भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई ने पत्रकार की मौत पर जताया शोक
अयोध्या :भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई की तहसील इकाई मिल्कीपुर एवं तहसील सोहावल की पत्रकारों ने जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या पर मृतक के आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया । तथा सभी पत्रकार साथियों ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि मृतक की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा इस दुख की घड़ी में परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें ।
सभी पत्रकार साथियों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस घटना का पर्दाफाश करने एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग किया। आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता की तरफ इंगित कर रहे हैं ।शोक व्यक्त करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले पुलिस प्रशासन की असफलता के कारण हो रहे हैं जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले लोकतंत्र के लिए घातक हैं जौनपुर में आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या प्रतापगढ़ में बसंत सिंह को गोली मारी गई रायबरेली के पत्रकार राघव त्रिवेदी के साथ मारपीट किया गया।
इन सभी घटनाओं से ही पता चल जाता है कि पुलिस प्रशासन कितना निष्क्रिय है आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले की घटनाओं से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तथा हम सभी पत्रकार आहत है ।माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से हम सभी मांग करते हैं कि पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले एवं उत्पीड़न को संज्ञान में लेते हुए पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के परिवार को सहायता के रूप में 50 लाख रुपए तत्काल दिया जाए। एवं घटना में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।
श्रद्धांजलि देने वालों में तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ओकार मिश्रा जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा देव कुमार पांडे विजय कुमार मिश्रा सूर्य बक्स सिंह दिलीप कुमार सिंह रोहित सिंह ध्रुव शुक्ल पंकज मिश्रा सुरेश यादव अयोध्या प्रसाद राणा रमेश पांडे तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे जिला संगठन सचिव संगठन सचिव संजीव सिंह विनोद दुबे शिव शंकर वर्मा सुधीर मिश्रा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे ।
May 18 2024, 16:48