भाई भाई के विवाद में विधायक जी की इंट्री से एंट्री से आग बबूला है एससी-एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष। जानिए क्या है मामला
कटिहार : भाई-भाई के विवाद में विधायक जी के एंट्री से एससी एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष शंभू सुमन आग बबूला है। उन्होंने विधायक पर कई संगीन आरोप लगाया है।
जिले के मनिहारी विधानसभा से जुड़े इस मामले में आयोग के पूर्व अध्यक्ष सह जेडीयू नेता शंभू सुमन ने प्रेस वार्ता के माध्यम से मनिहारी के कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद पर कई संगीन आरोप लगाया है।
एससी एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उनके भाई शेखर कुमार से किसी बात को लेकर अनबन चल रहा है। मनिहारी विधायक ने इसका लाभ लेते हुए उनके भाई को मोहरा बनाकर उनसे राजनीतिक दुश्मनी निकालने के लिए उन पर मुकदमा करवा कर उन्हें परेशान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मनिहारी विधायक इस तरह का हरकत कर चुके हैं। जिस मामले के हवाला देकर दोनों भाई में विवाद को तूल दिया जा रहा है उसे मामले को लेकर पहले ही जांच हो चुका है और सब कुछ उनके यानी शंभू सुमन के पक्ष में है। उन्होंने कांग्रेस विधायक के इस हरकत को लेकर कठोर शब्द में इसकी आलोचना किया है।
वहीं पूरे मामले पर सफाई देते हुए मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद ने कहा एक गाड़ी को लेकर दोनों भाई में विवाद है और आयोग के पूर्व अध्यक्ष शंभू सुमन पर उनके भाई शेखर कुमार ने लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया था। इसी के जांच को लेकर उन्होंने प्रशासन से इस संबंध में पत्र लिखकर मामले पर उचित जांच की मांग किया है। जहाँ तक शंभू सुमन के आरोपों का सवाल है इस में कोई सच्चाई नहीं है।
कटिहार से श्याम
May 17 2024, 11:43