/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz रायपुर जिला प्रशासन ने शुरू किया निःशुल्क समर कैम्प, 19 विधाओं में अनुभवी शिक्षक दे रहे बच्चों को प्रशिक्षण… Chhattisgarh
रायपुर जिला प्रशासन ने शुरू किया निःशुल्क समर कैम्प, 19 विधाओं में अनुभवी शिक्षक दे रहे बच्चों को प्रशिक्षण…

रायपुर- जिले के छात्र-छात्राओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप की शुरुआत शनिवार को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने की. कैंप के लिए अब तक 600 से ज़्यादा छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करा लिया है.

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समर कैम्प 18 से 31 मई चलेगा, जिसमें अनुभवी शिक्षकों द्वारा बच्चों को 19 विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस समर कैंप को लेकर बच्चों में भारी उत्साह है, काफ़ी बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे है. जेआर दानी शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कालीबाड़ी में पंजीयन सुबह 7 से 10 बजे के मध्य करा सकते हैं.

कैंप में स्पोकन इंग्लिश, कैलीग्राफी, रूबिक्स, सांइस मॉडल, हैंडीक्राफ्ट, योगा एवं ध्यान, बेस्ट आउट ऑफ़ बेस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट, पेंटिग, बांसुरी वादन, नृत्य गायन, कठपुतली, मेहंदी, शतरंज, रोप स्कीपिंग, बॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल, ताईक्वाण्डो जैसे अनेक विधाओं को शामिल किया गया है.

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि इस समर कैम्प के दौरान बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुओं का जून में चिल्ड्रेन मार्केट के माध्यम से विक्रय भी किया जाएगा जिससे इंटर्नशिप की भावना और संवाद करने की विधा में बच्चों में निपुर्णता आएगी.

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल की गर्मी छुट्टी में समय का सदुपयोग करते हुए बच्चों को रचनात्मकता की ओर ले जाने के लिए बेहतर प्रयास किया गया है और समर कैम्प की शुरुआत की गई जिस दौरान नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, ज़िला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित भारी संख्या में पालक एवं बच्चे उपस्थित रहे.

सरकारी राशन दुकानों में हजारों क्विंटल चावल की कमी, एसडीएम ने 11 संचालकों को थमाया नोटिस

तखतपुर-  क्षेत्र के उचित मूल्य राशन दुकानों में चावल की कमी पाए जाने पर एसडीएम ने 11 दुकान संचालकों को नाेटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं एक दुकान को निलंबित कर दिया गया है.

राशन मामले में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश के बाद एसडीएम ज्योति पटेल एक्शन मोड पर हैं. उन्होंने तखतपुर ब्लॉक के शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों का खाद्य निरीक्षक से जांच कराया. जांच में राशन दुकान में हजारों क्विंटल चावल की कमी पाई गई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 11 शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं एक दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

श्याम वस्त्रकार खाद्य निरीक्षक तखतपुर ने बताया 11 दुकान संचालकों से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी.

नन्हीं सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी… : CM विष्णुदेव साय

रायपुर- देर शाम ओडिशा दौरे से लौटे सीएम विष्णुदेव साय ने पुलिस लाइन हैलीपैड पर एक नन्हीं बच्ची से मुलाकात की. इस पल को सीएम ने सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ साझा किया है. सीएम साय ने ट्वीटर पर लिखा है कि उन नन्हें-नन्हें कदमों की बात कुछ और थी, उस नन्हीं सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी.

साय ने लिखा है आज शाम ढले ओडिशा से तीन जन सभाओं के बाद रायपुर के पुलिस हेलीपैड ग्राउंड पहुंचा तो नन्हीं सी बच्ची “इनाया” से मुलाकात हो गई. सुनहरी धूप सी खिली बच्ची को कौतूहल से हेलीकाप्टर निहारता देखकर खुद को उसके पास जाने से न रोक सका. तुतलाती जुबान से उसके मुख से निकले मिश्री जैसे शब्दों ने तो जैसे दिनभर की थकान को ही परे धकेल दिया. हालांकि देर शाम होने की वजह से हेलीकाप्टर में उड़ने की उसकी इच्छा तो पूरी न कर सका पर बिटिया से इसका वादा जरूर किया है. बाल मनुहार के साथ यह आत्मीय पल आप सभी के संग साझा करते हुए वात्सल्य से भरा महसूस कर रहा हूं.

