व्यापारी हितों की बात केवल भारतीय जनता पार्टी में होती है:नितिन अग्रवाल
तुलसीपुर (बलरामपुर) स्थानीय तुलसीपुर देवीपाटन के मधुरिमा इन होटल में आज प्रदेश के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने व्यापारी सम्मेलन को संबोधित किया श्री अग्रवाल ने व्यापारियों से कहा की 2024 के संसदीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साकेत मिश्रा तथा विधानसभा उपचुनाव गैसडी के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की और केंद्र की डबल इंजन की सरकार में जिस तरीके से व्यापारी हित की बात की गई है उसे तरीके से अन्य सरकारों में व्यापारी हित की बात नहीं की जा रही थी पहले व्यापारियों से गुंडई होती थी जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है तब से व्यापारियों के साथ कोई गुंडागर्दी नहीं हो रही है ।
इसके साथ उन्होंने ही बताया कि 2024 में 400 पर के नारे के साथ उन्होंने कहा कि व्यापारी भारी से भारी संख्या में पूरे देश के व्यापारी केंद्र की सरकार बनने पर अग्रसर दिखाई पड़ रहे हैं इस बीच भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने भी व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा जब पूरे देश में 400 प!र की सरकार आ रही है तो क्या बलरामपुर में भाजपा प्रत्याशी अपार मतों से जीत के जाएंगे वहीं राहुल राज रस्तोगी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जनपद बलरामपुर के प्रभारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 400 पर की सरकार 2024 में दिखाई पड़ रही है ।
वहीं उप चुनाव गैसडी के प्रत्याशी शैलेश कुमार शैलू सिंह ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी एकजुट है और एकजुट रहेंगे क्योंकि व्यापारी जानते हैं कि कि सरकार में व्यापारियों का हिट उक्त कार्यक्रम का संचालन विष्णु देव गुप्ता जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी ने किया इस मौके पर अनिल कुमार लiट सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी तुलसीपुर रिंकू अग्रवाल रवि अग्रवाल सत्यनारायण मिश्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख तुलसीपुर राम जी आर्य अध्यक्ष व्यापार मंडल श्याम बिहारी गुट दिनेश सोनी मिथिलेश सोनी चंद्रमणि तिवारी पंकज कनोडिया सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी सम्मेलन में लोग एकजुट रहेl
May 17 2024, 16:21