जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश
![]()
अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गम्भीरता से प्रयास करने के निर्देश दिये है।
उन्होंने बताया कि 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान दिवस 20 मई 2024 को तथा 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 25 मई 2024 को होंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में बताया कि मतदान दिवस के दौरान मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता पर्ची का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराया जाय और प्रमाण स्वरूप पर्ची प्राप्त करने वाले का नाम व मोबाइल नम्बर भी लिया जाय।
जिलाधिकारी ने बताया कि वोटरों को बूथ तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर इंतजाम कर रहा है। मतदान केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर भी पोलिंग बूथ की जानकारी शीतल पेयजल की सुविधा, पुरूष/महिला शौचालय आदि के लिए संकेतक तथा वेटिंग एरिया बनाये जाय। दूर से आने वाले वोटर मतदान केन्द्र से नियमानुसार निर्धारित दूरी तक अपने दोपहिया वाहन ला सकेंगे। उन्होंने बताया कि वोटर वेबसाइट boothlocation.in के जरिये घर बैठे बूथ की लोकेशन जान सकेंगे। इस वेबसाइट पर बूथ नम्बर डालते ही गूगल मैप खुल जायेगा। वोटर इसके जरिए बूथ पर आसानी से पहुंचकर मतदान कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हेल्पडेस्क पर बीएलओ मौजूद रहेंगे जो आने वाले मतदाताओं की हरसंभव मदद करेंगे।




May 16 2024, 17:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.9k