*सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में हुआ कार्यक्रम*
अयोध्या- अयोध्या सहित देश भाजपा मुक्त होगा कोहिनूर पैलेस में आयोजित हुआ प्रबुद्ध सम्मेलन बड़ी संख्या में अयोध्या शहर के प्रतिष्ठित सिंधी समाज , उद्योगपति, अधिवक्ताओं,शिक्षको,व्यापारियों ,संभ्रांत नागरिकों ने श्री अयोध्या फैजाबाद 54 लोकसभा से अवधेश प्रसाद जी को जिताने का संकल्प लिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने की हुंकार भरी।
प्रबुद्ध सम्मेलन का कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सपा अमृत राजपाल ने किया व अध्यक्षता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह एडवोकेट ने की।यह जानकारी प्रवक्ता बलराम यादव ने दी।प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री अवधेश प्रसाद ने सफल सम्मेलन हेतु अमृत राजपाल सहित आयोजकों साथियों सहित आए हुए प्रतिष्ठित प्रबुद्ध जनों आभार व्यक्त किया और सभी के सम्मान की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ने का वादा किया और सेवक के रूप में कार्य करने का विश्वास दिलाया।प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री अमृत राजपाल ने कहा कि देश में भाजपा से हर वर्ग चाहे व्यापारी हो,किसान,नौजवान,महिला,हर वर्ग दुखी परेशान है और भाजपा का अहंकार चरम पर है इस बार अयोध्या सिंधी समाज,व्यापारी समाज,शिक्षकों अधिवक्ताओं सहित सर्वसमाज ने मन बना लिया है कि अयोध्या व देश भाजपा मुक्त होगा।
उक्त कार्यक्रम का सयोजन प्रमुख रूप से सपा प्रदेश महासचिव दादा जय शकर, पांडेय, पूर्व राज्यमंत्री( दर्जा प्राप्त) अमृत राजपाल,प्रदेश सचिव सपा छेदी सिंह,शिक्षक सभा अध्यक्ष दान बहादुर सिंह, मेयर का चुनाव लड़ चुके आशीष पांडेवा "दीपू",अधिवक्ता सभा अध्यक्ष शावेज़ जाफरी,शिक्षक सभा के महासचिव घनश्याम यादव,प्रदेश सचिव व्यापार सभा ,के.के .गुप्ता, डा.अनुराग आनंद,एडवोकेट मंसूर इलाही आदि ने किया व संबोधित किया।कार्यक्रम को मुख्य रूप से मुख्य वक्ता देश के जाने माने पत्रकार अरुण कुमार त्रिपाठी,पूर्व विधायक तेज नारायण पवन,पूर्व विधान परिषद सद्स्य लीलावती कुशवाहा,कांग्रेस के अध्यक्ष वेद सिंह कमल,पूर्व विधायक माधव प्रसाद, व्यापारी कविंद्र साहनी,डा नजमुल हसन गनी,पूर्व बी.एस.ए. राम लखन यादव, वरिष्ठ समाजसेवी वेद प्रकाश राजपाल,वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्रपाल यादव, बंसी लाल यादव,हिंदी विभागाध्यक्ष डा.अनिल कुमार सिंह,साकेत डिग्री कॉलेज के प्रो.मिर्जा साहब शाह,वरिष्ठ चार्टेड अकाउंटेंट अतुल अग्रवाल,डा.विमल सिंह यादव,अमर नाथ सिंघ ,डा.आशुतोष पांडेय,डा.सोमनाथ यादव,प्रेम जी आनंद,आदि ने संबोधित किया।
उक्त कार्यक्रम में सिंधी समाज के मुखिया श्री राजकुमार मोटवानी ,मुखिया श्री सुशील केशवानी,मुखिया श्री भीमन दास माखेजा,सिंधी काउंसिल इंडिया यूथ विंग के अध्यक्ष उमेश जीवानी, वरिष्ठ समाजसेवी देव प्रकाश राजपाल,सुनील मंध्यान,नरेश केवलरामानी,जयराम माखेजा,शकर केवलरामानी,प्रीतम तलरेजा,धनेश बजाज,सूरज सावलानी,दिनेश खत्री,गौरव कालरा,बल्लू खत्री,रमेश वाधवा,गोपाल माखेजा,विनय कुमार,भजन कालानी,अधिवक्ता लाल बहादुर शुक्ला,अभय यादव,आभास कृष्ण कान्हा,सिराज अहमद खान,राकेश कुमार,शिव दयाल,मो.सप्पन,अमर जायसवाल,राजेश पाल ,आशीष सहगल,सिंधी समाज के प्रमुखजन एवं सेकडो की संख्या में प्रतिष्ठित उद्योगपति,अधिवक्ता,शिक्षक सहित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताजन मौजूद रहे।आज मिल्कीपुर में आयोजित सभा में सिंधी समाज की ओर से पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अमृत राजपाल ने मंच पर मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया।
May 18 2024, 20:49