/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *मतदान के दिन 20 और 25 मई को रहेगा अवकाश* Ayodhya
*मतदान के दिन 20 और 25 मई को रहेगा अवकाश*

अयोध्या- सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन से प्रदेश में लोकसभा की आम चुनाव 2024 हेतु विभिन्न चरणों एवं विभिन्न तिथियों को मतदान हेतु नियत जनपदों में नियत तिथि/दिन को निगोसिएबुल इन्स्टूमेन्टस एक्ट 1981 की धारा-25 (एक्ट नम्बर 26/1981) अधीन सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

न्यायालय के पत्र में उल्लिखित उपरोक्त चुनाव की सूची के अनुसार मतदान के लिए नियत पंचम चरण की तिथि 20.05.2024 एवं षष्टम चरण की तिथि दिनांक- 25.05.2024 को जनपद अयोध्या में लोक सभा के आम चुनाव 2024 में मतदान हेतु नियत किया गया है। जिसके अनुक्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अयोध्या द्वारा आदेश दिनांकित 14.05.2024 के माध्यम से जनपद अयोध्या में दिनांक 20.05.2024 एवं 25.05.2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।ये जानकारी जनपद न्यायाधीश अयोध्या ने दी है।

*भाकपा प्रत्याशी अरविन्द सेन यादव ने निकाला हजारों लोगो के हुजूम के साथ जुलूस*

अयोध्या- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लोकसभा प्रत्याशी अरविंद सेन यादव के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में लगभग 80 किमी जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रत्याशी के गांव भिटारी हरिग्टनगंज से निकल कर कुमार गंज, अमानीगंज, मिल्कीपुर होते हुए देवकाली,रीडगंज,चौक, रिकाबगंज, सिविल लाइंस, सहादतगंज से शहीद भवन नाका में समाप्त हुआ।पार्टी नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि एतिहासिक जुलूस में कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उत्साह का प्रदर्शन किया। जुलूस में मित्र सेन यादव अमर रहे, अरविंद सेन यादव जिंदाबाद, कमाने वाला खाएगा, लूटने वाला जाएगा आदि नारा लगा रहे थे। हजारों दो पहिया,चार पहिया वाहनों का यह प्रदर्शन कम्युनिस्ट पार्टी के पुराने दिनों की याद दिला रहा था।

देवकाली पहुंचने पर पार्टी नेताओं ने लोकसभा प्रत्याशी का शानदार स्वागत किया।

इसमें पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, सहायक सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह, रामजी राम यादव, बद्रीनाथ, उदयचंद यादव,अमर यादव, आदि ने भारी हूजूम के साथ मौजूद रहे। पार्टी प्रत्याशी अरविंद सेन यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा गरीबों, किसानों,बंचितो, दलितों, महिलाओं की लिए संघर्षरत रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कमेरा समाज एकजुट नहीं होगा तबतक पूंजीवादी ताकतें फायदा उठाते रहेंगे।

*अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार ने युवाओं को धोखा देने का काम किया*

अयोध्या- सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार दोपहर अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे। उन्होंने  ने इनायत नगर मिल्कीपुर क्षेत्र के पांच नंबर चौराहा स्थित मैदान में जनसभा की। यह उनकी तीन दिन में दूसरी जनसभा है। अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा सरकार ने युवाओं को धोखा देने का काम किया है। कोरोना काल में इन्होंने जो वैक्सीन लगवाई, आज वो लोगों की जान ले रही है। लोगों को हार्ट अटैक पड़ रहे हैं। अब वैक्सीन बनाने वाली कंपनी कह रही है कि हम वैक्सीन वापस लेंगे। शरीर में जो वैक्सीन चली गई, उसे कैसे वापस लिया जा सकता है।

अखिलेश ने कहा- पेपर लीक नहीं हुए, सरकार ने कराए हैं। कहीं, नौजवानों को नौकरी देनी ना पड़ जाए। यह सरकार जानती है, अगर सरकारी नौकरी देंगे तो आरक्षण देना पड़ेगा। पीडीए  की सरकार आई तो नौजवानों को उनका हक देंगे। आज नौजवानों के सामने कोई नौकरी का रास्ता नहीं बचा। जब कभी नौकरी की परीक्षा हुई तो पेपर लीक हो गया। उन्होंने कहा- भाजपा ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे। किसी किसान की आय बढ़ी क्या? इन्होंने केवल महंगाई बढ़ाई और खाद की बोरी से 10 किलो की चोरी की। बड़े-बड़े उद्योगपति बैंकों का पैसा लेकर भाग गए थे। इस सरकार में परीक्षाएं रद्द हुईं। इस बार आंसुओं का पानी खतरे के ऊपर बह रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा- इस बार जो देश का चुनाव होने जा रहा है, ये हमारे आपके भविष्य का चुनाव है।
एक तरफ वो लोग हैं, जो संविधान को बचाना चाहते हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो संविधान बदलना चाहते हैं। चार चरणों के वोट पड़े हैं, उसमें बीजेपी चारों खाने चित्त है। आपने देखा होगा, अब तो आंसुओं की नदी बहने लगी है। इस बार आंसुओं का पानी खतरे के ऊपर बह रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा- हम किसान भाइयों से कह के जा रहे हैं कि किसानों का पूरा का पूरा कर्जा माफ करेंगे। समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि राशन की गुणवत्ता बढ़ाएंगे। गरीबों को आटा के साथ डाटा फ्री देने का काम करेंगे। मैंने एम्बुलेंस की सुविधा दी थी, आज एंबुलेंस खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि मैंने जनता की सुविधा के लिए 100 नंबर पुलिस चलाया। इन्होंने बदलकर 112 पुलिस कर दिया। यदि किसी से विवाद होता है तो पुलिस जाती है और दोनों पक्षों से रुपए लेकर वापस चली जाती है।

