भाजपा नेता गिरिराज सिंह विपक्ष पर गरजे,कहा जब तक नरेंद्र मोदी हैं मुसलमान को आरक्षण नहीं दे सकता
राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा 150 सीट नहीं पार करेगी इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देखिए वह लोग हताशा में है ।
राहुल गांधी कहते हैं डेढ़ सौ पार नहीं करेगा सोनिया गांधी कहती हैं 200 और तेजस्वी कहते हैं 300 उनको अंदाज नहीं है 400 के पार जब होगा ,इन लोगों का आँख का बिझि छूट जाएगा ।
अरविंद केजरीवाल के आरक्षण के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा आरक्षण तो लालू यादव और राहुल गांधी खत्म कर रहे हैं ।
मुसलमानो को आरक्षण देकर के मैं तमाम पिछडो सनातनी हिन्दु यादव से कर रहा हूं ।आंदोलन करो जब तक मोदी है कोई मुसलमान को आरक्षण
नहीं दे सकता
छपरा मदरसा में बम ब्लास्ट पर गिरिराज ने कहा मैं तो छपरा से आ रहा हूं छपरा का बम ब्लास्ट यह बताता है
कि बिहार सहित तमाम मदरसा और मस्जिद जितने हैं वह आतंकवाद को ही बढ़ावा देता है ।यह सबूत दिख रहा है छपरा में बम ब्लास्ट होना एक जगह नहीं हुआ जब रामनवमी का जुलूस था सासाराम में भी हुआ था ।यह शुरू से परिपाटी बनी है ।
इसका बढ़ावा देने का काम राहुल गांधी और लालू यादव कर रहे है ,तेजस्वी का बयान जिसमे उन्होंने कहा था कि पीएम बेड रेस्ट पर जाएंगे तभी हम रेस्ट करेंगे ,इस का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वह तो सड़क रेस्ट पर हैं ।
नरेंद्र मोदी तपस्वी हैं आपके पिताजी भोगी हैं नरेंद्र मोदी ऋषि हैं उससे मत तुलना करना । स्वाति मालीवाल के मामले पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह आपसी अंदर का मामला है ।










पटना - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज स्वर्गीय पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के पटना के राजेन्द्र नगर स्थित आवास पहुंचे और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वहीं स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के निधन के बाद शांति के लिए चल रहे हवन पूजन में भी शामिल हुए। परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी





May 18 2024, 10:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.7k