/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz सौम्य अग्रवाल को अग्रवाल सभा बलरामपुर का अध्यक्ष चयनित कर अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया Balrampur
सौम्य अग्रवाल को अग्रवाल सभा बलरामपुर का अध्यक्ष चयनित कर अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया

बलरामपुर, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष निष्काम गुप्ता तथा निवर्तमान अध्यक्ष राजीव अग्रवाल जी के बलरामपुर से चले जाने के कारण रिक्त हुए अध्यक्ष पद पर चयन एवं कार्यकारिणी गठन हेतु संपन्न पदाधिकारियों की बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से सौम्य अग्रवाल को अग्रवाल सभा, बलरामपुर का अध्यक्ष चयनित कर अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उन्हें इस दायित्व हेतु बधाई दी।

तत्पश्चात उनकी सहमति से कार्यकारिणी में दो नए सदस्य राज कुमार अग्रवाल और अंकित गोयल को सम्मिलित कर 21 सदस्यों का चयन कर कार्यकारिणी को गठित किया गया।

बैठक में अशोक कुमार गुप्ता, सुशील हमीरवासिया, सौम्य अग्रवाल, मनीष तुलस्यान, विनोद बंसल, आलोक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, साकेत तुलस्यान, पंकज अग्रवाल और शरद अग्रवाल उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए नवनियुक्त जन सम्पर्क अधिकारी शुभम बंसल ने बताया कि यह अति महत्वपूर्ण बैठक श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर के हाल में दिनाँक 19 मई को सायंकाल सम्पन्न की गई।

लोकसभा क्षेत्र गोंडा के उतरौला में 3:00 बजे तक मत प्रतिशत 39.72 वोट पड़े

बलरामपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने आज संपन्न हो रहे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गोंडा अंतर्गत उतरौला विधानसभा क्षेत्र के मतदान कार्य का औचक रूप से प्राथमिक विद्यालय मधपुर, प्राथमिक विद्यालय बेथैया, प्राथमिक विद्यालय बनघुसरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़या पकड़ी, प्राथमिक विद्यालय गोगाथर, प्राथमिक विद्यालय माधव महुआ, भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज उतरौला सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

मतदान की शुचिता हर हाल में सुनिश्चित कराने को लेकर महिला मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियो को साधारण वेश भूषा में भेजकर मतदान केंद्रों की रैंडम चेकिंग भी कराई गई है। सभी मतदान केंद्रों पर उल्लासपूर्ण माहौल में शुचितापूर्ण चुनाव प्रक्रिया गतिमान है।

निर्वाचन कार्य को लेकर यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा तथ्यहीन एवं भ्रामक सूचना अथवा अफवाह फैलाई जाती है तो उसके विरुद्ध निर्वाचन कार्य में बाधा मानते हुए कठोर कानूनी कार्यवाही होगी तथा ऐसे व्यक्ति को कानून की प्रक्रिया के तहत जेल भी होगी।

जिला प्रशासन उच्च स्तर के मापदण्ड और सौहार्दपूर्ण तथा सुचितापूर्ण मतदान कराने हेतु पूर्ण रूपेण कटिबद्ध है।

निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित 13 कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश


बलरामपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गोंडा(विधान सभा क्षेत्र उतरौला) के लिए निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित 13 मतदान कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

बताते चलें कि 20 मई को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गोंडा(विधान सभा क्षेत्र उतरौला) के लिए मतदान होना है। मतदान कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिको की ड्यूटी लगाई गई है। रविवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान 13 मतदान कार्मिक ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए जिसमे बेसिक शिक्षा विभाग के 05 अध्यापक, नलकूप विभाग के 02 कनिष्ठ सहायक, पंचायतीराज विभाग के 02 सफाई कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के 02 कार्मिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के 02 अध्यापक शामिल हैं। इन सभी अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही निलंबन की कार्यवाही एवं सेवा से पृथक करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग को संदर्भित करने के आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझकर लापरवाही बरतने एवं ड्यूटी से भागने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी, जिसमे एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही निलंबन की कार्यवाही होगी तथा सेवा से बर्खास्त किए जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को संदर्भित किया जायेगा।

जल निगम के ठेकेदारों द्वारा पाइपलाइन के लिए गड्ढा खोदकर सारा रास्ता बेकार कर दी, चलना हुआ दूभर

तुलसीपुर बलरामपुर। लोगों को पानी पिलाने के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है यह यह बहुत बड़ा काम है किंतु इसी के साथ सड़कों को खोद कर गड्ढा और नाली बना दिया गया जहां नगर में सडकें खोदी गई है ।वहां पर फिर से ढंग से पटाई का काम नहीं हुआ है जिससे लोगों को जहां पैदल चलने में परेशानी हो रही है।

वहीं मोटरसाइकिल व साइकिल तथा कारों के निकलने में भी दिक्कत आ रहे हैं ।नगर के जागरुक लोगों ने मांग की है कि इसे ठीक करआ जाए जिसे लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।

