*अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार ने युवाओं को धोखा देने का काम किया*
अयोध्या- सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार दोपहर अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे। उन्होंने ने इनायत नगर मिल्कीपुर क्षेत्र के पांच नंबर चौराहा स्थित मैदान में जनसभा की। यह उनकी तीन दिन में दूसरी जनसभा है। अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा सरकार ने युवाओं को धोखा देने का काम किया है। कोरोना काल में इन्होंने जो वैक्सीन लगवाई, आज वो लोगों की जान ले रही है। लोगों को हार्ट अटैक पड़ रहे हैं। अब वैक्सीन बनाने वाली कंपनी कह रही है कि हम वैक्सीन वापस लेंगे। शरीर में जो वैक्सीन चली गई, उसे कैसे वापस लिया जा सकता है।
अखिलेश ने कहा- पेपर लीक नहीं हुए, सरकार ने कराए हैं। कहीं, नौजवानों को नौकरी देनी ना पड़ जाए। यह सरकार जानती है, अगर सरकारी नौकरी देंगे तो आरक्षण देना पड़ेगा। पीडीए की सरकार आई तो नौजवानों को उनका हक देंगे। आज नौजवानों के सामने कोई नौकरी का रास्ता नहीं बचा। जब कभी नौकरी की परीक्षा हुई तो पेपर लीक हो गया। उन्होंने कहा- भाजपा ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे। किसी किसान की आय बढ़ी क्या? इन्होंने केवल महंगाई बढ़ाई और खाद की बोरी से 10 किलो की चोरी की। बड़े-बड़े उद्योगपति बैंकों का पैसा लेकर भाग गए थे। इस सरकार में परीक्षाएं रद्द हुईं। इस बार आंसुओं का पानी खतरे के ऊपर बह रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा- इस बार जो देश का चुनाव होने जा रहा है, ये हमारे आपके भविष्य का चुनाव है।
एक तरफ वो लोग हैं, जो संविधान को बचाना चाहते हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो संविधान बदलना चाहते हैं। चार चरणों के वोट पड़े हैं, उसमें बीजेपी चारों खाने चित्त है। आपने देखा होगा, अब तो आंसुओं की नदी बहने लगी है। इस बार आंसुओं का पानी खतरे के ऊपर बह रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा- हम किसान भाइयों से कह के जा रहे हैं कि किसानों का पूरा का पूरा कर्जा माफ करेंगे। समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि राशन की गुणवत्ता बढ़ाएंगे। गरीबों को आटा के साथ डाटा फ्री देने का काम करेंगे। मैंने एम्बुलेंस की सुविधा दी थी, आज एंबुलेंस खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि मैंने जनता की सुविधा के लिए 100 नंबर पुलिस चलाया। इन्होंने बदलकर 112 पुलिस कर दिया। यदि किसी से विवाद होता है तो पुलिस जाती है और दोनों पक्षों से रुपए लेकर वापस चली जाती है।
अखिलेश यादव ने फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए वोट की अपील किया । अवधेश प्रसाद वर्तमान में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। यहां पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग है। आप लोग इनको भारी वोटो से जीत कर दिल्ली भेजे।
वहीं सभा में मची भगदड़ के दौरान दर्जनों पत्रकार चोटहिल हो गये ।
तथा सैकड़ों कुर्सियां टुटी देखी गई ।
इस अवसर पर सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेज़ नारायन पांडेय पवन सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह युवजन सभा जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव राणा बीकापुर विधान सभा से चुनाव लडे हाजी फिरोज़ खान गब्बर राशिद जमील एजाज अहमद, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव बीकापुर विधान सभा छेत्र के पूर्व अध्यक्ष के के पटेल समेत हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।
May 18 2024, 19:24