अखिलेश यादव ने फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए वोट की अपील किया ।  अवधेश प्रसाद वर्तमान में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। यहां पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग है। आप लोग इनको भारी वोटो से जीत कर दिल्ली भेजे।

वहीं सभा में मची भगदड़ के दौरान दर्जनों पत्रकार चोटहिल हो गये ।
तथा सैकड़ों कुर्सियां टुटी देखी गई ।
इस अवसर पर सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेज़ नारायन पांडेय पवन सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह युवजन सभा जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव राणा बीकापुर विधान सभा से चुनाव लडे हाजी फिरोज़ खान गब्बर राशिद जमील एजाज अहमद, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव बीकापुर विधान सभा छेत्र के पूर्व अध्यक्ष के के पटेल समेत हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।

*अयोध्या में मतदान की सभी तैयारियां पूरी होने की जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी*

अयोध्या- जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद में 20 मई 2024 को होने वाले 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत आने वाले चारों विधान सभाओं यथा रुदौली, मिल्कीपुर, अयोध्या व बीकापुर में स्थित समस्त मतदान कन्द्रों के सभी मतदेय स्थलों (कुल 1597) पर मतदान संबंधी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।

मतदान में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से सभी मतदेय स्थलों पर बेहतर से बेहतर सुविधाये उपलब्ध कराई जायेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को मतदान स्थल तक निजी वाहन की सुविधा दिए जाने के निर्देश दिए हैं साथ ही मतदान स्थल के निकट उचित स्थान पर यथासंभव पार्किंग की व्यवस्था भी किये जाने के निर्देश दिए हैं। गर्मी के दृष्टिगत मतदान के दिन मतदाताओं को लंबी लाइनों में खड़े रहने में असुविधा न हो इसलिए मतदेय स्थलों पर आवश्यकता अनुरूप छायादार वेटिंग एरिया की समुचित व्यवस्था करने, मतदान के दिन आए हुए मतदाताओं को हर 10 मतदाता के अंतराल पर कुर्सी की व्यवस्था करने ताकि मतदाता को असुविधा न हो के निर्देश दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को लेकर उत्साह बना रहे इसके लिए सुरक्षा बलों को मतदाताओं के साथ शोभनीय व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो पर पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध है, किसी भी मतदाता को कोई असुविधा न हो और वह सुगम रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इस हेतु मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यापक प्रबंध किए गए हैं । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस के अवसर पर प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करना आपका कर्तव्य भी है और जिम्मेदारी भी। अतः सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के प्रति अपने-अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन अवश्य करें।

*मतदाताओं को मत देने के लिए दिया गया ज़रूरी निर्देश*

अयोध्या- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव में मतदाता को अपनी पहचान सिद्व करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है। उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पित फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा, जैसे-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार है।

यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। ऐसे एपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे। बशर्ते निर्वाचक का नाम, जहां वह मतदान करने आया है, उस मतदेय स्थल से सम्बंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिए। फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हों, तब मतदाता को उपरोक्त वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त किसी भी बात के होते हुये भी प्रवासी निर्वाचक, जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत है, उन्हें मतदान केन्द्र में उनके केवल मूल पासपोर्ट (तथा किसी अन्य पहचान दस्तावेज के आधार पर नही) के आधार पर ही पहचाना जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि मतदान सूचना पर्ची को मतदाता के पहचान दस्तावेज के रूप में नही माना जायेगा। मतदाता को अपनी पहचान सिद्व करने के लिए मतदाता सूचना पर्ची के साथ वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई 01 साथ लाना अनिवार्य होगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह ने दी है।

*प्रचार के अंतिम दिन पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में झोंकी पूरी ताकत*

अयोध्या- विधानसभा अयोध्या, विधानसभा बीकापुर में दर्जनों जगह जन चौपाल, सभाएं करके लल्लू सिंह के पक्ष में वोट करने की कर रहे अपील है। अयोध्या विधानसभा के विकासखंड पूरा बाजार में ग्राम सभा पुनहद, पुरसाऐ, रसूलाबाद, ऐमी आलापुर सहित दर्जनों ग्राम सभा में जन चौपाल किया। विधानसभा बीकापुर के विकास खंड बीकापुर कई गांव में किया जन चौपाल उसके बाद ग्रामसभा उमरपुर मे आयोजित विजय संकल्प रैली मैं बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर हजारों की संख्या में उत्साहित नौजवानों ने स्वागत किया। 3 घंटा विलंब से पहुंचने के बाद भी हजारों की संख्या में उपस्थिति दर्ज करा कर भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को समर्थन देने का विश्वास दिलाया।

