्शन, प्रवीण्य सूची में गड़बड़ी करने वालों को किया बर्खास्त

रायपुर-  छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम में हुई परीक्षा के प्रवीण्य सूची में गड़बड़ी की खबरें सामने आने पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कड़ी कार्रवाई की है. देर रात जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम की सचिव अलका दानी को प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उनके मूल पदस्थापना में वापस भेज दिया गया है। वहीं परीक्षा प्रभारी रहे सहायक संचालक लक्ष्मण प्रसाद साहू को निलंबित कर उनका मुख्यालय सयुक्त संचालक कार्यालय बस्तर किया गया है। इसके साथ ही विद्या मंडलम के स्टेनो, डाटा एंट्री ऑपरेटर संतोष ठाकुर एवं लिपिक वर्ग 3 परमेश्वर दयाल चौबे को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में श्री अग्रवाल ने संस्कृत विद्यमंडल की परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों के संबंध एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन मागा है ।

पुरी की सड़कों पर दोपाहिया वाहन से निकले मूणत, भाजपा प्रत्याशियों का किया प्रचार, कहा-

पुरी- छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा विधायक राजेश मूणत बीते कई दिनों से पुरी में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्हें रोज अलग-अलग अंदाज में जनसंपर्क करते देखा जा रहा है. मतदान के लिए महज 3 दिनों का वक़्त बचा है, ऐसे में उन्होंने चुनाव प्रचार में अपनी ताक़त झोंक दी है.

मंगलवार को राजेश मूणत ने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान वह खुद दोपहिया वाहन चलाते नज़र आए. मूणत ने सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरी शहर के कई हिस्सों में भ्रमण करके आम जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

राजेश मूणत ने बताया कि पुरी की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल से बेहद प्रसन्न हैं. भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने तय कर लिया है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले नरेंद्र मोदी को पुनः देश की बागडोर सौंपनी हैं. उन्होंने प्रचार के दौरान पुरी की जनता को यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही मोदी की हर गारंटी को पूरा किया गया है और अब ओडिशा में भी ऐसा ही होगा.

उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरी आये थे. जनता ने उनका भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा यह हुजूम इस बात का स्पष्ट संकेत है कि पुरीवासी हर एक बूथ पर कमल खिलाकर तीसरी बार मोदी सरकार और ओडिशा में पहली बार भाजपा सरकार बनाने जा रहे हैं.

मूणत ने कहा कि पुरी के लोगों को पता है कि संबित पात्रा और जयंत कुमार सारंगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गारंटी को पूरी करने में अपनी ऊर्जा लगा देंगे. क्योंकि देश की जनता यह जान चुकी है कि भाजपा जो कहती है,वह करती है. उन्होने बीजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि नवीन बाबू के बोरिया बिस्तर समेटने का वक़्त करीब आ चुका है. ओडिशा में कमल खिलने वाला है.

ज्ञात हो कि ओडिशा की पुरी में छठवे चरण के तहत 25 मई को वोटिंग होगी. पुरी लोकसभा सीट से भाजपा के संबित पात्रा और पुरी विधानसभा सीट से जयंत कुमार सारंगी चुनाव लड़ रहे हैं. राजेश मूणत लगातार इन दोनों प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई निरंतर जारी

रायपुर- कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध प्लाटिंग पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन की टीम ने जिले में 4 अलग-अलग स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए रोक लगाई गई है। रायपुर तहसील अंतर्गत उरकुरा में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए तत्काल रोक लगाई गई है।

धरसींवा के मांढर में निजी भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की गई है। कोटा और अमलीडीह में भी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए मुरूम की रास्ते को नष्ट किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस कार्रवाई में राजस्व अमला, नगर निगम, ग्राम पंचायत की टीम उपस्थित रही है।

झारखंड में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार बन गया है – श्याम विहारी जायसवाल

रायपुर- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को राजमहल लोकसभा का प्रवासी प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े भी जुटे हुए हैं। उनकी टीम में रोहित साय, अवधेश चंदेल, भूलन सिंह मरावी, मनोज शर्मा, श्रीमती उद्धेश्वरी शामिल है। इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेते हुए कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार एक तरह से शिष्टाचार का स्वरूप ले लिया है। इस राज्य के बनने का के बाद जब-जब झारखंड मुक्ति मोर्चा और उनके गठबंधन की सरकार आई है। हमेशा विकास थम गया है, हर तरफ भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है। अब इस सरकार की विदाई का समय आ गया है।

मोदी की गारंटी ही झारखंड के विकास का दस्तावेज है – संजय श्रीवास्तव

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं रांची लोकसभा के प्रभारी प्रवासी प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने रांची लोकसभा, इचागढ़ विधानसभा के कपाली मंडल, चांडिल मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं मतदाताओं से भेंट करके भाजपा लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है झारखंड के विकास का महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा। इसलिए भाजपा यहां के जनमानस की मजबूत संकल्प के लिए जुटी है। जिसके लिए भाजपा को झारखंड से व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने सभी से भाजपा को समर्थन की अपील की है।

जीएमएम व ठगबंधन के पास कोई विजन नहीं है – चंदूलाल साहू

पूर्व सांसद व धनबाद लोकसभा के प्रवासी प्रभारी चंदूलाल साहू विजय भाजपा के संकल्प को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। धनबाद के लोकसभा एवं विधानसभाओं में उनके साथ भारत सिंह सिसोदिया, मनोज गुप्ता, डॉ.ललित मखीजा, यश मनहर, राजेश तिवारी, गुरमीत सिंह सलूजा, अनिल केसरवानी, जनसंपर्क अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। वहाँ जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि यहां के विकास को लेकर झामुमो गठबंधन सरकार के पास कोई विजन नहीं है यहां जिस गति से विकास होना था झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ।

मतगणना हॉल के अंदर मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटका रहेगा प्रतिबंधित

रायपुर-  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों में पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और मतगणना अभिकर्ताओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक एनालॉग केल्कुलेटर प्रदान करने की व्यवस्था करने को कहा है।

मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं व मतगणना अभिकर्ताओं को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी। मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खान-पान की व्यवस्था के लिए अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा नियुक्त व्यवस्थापक के माध्यम से भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त किसी एक मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदान किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को अभ्यर्थियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं को इन व्यवस्थाओं से अवगत कराने के साथ ही इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए हैं।

मतगणना हॉल के भीतर ये सामग्री ले जा सकेंगे पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता

कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है, प्लास्टिक पेन या पेंसिल

ये सामग्री रहेंगी प्रतिबंधित

मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटका प्रतिबंधित रहेगा।