महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदान जरूर किए जाने को किया जा रहा है जागरूक , दिलाई जा रही है मतदान की शपथ
बलरामपुर।लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने को डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वृहद मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद में आज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा टोली बनाकर घर घर जाकर आम जनमानस को मतदान का महत्व बताया गया तथा भयमुक्त , प्रलोभन मुक्त रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग किए जाने को जागरूक किया गया।
इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आम जनमानस को मतदान की शपथ दिलाई गई ।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में बाल संसद के गठन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता रैली निकाल मताधिकार का प्रयोग किए जाने को जागरूक किया जा रहा है।
May 14 2024, 16:27