लोक सभा प्रत्याशी के साथ चेयरमैन ने नगर में मांगा समर्थन

बलरामपुर नगर के अंतर्गत वार्ड भगवतीगंज,पहलवारा,अचलापुर में भाजपा के प्रत्याशी साकेत मिश्रा के लिए घर घर जा कर जन समर्थन मांगा।

उक्त अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा,डॉ.राकेश श्री वास्तव,विजय गुप्ता सभासद विनोद गिरि,राघवेन्द्र कान्त सिंह मंटू,संजय शुक्ल,गौरव मिश्र, कार्यकर्तागण एवम् आम जन मानस उपस्थित रहे।

*राखी वोट अभियान के बाद सीटी बजाओ अभियान के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक*

बलरामपुर- डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा ‘‘राखी वोट की अभियान’’ के बाद एक और नवाचार ‘‘सीटी बजाओ अभियान’’ का शुभारम्भ किया गया है। सीटी बजाओ अभियान के माध्यम से युवाशक्ति व बालशक्ति के माध्यम से जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करेगी तथा घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के साथ मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिए भेजने का काम करेगी।

इस अभियान के तहत जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में कक्षा 08, हाईस्कूल ,इंटर, स्नातक छारत्र-छात्राओं को प्रशासन के मतदाता दूत के रूप में चयनित किया गया है तथा ग्रामों में बुलावा टोली का गठन किया गया है।

प्रशासन के मतदाता दूत एवं बुलावा टोली द्वारा मतदान के दिन घर घर जाकर में ताऊ, चाचा, चाची, भैया, मौसी को प्रातः, दोपहर, एवं शाम को जाकर मतदान करने को जागरूक करते हुए मतदान बूथ तक ले जायेंगे।

राखी वोट की अभियान के बाद सीटी बजाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा तहसील उतरौला में मो० यूसुफ उस्मानिया इंटर कॉलेज में सीटी बजाओ मतदाताओं को बूथ तक लाओ अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की चुनाव के पर्व में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है चाहे वह किसी भी उम्र का हो। ऐसे 18 वर्ष की आयु से कम के युवा जिनके पास मतदान का अधिकार नहीं है, वे भी युवा चुनाव के महान कार्य एवं राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा की बलरामपुर जनपद को विकास की मुख्य धारा में आगे ले जाने में युवा शक्ति की अहम भूमिका है। अगड़े जिलों की भांति ही बलरामपुर में भी युवाओं को मेडिकल , इंजीनियरिंग व अन्य क्षेत्रों में अपना करियर बनाने के लिए बेहतर अवसर मिले इसके लिए युवाओं की जिम्मेदारी है कि जनपद में शत प्रतिशत वोट पड़े ।

उन्होंने जनपद के युवाओं को शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए आगे ढाई दिन का समर प्रोजेक्ट दिया। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं का आहवान करते हुए कहा कि आप लोग बिना वर्दी की सेना हैं। आप लोग अपने अच्छे कार्यो को अपने जीवनवृत्त में शामिल करें और वोट जैसे माहन कार्य में अपना योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता दें। उन्होंने कहा कि आप लोग ग्राम पंचायत में जिला प्रशासन के मतदान दूत व बुलावा टोली के रूप में दिन सुबह, दोपहर, शाम को घर-घर जाकर ताऊ, चाचा, चाची, भैया, मौसी का मतदान करने को लेकर मन टटोले एवं प्रेम से मतदान किए जाने को कहंें। प्रेम से कही गई बात सबसे बलवान होती है। युवाओं द्वार प्रेम से कही गई बात का बड़ो पर गहरा असर होगा। मतदान प्रतिशत बढ़ाने में युवाओं का किया गया प्रयास आने वाले समय में उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। यह प्रयास उनकी सामाजिक समझ को बढ़ाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी संजीव मौर्य ने छात्र-छात्राओं एनसीसी कैडेट्स युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर इस महापर्व को हर्षाेल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज पर सीटी बजाओ, अभियान को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ा गया है। स्कूली छात्र छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स इस महाअभियान के सारथी बन रहे है और घर-घर जाकर लोगों को अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों तक भेजने का काम करेंगे।

इस दौरान डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सीटी बजाओ मतदाता को बूथ तक लाओ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा मतदाताओं, छात्र छात्राओं, अधिकरियों कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने हेतु अधिग्रहित किए गए वाहन उपलब्ध ना कराने वालों के विरुद्ध होगी एफआईआर : डीएम / जिला निर्वाचन

बलरामपुर।डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने प्राइवेट बसों , स्कूली वाहन एवं प्राइवेट 07 सीटर वाहनों को मतदान के दिन दिनांक 20 मई 2024 एवं 25 मई 2024 को अधिग्रहित किया गया है ।

विधानसभा उतरौला (लोकसभा सीट गोंडा) तथा संसदीय सीट श्रावस्ती के लिए पोलिंग पार्टिया स्पोर्ट स्टेडियम से रवाना होगी , जिसके लिए काफी संख्या में बसों एवं हल्के वाहनों की आवश्यकता होगी , जिसके लिए अधिग्रहण आदेश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा की लोकसभा निर्वाचन को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु वाहन उपलब्ध न करने वाले वाहन स्वामियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अधिग्रहण आदेश का उल्लंघन करने एवं चुनाव कार्य में बाधा डालने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराए जाने का आदेश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी प्रक्रिया को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए सहर्ष अपना योगदान दें।

