/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम ही एकमात्र सिद्धांत है: बृजमोहन अग्रवाल Chhattisgarh
भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम ही एकमात्र सिद्धांत है: बृजमोहन अग्रवाल

संबलपुर-  ओडिशा चुनाव प्रचार पर आए छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को संबलपुर में बाइक रैली निकाली।मां समलेश्वरी की पूजा अर्चना के बाद रैली की शुरूआत समलेश्वरी माता मंदिर से हुई यहां से हजारों कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर बड़ा बाजार, खेतराजपुर, दुर्गामंगलम, बारेपाली होते हुए वापस दुर्गामंगलम पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। यहां बृजमोहन अग्रवाल ने एक सभा को भी संबोधित किया।

अपने संबोधन में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, ओडिशा एक समृद्ध राज्य था लेकिन पिछले 25 सालों में नवीन पटनायक सरकार ने लूट करी है उसने राज्य को बर्बाद कर दिया है। उड़ीसा को फिर से विकास और समृद्धि के पथ पर लाने के लिए यहां भाजपा की सरकार बनाना बहुत ही जरूरी है।

बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि राज्य में नाम के लिए नवीन पटनायक मुख्यमंत्री हैं लेकिन असल में यहां की सरकार पांडियन चला रहे हैं जिसका खौफ आम जनता में ही नहीं बल्कि यहां के मंत्रियों में भी हैं सरकार के मंत्री भी कोई फैसला नहीं लेते सभी फैसले पांडियन लेता है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम ही एकमात्र सिद्धांत है।

उन्होंने यह भी कहा कि, भारत को विश्व गुरु और विकसित भारत बनाने के लिए केंद्र में नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है। सभी जनता से अपील है कि वह चुनाव में दो बार कमल के बटन को दबाए एक कमल का फूल भगवान श्री जगन्नाथ जी के चरणों में चढ़ाएं और एक प्रभु श्री राम को अर्पित करें।

3 जून तक न्यायिक रिमांड पर अनिल टुटेजा

रायपुर- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में रायपुर के स्पेशल कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। 14 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद ED ने रिटायर्ड IAS टुटेजा को पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद फिर टुटेजा की न्यायिक रिमांड 14 दिन बढ़ा दी है। वे 3 जून तक जेल में रहेंगे।

इसके अलावा आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी की जमानत याचिका भी खरिज कर दी गई है। वहीं महादेव सट्टा ऐप मामले में अमित अग्रवाल और सूरज चोखानी को भी राहत नहीं मिली है। दोनों की जमानत याचिका खारिज हो गई है। 7 मई को अमित अग्रवाल की जमानत याचिका पर बहस हुई थी और सोमवार तक फैसला सुरक्षित रखा गया था।

डिजिटल डिवाइस डाटा एनालिसिस कर रही ED

शराब घोटाले मामले में ED को पूछताछ के दौरान बहुत सारे सबूत मिले है। इसके साथ ही टुटेजा से पूछताछ के दौरान बहुत सारे लोगों के नाम सामने भी आए हैं। जिन्हें ED समंस जारी कर पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुला रही है।

ED की टीम को टुटेजा के पास से डिजिटल डिवाइस मिले हैं। डाटा को एस्ट्रेक्ट कर एनालिसिस किया जा रहा है। जल्द ही इस मामले में ED अन्य लोगो की भी गिरफ्तारी कर सकती है।

7 जिलों के 52 हजार से अधिक सीटों के लिए निकाली गई लॉटरी, अब बड़े प्राइवेट स्कूलों में पढ़ेंगे निर्धन छात्र

रायपुर- प्रदेश के निजी स्कूलों में निर्धन छात्रों के अध्ययन का सपना साकार होगा. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में निर्धन छात्र अब पढ़ाई कर सकेंगे. निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए सोमवार को ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई. इसमें 7 जिलों के स्कूलों में बच्चों को सीट आवंटित ​की गई.

लोक शिक्षण संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने बताया कि 52 हजार सीट के लिए 74 हजार आवेदन के लिए लॉटरी निकाली गई. लॉटरी छात्रों, पालकों, निजी स्कूल एसोसिएशन और मीडिया की मौजूदगी में निकाली गई. प्रदेश के 52 हजार से ज्यादा सीटों के लिए लॉटरी निकाली गई. इसे 6 हजार से ज्यादा स्कूलों में आवंटित किया जाएगा.