नक्सल दंपती ने सरेंडर के बाद की पढ़ाई, 10वीं पास होने पर डिप्टी सीएम शर्मा ने वीडियो कॉल कर दी बधाई

कवर्धा- कबीरधाम जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के प्रयास से नक्सली न केवल मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं, बल्कि अब पढ़ाई लिखाई में भी विशेष ध्यान दे रहे हैं. साल 2021 में आत्मसमर्पण करने वाले दंपति लिबरू उर्फ दिवाकर और लक्ष्मी दिवाकर ने तकरीबन 12 वर्ष बाद दसवीं की ओपन परीक्षा दी, जिसमें दिवाकर 35 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुए हैं.

बताया जा रहा है लिबरु उर्फ दिवाकर कोर्राम 14 लाख का इनामी नक्सली था. 2021 में लिबरु ने समाज के मुख्यधारा पर जुड़े और वह अब बहुत खुश है. पूर्व नक्सली लिबरु ने पुलिस की नौकरी करने की मंशा जताई है. वहीं आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व नक्सल दंपति से वीडियो काल में बात कर बधाई दी और पुनर्वास योजना का विस्तार करने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए पुनर्वास योजना के तहत उन्हें मकान के लिए जमीन और पैसे देने का प्रावधान है. इसका लाभ मिलने से आने वाले दिनों में निश्चित ही अन्य माओवादी भी मुख्यधारा से जुड़ेंगे. उन्होंने बताया कि इस साल वनांचल में निवासरत 200 बैगा युवक युवतियों को भी ओपन परीक्षा का फार्म भरवाए गए, जिसमें अभी तक 140 बच्चों के पास होने की खबर है.

ओडिशा में गरजे BJP विधायक पुरंदर मिश्रा, BJD पर साधा निशाना, कहा-

रायपुर- ओड़िशा मे जारी चुनावी समर में छत्तीसगढ़ के नेता विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दौरा कर लगातार लोगों के बीच मे जा रहे है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री और ओडिशा चुनाव प्रभारी केदार कश्यप, ओडिशा चुनाव सह-प्रभारी और राजधानी रायपुर के उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा आज ओडिशा सुंदरगण लोकसभा के बीरमित्रपुर, राजगांगपुर, सुंदरगढ़ विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित किया.

ओडिशा चुनाव सह-प्रभारी पुरंदर मिश्रा ने हज़ारों की संख्या में मौजूद जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी के बीच आप सभी की इतनी भारी संख्या में उपस्थिति ये दर्शाती है कि ओडिशा की जनता को मोदी की गारंटी पर पूर्ण विश्वास है. छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती सरकार किसानों को सिर्फ 2100 रुपये प्रति कुंटल की दर से दे रही थी लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है. अब वहा 3100 रुपये मे धान की खरीदी की जा रही है. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अपने बेहतर भविष्य के लिए, यहा भाजपा की सरकार बनाईये, यहां भी इसी समर्थन मूल्य के साथ किसानो को धान का पैसा दिया जाएगा जिससे ओडिशा के किसानो को 20,000 रुपये अतिरिक्त लाभ होगा.

विधायक पुरंदर मिश्रा ने नवीन पटनायक पर लगाया आरोप

ओडिशा चुनाव सह प्रभारी विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा मैं इस सभा के माध्यम से ओड़िशा मे लगभग 25 वर्षो से शासन कर रहे मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आज तक अपने ओडिया भाषा मे बात करना कैसे नहीं सीखा ये दर्शाता है कि आप सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने के लिए ओडिशा की भोली-भाली जनता को ठगने का काम कर रहे है. उन्होनें आगे कहा कि आप ओडिशा की भाषा और संस्कृति को खत्म करने का काम कर रहे है. इसे जनता समझ चुकी अब ओडिशा की जनता मोदी की गारंटी पर बटन दबायेगी.

विधायक पुरन्दर मिश्रा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप नवीन पटनायक के दमनकारी नीतियों से निजात पाने का एक मात्र रास्ता है कि लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा में भी भाजपा को बहुमत के साथ लाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब किसानों, महिलाओ, युवाओं सहित सभी का ख्याल रखते हुए भारत को विकसित बनाने का कार्य कर रहे है, जिन राज्यों मे भाजपा की सरकार है वहा विकास तेज गति से हो रहा है. गरीबो को पक्का मकान, महिलाओ को 1 हज़ार रुपये प्रति माह, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न विकासकारी काम गतिमान है.

पीडिया नक्सली मुठभेड़ पर कांग्रेस की जांच पूरी, PCC चीफ बैज बोले – मुठभेड़ फर्जी है, उच्चस्तरीय जांच कराए सरकार

रायपुर- पीडिया नक्सली मुठभेड़ पर कांग्रेस की जांच पूरी हो गई है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, जांच दल से जानकारी मिली है, मुठभेड़ फर्जी है. नक्सली बताकर ग्रामीणों को मारा गया था. साय सरकार से मांग है कि मुठभेड़ की उच्चस्तरीय जांच कराए. बता दें कि 10 मई को बीजापुर के पीडिया में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुइ थी, जिसमें 12 नक्सली मारे गए थे.

