भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार के साथ हो गया बड़ा खेल : काराकट लोकसभा क्षेत्र से पवन सिंह के खिलाफ मां प्रतिमा देवी ने गुपचुप तरीके से कर दिया
औरंगाबाद : भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार के साथ बड़ा खेल हो गया है। काराकाट लोक सभा से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह की मां ने अपने ही बेटे के खिलाफ चुनावी मैदान में आ गई हैं। उन्होंने काराकट लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। बीते मंगलवार को सासाराम के समाहरणालय परिसर में उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
![]()
बताते चले कि काराकाट लोकसभा सीट पर सियासी पारा हाई है। यहां एक तरफ एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन के राजा राम कुशवाहा और पवन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन परिचय दाखिल किया था। जिसके बाद काराकाट लोकसभा में त्रिकोणीय लड़ाई की चर्चा थी। लेकिन अब नामांकन के आखिरी दिन पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने काराकाट लोक सभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
प्रतिमा देवी समर्थको और प्रस्तावको के साथ गुपचुप तरीके से समाहरणालय पहुंची और नामांकन करके निकल गए। आखिरी दिन उनके नामांकन किए जाने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों में चर्चा है कि पवन सिंह को उनकी मां के द्वारा कहा गया था कि बेटा चुनाव लड़ो। लेकिन अब पवन सिंह के मां को किसने कह दिया कि आप चुनाव लडिए?
विदित हो कि काराकाट लोक लोकसभा से पवन सिंह के नामांकन के उपरांत पत्नी एवं मां के द्वारा पवन सिंह के लिए वोट भी मांगी गई थी तथा काराकाट लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क भी कर रही थी। लेकिन अचानक काराकाट लोकसभा से पवन सिंह के प्रतिमा देवी के चुनाव लड़ने को लेकर कई तरह के क्यास लगाए जा रहे हैं। अब सवाल यह खड़ा हो रहता है कि भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मां क्या अपने ही बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी?
औरंगाबाद से धीरेन्द्र



औरंगाबाद : भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार के साथ बड़ा खेल हो गया है। काराकाट लोक सभा से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह की मां ने अपने ही बेटे के खिलाफ चुनावी मैदान में आ गई हैं। उन्होंने काराकट लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। बीते मंगलवार को सासाराम के समाहरणालय परिसर में उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।


औरंगाबाद : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। काराकाट क्षेत्र में मातदान 1जून को होना है और यहां वीटीआर बढ़ाने के लिए प्रशासन काफी गंभीर है।
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसर हर विधान सभा क्षेत्र में बूथवाइज टीमें बना दी गई हैं। टीमों में आशा, जीविका दीदी, टोला सेवक एवं आंगनवाड़ी सेविका शामिल हैं। ये टीमें घर-घर जाकर जागरूकता फैला रही हैं और सभी को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।



May 15 2024, 19:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
87.3k