सोमवार को सात जिलों में आवंटित किया गया. राजधानी रायपुर में 5126 सीट में 4655 सीटों में आवंटन किया गया. इस प्रकार दुर्ग 4293 सीट में से 3462 सीटों पर आवंटन किया गया. बिलासपुर के 4558 सीट में 3609 सीटों पर आवंटन किया गया. जगदलपुर के 761 सीट में 702 सीटों पर आवंटन किया गया. जशपुर के 1252 सीट में से 895 सीटों पर आवंटन किया गया. कवर्धा के 1351 सीट में 1248 सीटों पर आवंटन किया गया. राजनादगांव के 1703 में से 1471 सीटों पर आवंटन किया गया.

आरटीआई के तहत 25 प्रतिशत सीटों के लिए स्कूलों में बच्चों को प्रवेश देना होगा. बता दें कि स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण में लॉटरी और आवंटन की कार्रवाई 20 से 30 मई तक होगी. स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया 1 से 30 जून तक जारी रहेगी. आरटीई के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही के लिए निर्धारित कैलेंडर के अनुसार द्वितीय चरण के लिए नए स्कूल पंजीयन (आवेदन) और जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से सत्यापन 15 से 30 जून तक किया जाएगा.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटीं ऋचा शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, वन विभाग की बनाई गईं अपर मुख्य सचिव, आदेश जारी…

रायपुर- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस छत्तीसगढ़ लौटीं ऋचा शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अपर मुख्य सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है. इसका आदेश आज सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया है.

आईएएस ऋचा शर्मा द्वारा अपर मुख्य सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल विभाग और अति. प्रभार अपर मुख्य सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग केवल अपर मुख्य सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे. शेष प्रभार यथावत रहेगा.

मीडियाकर्मी आवासीय परिसर के ट्रांसफार्मर में लग रहे स्मार्ट मीटर, बिजली की खपत और चोरी पर रहेगी नजर

रायपुर-  मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी कॉलोनी के समस्त ट्रांसफार्मर में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है। इससे प्रत्येक ट्रांसफार्मर से खपत होने वाली बिजली की जानकारी मिलेगी और लोड बढ़ने पर बिजली चोरी का पता भी चल जाएगा। सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कॉलोनी के समस्त ट्रांसफार्मर में यह स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं।

बता दें कि मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में अवैध रूप से मकान किराए में दिए जाने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी, साथ ही उन मकानों को किराए पर चढ़ाया जाता था जिनमें मीटर नहीं लगे हैं और किराएदारों की सुविधा के लिए किसी और मीटर से उनकाे कनेक्शन दे दिया जाता था, जिससे लोड बढ़ाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी।

अब स्मार्ट मीटर लग जाने से यह पता चल पाएगा किस ट्रांसफार्मर में अत्यधिक लोड आ रहा है और यह भी पता चल पाएगा कि किस मीटर से बिजली की खपत अधिक हो रही है। कुल मिलाकर यह स्मार्ट मीटर कॉलोनी में बिजली को लेकर आ रही शिकायतों पर अंकुश लगाने में मददगार साबीत होगा।

5 एकड़ की अवैध प्लॉटिंग पर चला निगम का बुलडोजर

रायपुर- रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता एवं नगर निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 8 के वीर सावरकर नगर वार्ड के तहत हीरापुर जरवाय में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 5 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर अभियानपूर्वक कड़ी कार्यवाही करते हुए रोक लगायी गयी.

रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, नगर निवेश सहायक अभियंता ईश्वर लाल टावरे , उपअभियंता रुचिका मिश्रा, अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति में थ्रीडी एवं श्रमिकों की सहायता से जोन 8 के वीर सावरकर नगर वार्ड के हीरापुर जरवाय क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा लगभग 5 एकड़ निजी भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई.

अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी गयी अवैध मुरूम रोड को थ्रीडी से काटा गया। प्लाटिंग के लिये बनाई गई सभी प्लाटो की अवैध नींव को हटाने की कार्यवाही की गई। बनायी गयी सभी अवैध नींव को थ्रीडी से तोड़ा गया। वहां पहुंचने का मार्ग बाधित किया गया.