अरुण साव ने दीपक बैज के दिखाई नहीं देने की बता कही है. इस बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने चुनौती दी है. बैज ने कहा, मैं चुनौती देता हूं कि 4 जून के बाद हम हर चौक चौराहे पर मिलेंगे. कांग्रेस पार्टी को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. BJP के लोग अस्पतालों में जाएंगे तो वहां भी कांग्रेसी मिलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के तो आंसू निकलने लगे हैं.

भाजपा ने 11 कांग्रेस के पूर्व सदस्य को प्रचार करने हरियाणा भेजा. राधिका खेरा को रायबरेली भेजा गया. इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, शायद अगर टीम 11 बनाकर मणिपुर, कर्नाटक भेज देते तो बेहतर होता. भाजपा नौटंकी कर रही है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. पीएम मोदी का हर हथियार फेल हो चुका है.

छत्तीसगढ़ में योजनाओं के नाम पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. बैज ने कहा, भाजपा के पास एक भी उपलब्धि नहीं है. केवल नाम बदलने के अलावा और कोई काम नहीं है. छग को कर्जा में डूबा दिया गया है. यह सरकार जनता पार्टी नहीं जनता को लूटने वाली सरकार है.

पहने अपने गिरेबान में झांके भाजपा : बैज

स्वाति मालवीय विवाद पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के आरोप पर कहा, एक ट्वीट मणिपुर की पीड़ित आदिवासी महिलाओं के लिए भी कर देते. महिला खिलाड़ियों और कर्नाटक की घटना पर कर देते तो अच्छा होता. राजनीति करना आसान है. भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांके.

कांग्रेस की दुर्गति आज पूरा देश देख रहा, ओडिशा में भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण – विष्णुदेव साय

रायपुर/सुंदरगढ़- मुख्यमंत्री विष्णु देव 

साय ने ओडिशा के सुंदरगढ़ लोकसभा के अंतर्गत जामपाली में जनसभा को संबोधित किया. सभा के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए साय ने कहा कि ओडिशा में आज हमारा पांचवा दिन है और बीते दिन नवरंगपुर, कोरापुट, कालाहांडी, बरगढ़, बलांगीर सहित कई लोकसभाओं में जाना हुआ है. ओडिशा में भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण है. इस बार परिवर्तन अवश्य होगा.

साय ने कहा, प्रदेश में 25 साल की बीजेडी सरकार को यहां की जनता उखाड़ के फेंकने वाली है और डबल इंजन की सरकार बनाने वाली है. सभी जानते हैं कि मोदी तो प्रधानमंत्री बन रहे हैं तो सबको लगता है कि इस बार प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो विकास तेजी से होगा.

राहुल गांधी और सोनिया गांधी के एक साथ प्रचार करने के सवाल पर साय ने कहा कि चुनाव प्रचार तो सभी करेंगे, लेकिन आज कांग्रेस की क्या दुर्गति है वो पूरा देश देख रहा है. आज देश की जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी खो चुकी है. तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

ACB की टीम ने रिश्वतखोर RI को रंगे हाथों पकड़ा, सीमांकन के लिए एक लाख रुपए ले रहा था रिश्वत

बिलासपुर-   रिश्वतखोर RI को ACB 

की टीम ने बिलासपुर के तहसील ऑफिस में छापा मारकर गिरफ्तार किया है. आरोपी आरआई संतोष देवांगन ने जमीन की सीमांकन के लिए एक लाख नगद ले रहा था. एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है.

बिलासपुर के तोरवा निवासी प्रवीण कुमार तरुण ने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर के कार्यालय में शिकायत की थी कि ग्राम तोरवा में उसकी भूमि स्थित है, उसके सीमांकन कार्य के लिए उसने नियमानुसार आवेदन किया था. इस कार्य के लिए उसने आरोपी संतोष कुमार देवांगन राजस्व निरीक्षक जूना बिलासपुर से सम्पर्क किया तो उसने सीमांकन के लिए 2.50 लाख रुपए रिश्वत की मांग की. 1 लाख रुपए की प्रथम किश्त लेकर आज बुलाया. प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था.

