*राखी वोट अभियान के बाद सीटी बजाओ अभियान के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक*
बलरामपुर- डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा ‘‘राखी वोट की अभियान’’ के बाद एक और नवाचार ‘‘सीटी बजाओ अभियान’’ का शुभारम्भ किया गया है। सीटी बजाओ अभियान के माध्यम से युवाशक्ति व बालशक्ति के माध्यम से जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करेगी तथा घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के साथ मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिए भेजने का काम करेगी।
इस अभियान के तहत जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में कक्षा 08, हाईस्कूल ,इंटर, स्नातक छारत्र-छात्राओं को प्रशासन के मतदाता दूत के रूप में चयनित किया गया है तथा ग्रामों में बुलावा टोली का गठन किया गया है।
प्रशासन के मतदाता दूत एवं बुलावा टोली द्वारा मतदान के दिन घर घर जाकर में ताऊ, चाचा, चाची, भैया, मौसी को प्रातः, दोपहर, एवं शाम को जाकर मतदान करने को जागरूक करते हुए मतदान बूथ तक ले जायेंगे।
राखी वोट की अभियान के बाद सीटी बजाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा तहसील उतरौला में मो० यूसुफ उस्मानिया इंटर कॉलेज में सीटी बजाओ मतदाताओं को बूथ तक लाओ अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की चुनाव के पर्व में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है चाहे वह किसी भी उम्र का हो। ऐसे 18 वर्ष की आयु से कम के युवा जिनके पास मतदान का अधिकार नहीं है, वे भी युवा चुनाव के महान कार्य एवं राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा की बलरामपुर जनपद को विकास की मुख्य धारा में आगे ले जाने में युवा शक्ति की अहम भूमिका है। अगड़े जिलों की भांति ही बलरामपुर में भी युवाओं को मेडिकल , इंजीनियरिंग व अन्य क्षेत्रों में अपना करियर बनाने के लिए बेहतर अवसर मिले इसके लिए युवाओं की जिम्मेदारी है कि जनपद में शत प्रतिशत वोट पड़े ।
उन्होंने जनपद के युवाओं को शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए आगे ढाई दिन का समर प्रोजेक्ट दिया। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं का आहवान करते हुए कहा कि आप लोग बिना वर्दी की सेना हैं। आप लोग अपने अच्छे कार्यो को अपने जीवनवृत्त में शामिल करें और वोट जैसे माहन कार्य में अपना योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता दें। उन्होंने कहा कि आप लोग ग्राम पंचायत में जिला प्रशासन के मतदान दूत व बुलावा टोली के रूप में दिन सुबह, दोपहर, शाम को घर-घर जाकर ताऊ, चाचा, चाची, भैया, मौसी का मतदान करने को लेकर मन टटोले एवं प्रेम से मतदान किए जाने को कहंें। प्रेम से कही गई बात सबसे बलवान होती है। युवाओं द्वार प्रेम से कही गई बात का बड़ो पर गहरा असर होगा। मतदान प्रतिशत बढ़ाने में युवाओं का किया गया प्रयास आने वाले समय में उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। यह प्रयास उनकी सामाजिक समझ को बढ़ाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी संजीव मौर्य ने छात्र-छात्राओं एनसीसी कैडेट्स युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर इस महापर्व को हर्षाेल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज पर सीटी बजाओ, अभियान को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ा गया है। स्कूली छात्र छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स इस महाअभियान के सारथी बन रहे है और घर-घर जाकर लोगों को अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों तक भेजने का काम करेंगे।
इस दौरान डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सीटी बजाओ मतदाता को बूथ तक लाओ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा मतदाताओं, छात्र छात्राओं, अधिकरियों कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
May 21 2024, 17:14