पटना में नरेंद्र मोदी करेंगे आज रोड शो, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी करेंगे शिरकत
पटना : आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय चुनावी दौरे पर बिहार आ रहे है। इस दौरान वे पहली बार राजधानी पटना मे रो-शो करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस रोड में मुख्मंत्री नीतीश कुमार भी साथ होंगे। वहीं इस रोड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र लोकसभा के प्रत्याशी रामकृपाल यादव समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।
राजधानी पटना में पीएम का रोड शो डाकबंगला चौराहा से शुरू होकर एग्जीविशन रोड चौराहा, भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन तक पहुंचेगा, जहां रोड शो समाप्त होगा. करीब तीन घंटे तक चलने वाले इस रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री आम जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे और लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान का आग्रह करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पटना में रोड शो कर रहे हैं. यह रोड शो करीब 2.6 किलोमीटर लंबा होगा। रोड शो के दौरान लोकगीत, सांस्कृतिक और राष्ट्रगीत बजेंगे. करीब 30 स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जायेगा। साधु-संतों द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर मंत्रोच्चार से प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की जायेगी, तो कई स्थानों पर आरती की जायेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रोड शो को लेकर सिक्योरिटी को लेकर बेहद सख्त निर्देश दिए गए हैं। अगर, बैरिकेडिंग तोड़कर कोई भी अंदर घुसने की कोशिश करेगा तो सीधे जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन की ओर से सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम के दावे किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस अफसर और कॉन्सटेबल की तैनाती की गई है। 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को पोस्टिंग की गई है। प्रशासन की ओर से रोड पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। पटना के ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है।
पटना की ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों पर आधुनिक हथियार और दूरबीन से लैस जवानों की तैनाती की गई है। बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने वालों को सीधे जेल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा को लेकर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने होटल के मैनेजरों को साफ निर्देश दिया है कि अगर किसी पर भी शंका हो तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देनी होगी। वहीं, पटना के अलग-अलग थानों को जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए गए हैं
पटना पुलिस को याद है 2014
इसकी वजह ये भी है कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे तो गांधी मैदान की उनकी चुनावी सभा में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इसमें 5-7 लोगों की मौत हुई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे। पहले लग रहा था कि नरेंद्र मोदी को सुनने वाले पटाखे फोड़ रहे हैं, मगर जब हकीकत सामने आई तो होश उड़ गए। इसी वजह से पटना पुलिस किसी तरह की रिस्क लेने की मूड में नहीं है।
पटना से मनीष प्रसाद
May 14 2024, 13:16