जोन 8 जोन कमिश्नर ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त के निर्देशानुसार हीरापुर जरवाय में लगभग 5 एकड निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी है. जोन 8 नगर निवेश विभाग के माध्यम से रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर निजी भूमि के भूमि स्वामियों की जानकारी नगर निगम जोन 8 को शीघ्र उपलब्ध करवाने कहा गया है.

जानकारी आते ही राज्य शासन के अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी.

कुमारी सैलजा के मानहानि नोटिस पर केदार कश्यप का सवाल- भूपेश बघेल को भी अरुण सिसोदिया ने दिया था नोटिस, उसका क्या हुआ?

रायपुर- कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा के समर्थक की ओर से भाजपा नेताओं को दिए गए मानहानि नोटिस पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अरुण सिसोदिया ने भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नोटिस दिया था, उसका क्या हुआ? कांग्रेसी नेता अपने बुरे कर्मों की वजह चुनाव हार रहे हैं. इस हताशा से कांग्रेस पार्टी उबर नहीं पा रही है. जनता के साथ कांग्रेस ने गलत किया है, तो जनता सजा जरूर देगी. 

वनमंत्री केदार कश्यप ने लोकसभा चुनावों के परिणाम को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल जी प्रचंड मतों से जीत दर्ज करेंगे. रायपुर लोकसभ सीट देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड बनाने वालों की सूची में शामिल होगी.

ओडिशा में इस बार डबल इंजन सरकार

वन मंत्री केदार कश्यप ओडिशा में लगातार जनसंपर्क और विजय संकल्प रैली की. चुनाव परिणाम भाजपा ले पक्ष में है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. वहीं राज्य में कांग्रेस मुकाबले में भी नहीं है, उसे पूछने वाला कोई नहीं है. कांग्रेस पार्टी अपने आंतरिक कलह से निकल नहीं पाई है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में बीजू जनता दल की हालत खराब कर दी है, जबकि कांग्रेस बीजू जनता दल से लड़ नहीं पा रही है.

ओडिशा में पांडियन चला रहे सरकार

ओडिशा में नवीन पटनायक मुख्यमंत्री है, लेकिन सरकार पांडियन चला रहे हैं. यह हम नहीं कह रहे, प्रदेश की जनता कह रही है. इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि ओडिशा में भाजपा की लहर है. पूरा माहौल मोदी मय है. ओडिशा की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.

ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया शोक

रायपुर- ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम साय ने ट्वीट कर कहा, ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के निधन की दुखद खबर प्राप्त हुई. वे हमेशा भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के पक्षधर रहे. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

बता दें कि रविवार को इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इसमें उनका निधन हो गया. हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 63 वर्ष के थे.

हार्मोनी म्युजिकल ग्रुप द्वारा सुर-संगीतमयी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

रायपुर-     हार्मोनी म्युजिकल ग्रुप द्वारा मायाराम सूरजन हॉल में 18 मई, शनिवार को की गीत-गानों की कराओके से सुर-संगीतमयी प्रथम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. भारी संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने इस कार्यक्रम का तालियों की गड़गड़ाहट से काफी उत्सहावर्धन करते हुए मुक्त कंठ से प्रशंसा की.

ग्रुप के डॉयरेक्टर संजीव ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष नितिन कुमार झा थे. उन्होंने हार्मोनि म्युजिकल ग्रुप के मंजे हुए बेहतरीन गायक-गायिकाओं सराहना करते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संगीत के कार्यक्रम को रखना आवश्यक है तभी वह कार्यक्रम सफल हो पाता है. जब हम कोई कार्य कर रहे होते हैं तो गीतों को गुनगुनाते हैं इससे मन शांत रहता है और थकान नहीं लगती. सफर में हम गाना सुनते हुए ही गंतव्य तक पहुंचते हैं इससे समय कैसे गुजरा पता ही नहीं चलता. उन्होंने विगत 50 वर्षों में रेडियो, रिकॉर्ड प्लेयर, कैसेट, सीडी, पेन ड्राईव सहित रिकॉर्डिंग में आये बदलाव पर भी प्रकाश डाला एवम् आतिथ्य सत्कार हेतु हार्मोनी म्युजिकल ग्रुप के प्रति आभार व्यक्त किया.

इस संगीतमयी कार्यक्रम में रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर के गायक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ दी. कार्यक्रम शाम 6.30 शुरू होकर देर रात चला. श्रोताओं से खचाखच भरे हॉल में, मनीष झा ने "मैंने रक्खा है मोहब्बत ", ग्रुप के डॉयरेक्टर संजीव ठाकुर ने "कभी होती नहीं जिसकी हार", प्रेरणा झा ने "दुरी ना रहे कोई ", निधि ठाकुर ने शीर्षक गीत-रोज़ शाम आती थी मगर ऐसी ना थी ", प्रवीण ठाकुर ने "मेरे दिल ने तड़प के जब नाम ", संध्या झा ने "ये दिल और उनकी निगाहों के साये ", शिवानी झा ने "जाता कहाँ है दीवाने ", आशीष झा ने "ऐ अजनबी तु भी कहीं.." अजय ठाकुर ने "आसमान से आया फरिश्ता ", पूर्णिमा झा ने "दिल में तुझे बिठाकर", जगदलपुर से आये निशांत मिश्रा ने "दिल हूम हूम करे घबराये ", दुर्ग से आये विकास ठाकुर ने "तुम पुकार लो", अभिलाषा ठाकुर ने "काहे छेड़ छेड़ मोहे", भिलाई से आई ऋतु मिश्रा ने "भंवरा बड़ा नादान है", अंशुमान दत्त मिश्रा ने "साँझ ढले गगन तले", प्रवेश मिश्रा ने दिल दीवाना "बिन सजना के " शक्ति मिश्रा ने "सांसों की जरूरत हो जैसे " आदि गीतों की बेहद मधुर और उम्दा प्रस्तुतियों से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा और खूब तालियाँ बटोरी.. एंकरिंग संजीव ठाकुर और हिमेश बारमेड़ा ने अपने निराले अंदाज़ में की.

आंजनेय विश्वविद्यालय में हुआ मैगज़ीन क्लब का उद्घाटन

रायपुर-     आंजनेय विश्वविद्यालय में मैगज़ीन क्लब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनीष मिश्रा, इंडिया टुडे छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड मौजूद रहे। उन्होंने मैगज़ीन के लेखन, प्रकाशन और संपादन के महत्व को रेखाकिंत करते हुए उसके इतिहास से लेकर उसके विभिन्न आयामों पर अपने विचार रखें। साथ ही कहा कि आज की पीढ़ी में पढ़ने की ललक खत्म सी हो रही है। जिसका मुख्य कारण सोशल मीडिया का प्रभाव है। विद्यार्थियों को मैगज़ीन क्लब के माध्यम से रचनात्मक लेखन कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी और अपने विचारों को दूसरों तक साझा करने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संपादन प्रक्रिया के महत्व के बारे में जागरूक भी किया। सवाल-जवाब के माध्यम से विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी रामाराव ने कहा कि विश्वविद्यालय में विभिन्न क्लबों का गठन किया गया है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अन्य विधा में भी दक्ष किया जा सके जिसके लिए हमारा विश्वविद्यालय लगातार प्रयास कर रहा है।महानिदेशक डॉ. बीसी जैन ने कहा कि मैगज़ीन क्लब के माध्यम से विद्यार्थी अपनी लेखन शैली को व्यक्त करना का मंच मिलेगा। जिसके लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के दौरान मैगज़ीन क्लब की पत्रिका के नाम (आंजनेय टाईम्स) का भी विमोचन किया गया। मैगज़ीन क्लब की सदस्य एवं सहायक प्राध्यापिका रेशमा सिंह नेे स्वागत उद्बबोधन दिया। कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य एवं प्रबंधन की संकायाध्यक्ष डॉ. जैस्मिन जोशी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं मैगज़ीन क्लब इंचार्ज विनोद सावंत ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की संकायाध्यक्ष डॉ. निधि शुक्ला, विभिन्न संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, मैगज़ीन क्लब के सदस्य एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।