हजरत बेल शाह के आस्ताने पर एक दिवसीय उर्स का हुआ आयोजन
![]()
सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र के रौनाही गांव स्थित हजरत बेल शाह के आस्ताने पर एक दिवसीय वार्षिक उर्स का आयोजन हुआ उर्स के अवसर पर आस्ताने पर कमेटी के पदाधिकारियों और आस पड़ोस से आए हुए अकीदतमंदों ने कुल शरीफ में शामिल होकर मजार पर गुलपोशी कर चादर चढ़ाया साथ ही मुल्क में आपसी भाईचारा तथा देश में अमन चैन की दुवाये मांगी।
इस दौरान बुधवार की शाम समय लगभग दस बजे से शानदार जवाबी कव्वाली का प्रोग्राम हुआ।उर्स के आयोजन में आए हुए पुरुष कव्वाल महबूब ताज कानपुर व महिला कव्वाल तनवीर वारसी के बीच में मुकाबला हुआ।जिसमे आए हुए दोनो फनकारों ने अपने अपने फन से उर्स में आई हुई जनता का दिल खुश किया और नगद राशि दोनो कलाकारों को देकर कमेटी के पदाधिकारियों ने हौसला बढ़ाया।
इस उर्स के आयोजन में मुख्य रूप से रुखसार खान, नफीस खान,निजाम खान,रमजान खान सेठ,डब्लू खान,मुशीर खान बाबा,ऊर्फी खान,किसान नेता फरीद अहमद,शज्जू खान,पूर्व प्रधान खुर्शीद अहमद खान आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।





May 16 2024, 17:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k