सोशल मीडिया पर रखी जाए विशेष नजर, समयबद्ध हो कार्यवाही:जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द सिंह

बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक जी0 वेंकटेश्वर एवं जिला निर्वाान अधिकारी अरविन्द सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया प्रमाणन एवं अनवीक्षण समिति (एमसीएमसी कमेटी) कक्ष का निरीक्षण किया।

बताते चलें कि जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द सिंह के आदेश पर मीडिया मॉनीटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसमें तीन शिफ्टों में कार्मिकों की ड्यूटी लगी हुई है। कन्ट्रोल रूम मेें लगे अधिकारियो-कर्मचारियों द्वारा मीडिया माध्यमों की सघन मानीटरिंग करने के साथ ही तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने को लेकर आवश्यक कार्यवाहियां की जा रही हैं।

कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कन्ट्रोल रूम में व्यवस्थाओं को देखा और समाचार पत्रों की कटिंग, मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए स्टाफ, न्यूज चौनलों पर प्रसारित होने वाली खबरों के प्रसारण की मानीटरिंग के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मॉनिटरिंग के लिए किए गए प्रबंध तथा मीडिया सम्बन्धी विभिन्न अनुमतियों तथा कमेटी द्वारा अब तक की गई कार्यवाहियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा अभिलेखों का अवलोकन किया गया।

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अब तक समाचार पत्रों, टीवी चौनल्स में प्रकाशित हुए पेड न्यूज एवं विज्ञापनों के संबंध में जानकारी ली तथा पेड न्यूज को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश एमसीएमसी नोडल को दिये हैं।

उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत और कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की निगरानी लगातार की जा रही है। बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार सघन पर्यवेक्षण के लिए तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षण कक्ष में सभी टीवी सेट क्रियाशील मिले एवं उनके निगरानी के लिए लगे कर्मचारी मौके पर मौजूद मिले।

निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक यादव, प्रेक्षक के लाइजनिंग ऑफिसर, सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर रखी जाए विशेष नजर, समयबद्ध हो कार्यवाही:जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द सिंह

बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक जी0 वेंकटेश्वर एवं जिला निर्वाान अधिकारी अरविन्द सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया प्रमाणन एवं अनवीक्षण समिति (एमसीएमसी कमेटी) कक्ष का निरीक्षण किया।

बताते चलें कि जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द सिंह के आदेश पर मीडिया मॉनीटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसमें तीन शिफ्टों में कार्मिकों की ड्यूटी लगी हुई है। कन्ट्रोल रूम मेें लगे अधिकारियो-कर्मचारियों द्वारा मीडिया माध्यमों की सघन मानीटरिंग करने के साथ ही तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने को लेकर आवश्यक कार्यवाहियां की जा रही हैं।

कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कन्ट्रोल रूम में व्यवस्थाओं को देखा और समाचार पत्रों की कटिंग, मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए स्टाफ, न्यूज चौनलों पर प्रसारित होने वाली खबरों के प्रसारण की मानीटरिंग के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मॉनिटरिंग के लिए किए गए प्रबंध तथा मीडिया सम्बन्धी विभिन्न अनुमतियों तथा कमेटी द्वारा अब तक की गई कार्यवाहियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा अभिलेखों का अवलोकन किया गया।

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अब तक समाचार पत्रों, टीवी चौनल्स में प्रकाशित हुए पेड न्यूज एवं विज्ञापनों के संबंध में जानकारी ली तथा पेड न्यूज को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश एमसीएमसी नोडल को दिये हैं।

उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत और कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की निगरानी लगातार की जा रही है। बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार सघन पर्यवेक्षण के लिए तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षण कक्ष में सभी टीवी सेट क्रियाशील मिले एवं उनके निगरानी के लिए लगे कर्मचारी मौके पर मौजूद मिले।

निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक यादव, प्रेक्षक के लाइजनिंग ऑफिसर, सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

विधानसभा उपचुनाव गैंसडी निर्वाचन के लिए ईवीएम व वीवीपीएटी कमिश्निंग कार्य का किया गया निरीक्षण

बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सामान्य पर्यवेक्षक श्री किशोर कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर बलरामपुर में चल रहे लोकसभा सीट श्रावस्ती व विधानसभा उपचुनाव गैंसडी निर्वाचन के लिए ईवीएम व वीवीपीएटी कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण किया गया।

तत्पश्चात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बेल्हा, प्राथमिक विद्यालय गोपलापुर, सोनपुर दुत्कहवा, बेलीखुर्द, गढ़वा, बिलोहा बनकसिया, चौहत्तर कला व अन्य बूथों का निरीक्षण किया गया जहां एएमएफ व निर्वाचन संबंधी अन्य तैयारियां की समीक्षा की गई। सभी आवश्यक सुविधाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

नेपाल बॉर्डर पर गुरंग नाका सीमा चौकी पर निर्वाचन संबंधी सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।