केजरीवाल पर दिए बयान को लेकर अमित शाह पर भड़के कपिल सिब्बल, बोले-उनको कानून की जानकारी नहीं
#how_kapil_sibal_criticized_amit_shah
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिए एक बयान को लेकर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। शाह ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एक टिप्पणी की थी जिसे सिब्बल ने आपत्तिजनक बताया। बता दें कि15 मई को अमित शाह ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनका मानना है कि यह कोई रूटीन जजमेंट नहीं है. इस देश में बहुत से लोग मानते हैं कि स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है।
कपिल सिब्बल ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 'विशेष छूट' करार दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की कानूनी समझ पर सवाल उठाया है। राज्यसभा सांसद और जानेमाने वकील सिब्बल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि अगर गृह मंत्री को कानून के बारे में जानकारी होती तो वो ऐसी टिप्पणी नहीं करते। सिब्बल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'अमित शाह ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है और सुप्रीम कोर्ट की मंशा पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कई लोग कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दी गई विशेष छूट है। उन्होंने बेहद चतुराई से कहा, 'लोग कहते हैं।' आपने यह बयान इसलिए दिया क्योंकि आप उन लोगों पर विश्वास करते हैं। 'लोग कहते हैं' के पीछे मत छिपिए। गृह मंत्री को कानून के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी।'
सिब्बल ने कहा, 'आज मैं उन्हें समझाऊंगा कि अगर किसी को 2-3 साल से ज्यादा की सजा हो जाती है और अगर उसकी सजा पर रोक लग जाती है, तो वह नामांकन दाखिल कर सकता है और चुनाव लड़ सकता है। अगर किसी पर चार्जशीट दाखिल की जा रही है, तो वह प्रचार भी कर सकता है और नामांकन भी दाखिल कर सकता है। जैसे बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल है तो वो अपने बेटे के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं? जिस पर आरोप लगे हैं, वह प्रचार क्यों नहीं कर सकता, क्यों? मेरा मानना है कि गृह मंत्री को कानून की इतनी जानकारी नहीं है। अगर उन्हें इस बारे में पता होता तो वह इस तरह के बयान नहीं देते।
इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने अमित शाह के पीओके पर कब्जा करने के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि अमित शाह ने कहा कि 400 सीट आने पर पीओके पर कब्जा कर लेंगे, क्या 400 सीट नहीं आई तो पीओके नही लेंगे? हम चाहते हैं कि पीओके जरूर लें। अमित शाह ने इंटरव्यू में कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है और इस पर हमारा अधिकार है, 130 करोड़ की आबादी वाला देश क्या किसी से डरकर अपने अधिकार जाने देगा. सिब्बल ने कहा कि चीन ने 4000 किलोमीटर लिया है पहले उस पर भी लाल आंख दिखाइए, उनके पैरों से जमीन खिसक गई है, 400 क्या 200 भी पार करना मुश्किल है।
May 16 2024, 16:54