दिल्ली के उप राज्यपाल का हुआ अयोध्या में आगमन
अयोध्या।दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी पहुंचे अयोध्या । इस दौरान उन्होंने सरयु आरती में भाग लिया और रामलला का दर्शन किया ।
अयोध्या पहुंचे दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना जी ने कहा कि आज सरयू नदी के घाट पर हूं सरयु आरती में भाग लिया अद्भुत दृश्य है । उन्होने कहा कि जिस तरह का माहौल है हर व्यक्ति आस्था और श्रद्धा से आरती में है डूबा, इस घाट और अयोध्या को बनाने में लगी होगी बहुत ही मेहनत, देश और दुनिया के लोग आ रहे हैं अयोध्या ।
उन्होने कहा कि भगवान राम के कर रहे हैं दर्शन,सरयु आरती को रहे हैं देख, मेरे लिए बहुत है सौभाग्य की बात, प्रभु राम का कर पा रहा हूं दर्शन, बदलती अयोध्या बहुत ही लग रही है सुंदर,उत्तर प्रदेश सरकार ने यहां पर जो कार्य किया है वह अद्भुत पड़ रहे हैं दिखाई, आगामी दिनों में अयोध्या और भी होगी सुंदर और दिव्य है ।
May 18 2024, 13:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k