सत्यापन पर उक्त शिकायत सही पाये जाने पर आरोपी संतोष कुमार देवांगन राजस्व निरीक्षक जूना बिलासपुर को तहसील परिसर बिलासपुर में प्रार्थी से 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ओडिशा में किया रोड शो, विशाल चुनावी सभा में जनता से की अपील, कहा-

बरगढ़- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ओडिशा के बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित के पक्ष में वोट की अपील करते हुए रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने बरगढ़ में चुनावी सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान के साथ हमारा स्वाभिमान भी अहम है. जब से भगवान राम का मंदिर बना है मेरा स्वाभिमान पूरा हुआ है, मेरी छाती 56 इंच की हुई है.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ओडिशा के विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार अंत्योदय राशन कार्ड वाले हर एक व्यक्ति को 10 किलो अनाज देती है. पांच केंद्र का है, पांच राज्य का है. किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपए के अतिरिक्त 917 रुपए प्रति क्विंटल राज्य की सरकार की तरफ से दी जाती है. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना प्रारंभ की गई है, हर माता बहन के खाते में हर महीने 1000 रुपए डाले जाते हैं. नई सरकार बनने के बाद तीन बार यह किया जा चुका है तथा आगे भी यह निरंतर जारी रहेगा।

ओडिशा को अपनाना चाहिए छत्तीसगढ़ मॉडल

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैं ओडिशा की जनता से विनम्रतापूर्वक यह पूछना चाहता हूं कि 25 साल से जिस पुराने बाबू की सरकार को समर्थन दे रहे हैं उस पुराने बाबू ने ओडिशा के लिए आखिर किया क्या है. ओडिशा को छत्तीसगढ़ मॉडल अपनाना चाहिए.

उपमुख्यमंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे ही देश में हमारा जम्मू-कश्मीर देश से अलग रहा करता था. भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आते ही धारा 370 को उखाड़ कर फेंक दिया गया. तब विपक्षी सदन में कह रहे थे कि कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब लोग 9 से 12 पिक्चर देखने जाते हैं. अब श्रीनगर में कोई पत्थर फेंकने वाला नहीं है, सब काम पर लग गए हैं, सबको अनाज मिल रहा है, स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल रही हैं. पहले पाकिस्तान धमकाया करता था, लेकिन जब से घुसकर मारे हैं वहां से आवाज आनी बंद हो गई है. अभी हाल में कांग्रेस के एक नेता का बयान आया कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है पाक अधिकृत कश्मीर की बात मत करो. हम कहते हैं, याद रखें पाक अधिकृत कश्मीर किसी और का नहीं वह भारत का है और भारत का होकर रहेगा.

उपमुख्यमंत्री ने केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो हर दिन 25 से 35 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनती है. 2014 में जब मोदी ने काम संभाला तब देश में सिर्फ 6 एम्स हुआ करते थे आज 21 एम्स हैं. सेना के लिए छर्रे भी आयात किए जाते थे आज हमारे देश से ब्रह्मोस मिसाइल एक्सपोर्ट हो रहा है. यह बहुत बड़ा परिवर्तन देश में आया है. मोदी जी ने माता-बहनों की परेशानी को देखते हुए घर-घर में शौचालय बनवाए, किसानों को सम्मान निधि दे रहे हैं, मोदी जी की तीसरी सरकार की घोषणा है कि तीन करोड़ और प्रधानमंत्री आवास देश में बनाए जाएंगे.

कांग्रेस के BJP-BJD मौसेरे भाई वाले बयान पर CM साय का पलटवार, कहा – जनता का विश्वास खो चुकी है कांग्रेस, ओडिशा में परिवर्तन तय

रायपुर- कांग्रेस के ओडिशा में बीजेपी 

और बीजेडी मौसेरे भाई कैसे काम करने वाली बयान पर सीएम विष्णु देव साय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस के बयान का कोई अर्थ नहीं है. कांग्रेस पूरे देश में जनता का विश्वास खो चुकी है. कांग्रेस से बीजेपी आए नेताओं को सैलजा के लोकसभा भेजने पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा, बीजेपी के हमारे मंत्रीगण, प्रभारीगण, सभी ओडिशा, झारखंड सभी जगहों पर जाकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

भूपेश बघेल के रायबरेली दौरे को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने तंज कसते हुए कहा, वो तो पहले भी कई प्रदेश के चुनावों का प्रभार संभाल चुके हैं, लेकिन कही सफलता नहीं मिली है. उत्तरप्रदेश ऐसे बड़े प्रांत में मात्र दो सीट उनके प्रभार में कांग्रेस जीते थे तो ऐसा तो नहीं है कि वह गए हैं और बड़ी कामयाबी हासिल की है.

ओडिशा दौरे पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा, आज ओडिशा चुनावी दौरा का पांचवां दिन था. अभी तक 6 लोकसभा क्षेत्र और 13 विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. बहुत अच्छा वातावरण है. बीजेपी के पक्ष में निश्चित तौर पर प्रदेश की सरकार बदल रही है. वहां की जनता परिवर्तन चाह रही है. बीजेपी की सरकार बनेगी. लोकसभा में अधिकांश लोकसभा सीट पर बीजेपी जीतेगी.