सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिशुनपुर टनटनवा में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की
बलरामपुर ।पचपेड़वा बलरामपुर लोकसभा श्रावस्ती 58 व गैसडी उपचुनाव के मद्दे नजर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया।
सर्वप्रथम मंच पर आसीन गठबंधन के विधायक इंद्राणी वर्मा पूर्व विधायक अनवर महमूदअनवर हाशमी बैजनाथ दुबे अब्दुल मसूद खान जगराम पासवान
धर्मेंद्र कुमार पांडे अनुज कुमार सिंह मसूद आलम मोहम्मद उमर रामसागर अकेला को सम्मान देते हुए सभा का शुभारंभ किया।
अखिलेश यादव भारी जनसभा को देख गदगद हुए उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी जनसंख्या में पधारे बुजुर्ग ,महिलाएं ,बहने ,नौजवान साथी और पत्रकार बंधुओ में इस जनसभा में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए सपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजई बनाने की अपील करता हूं श्री यादव ने इस क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए अपने पिता श्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में जहां काफी काम कराए हैं वहीं अपने लोगों को भी बनाया है ।
जिसमें प्रत्याशी राकेश यादव के पिता पूर्व मंत्री डॉक्टर शिव प्रताप यादव सहित कई नेताओं का भी नाम लिया उन्होंने कहा कि डॉक्टर शिव प्रताप यादव जनता की सेवा करते रहे और बीच में ही वह नहीं रहे अब उनकी जगह उनके पुत्र राकेश यादव आपकी सेवा करेंगे श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा ने जो काम किया है उसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता उन्होंने नेशनल हाईवे सहित कई बड़े कार्यो को गिनते हुए कहा कि यह राम मनोहर लोहिया जैसे नेताओं का सपना था कि देश को आगे बढ़ाया जाए उन्होंने श्रावस्ती बलरामपुर की जनता पर भरोसा जताते हुए सपा प्रत्याशी चौधरी रामसरोवर वर्मा सांसद प्रत्याशी वह विधायक प्रत्याशी राकेश यादव को भारी मतों से विजई बनाकर सांसद व विधानसभा में भेजने का वादा कराया जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सके।
May 16 2024, 16:48