विजय संकल्प रैली में पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने कहा भाजपा की जीत सनातन की जीत किसन की जीत है नौजवानों की जीत है सर्व समाज की जीत है और प्रभु श्री राम को मानने वालों की जीत है संकल्प रैली में हजारों लोगों ने हाथ उठाकर भाजपा प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लिया।

अवध विवि में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आईईटी परिसर में शनिवार को मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने आईईटी परिसर से हरी झंडी दिखाकर छात्र प्रतिनिधि ज्ञान चौधरी के अगुवाई मे विद्यार्थियों को रवाना किया।

इस जागरूकता रैली में विद्यार्थियों ने ‘मेरा वोट मेरा अधिकार‘ ”छोड़ो अपने सारे काम, चलो करें पहले मतदान’ के लिए लोगों को प्रेरित किया।

मौके पर प्रो0 नीलम पाठक ने विद्यार्थियों से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर जाकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। इस मतदान जागरूकता रैली में डॉ0 अंकित मिश्रा, आशुतोष राणा, कृष्ण भानु, अंकित यादव, शुभम मिश्रा, पीयूष पाण्डेय, प्रतीक्षा पाण्डेय, साक्षी तिवारी, शिवम मिश्रा, प्रदीप पांडेय, मनीष, शेष मणि, प्रणव पांडेय, मंगलेंद्र, शशांक, उज्वल सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई ने पत्रकार की मौत पर जताया शोक

अयोध्या :भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई की तहसील इकाई मिल्कीपुर एवं तहसील सोहावल की पत्रकारों ने जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या पर मृतक के आत्मा की  शांति के लिए शुक्रवार को 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया । तथा सभी पत्रकार साथियों ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि मृतक की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा इस दुख की घड़ी में  परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें ।

सभी पत्रकार साथियों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस घटना का पर्दाफाश करने एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग किया। आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले  पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता की तरफ इंगित कर रहे हैं ।शोक व्यक्त करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले पुलिस प्रशासन की असफलता के कारण हो रहे हैं जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले लोकतंत्र के लिए घातक हैं जौनपुर में आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या प्रतापगढ़ में बसंत सिंह को गोली मारी गई रायबरेली के पत्रकार राघव त्रिवेदी के साथ मारपीट किया गया।

इन सभी घटनाओं से ही पता चल जाता है कि पुलिस प्रशासन कितना निष्क्रिय है आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले की घटनाओं से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तथा हम सभी पत्रकार  आहत है ।माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से हम सभी मांग करते हैं कि पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले एवं उत्पीड़न को संज्ञान में लेते हुए पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के परिवार को  सहायता के रूप में 50 लाख रुपए तत्काल दिया जाए। एवं घटना में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। 

श्रद्धांजलि देने वालों में  तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ओकार मिश्रा जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा देव कुमार पांडे विजय कुमार मिश्रा सूर्य बक्स सिंह दिलीप कुमार सिंह रोहित सिंह ध्रुव शुक्ल पंकज मिश्रा सुरेश यादव अयोध्या प्रसाद राणा रमेश पांडे तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे जिला संगठन सचिव संगठन सचिव संजीव  सिंह विनोद दुबे शिव शंकर वर्मा सुधीर मिश्रा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे ।

मतदान की तैयारियां तेज , जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा

अयोध्या : जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने 55 अंबेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद की विधानसभा गोशाईगंज में मतदान प्रक्रिया को माननीय आयोग  के निर्देशानुसार सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम एवम् वीवी पैट वेयरहाउस के सामने राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/एजेंटों की उपस्थिति में गोसाईगंज विधानसभा में मतदान कराने हेतु तैयार की जा रही ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारी बीकापुर को कमिश्निंग के समस्त कार्यों को माननीय भारत निर्वाचन के आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कमीशनिंग की समस्त प्रक्रियाओं को चरणबद्घ तरीके से सकुशल संपन्न करने के निर्देश दिए।

सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

सोहावल अयोध्या :आने वाली 20 मई को होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये समाजिक सेवा भाव संस्थान के कार्यकर्ताओ नेमगलसी, सोहावल बाजार, शेखपुर जाफर, शाहिदा का पुरवा, मगलसी,पाठक का पुरवा गॉव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये और 20 मई को मतदान करने व कराने हेतु प्रेरित किया ।

समाजिक सेवा भाव संस्थान के संस्थापाक सदस्य जयशंकर ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024* में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये बीते कई दिनों से 20 से अधिक कार्यक्रम करते हुये मतदाताओं को प्रेरित किया। यह सिलसिला आज भी जारी है ।

इस कार्य मे शशांक साहू, नीरज साहू, मंजीत जोरिया,शुभम रूद्र,अंशुमान श्रीवास्तव, अर्जुन वर्मा, कुलदीप कोरी,हैप्पी सिंह,आशीष विश्वकर्मा के साथ अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे ।