बेगूसराय में कट्टा लहराना पड़ा महंगा, युवक गिरफ्तार
बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक युवक द्वारा कट्टा लहराया जा रहा था। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बलिया थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत के शाहपुर दियारा में जमीनी विवाद में दहशत फैलाने को लेकर शाहपुर दियारा निवासी आनंदी राय के बेटे राजेश राय द्वारा कट्टा लहराया जा रहा था।
स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही DSP नेहा कुमारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन युवक के पास से कट्टा बरामद नहीं हो सका है। पुलिस देसी कट्टा बरामद को लेकर आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि राजेश का पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों को धमकाने के लिए राजेश ने कट्टा निकाल लिया और उसे सामने आने का चैलेंज कर रहा था। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया तो राजेश के समर्थक ने उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला। इधर, ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
May 22 2024, 05:10