अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों को सम्मानित किया गया, महावीर वात्सल्य अस्पताल में पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 
  
 
पटना: 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस है। इसकी पूर्व संध्या पर शनिवार को महावीर वात्सल्य अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महावीर वात्सल्य अस्पताल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 8 नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया।
 अस्पताल के निदेशक समेत वरीय चिकित्सकों ने उत्कृष्ट सेवा के लिए नर्सों को सम्मानित किया। इस अवसर पर महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डाॅ एन पी सिंह ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ अस्पताल की आत्मा होती हैं। नर्सिंग स्टाफ के बगैर किसी अस्पताल की कल्पना भी नहीं की जा सकती। 
महावीर वात्सल्य अस्पताल के मुख्य समन्वयक डाॅ प्रभात कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग स्टाफ अस्पताल की रीढ़ होते हैं। मरीजों की पूरी देखभाल उन्हीं के जिम्मे होता है। वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बिनय रंजन ने कहा कि कोरोना काल में नर्सिंग स्टाफ ने मरीजों की उत्कृष्ट सेवा की। उस दौरान डाॅक्टर से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ ने योगदान दिया। 
वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक पांडेय ने कहा कि भर्ती मरीजों के इलाज के क्रम में डाॅक्टरों के परामर्श का अनुपालन नर्सिंग स्टाफ के जिम्मे होता है। कौन सी दवा कब और कैसे दी जानी है, मरीज को कब-क्या खाना है वगैरह सबकुछ नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में होता है। 
इस अवसर पर महावीर वात्सल्य अस्पताल के डाॅ रणदीप, डाॅ अमित, डाॅ राकेश कुमार, डाॅ अतुल, डाॅ मुकेश, डाॅ प्रखर, चीफ मेट्राॅन सरोजनी, सिस्टर ओमना आदि मौजूद रहे। 
इन्हें सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में महावीर वात्सल्य अस्पताल की आठ नर्स को सम्मानित किया गया। 
उन्हें अस्पताल के निदेशक डाॅ एन पी सिंह और मुख्य समन्वयक डाॅ प्रभात कुमार ने प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। 
सम्मानित होनेवाली नर्सिंग स्टाफ में जूलियट रानी, संजिता लाकड़ा, भानुप्रिया, डाॅली, रंजना बेसरा, प्रियंका, इंदुलता और सोनी कुमारी शामिल हैं।
पटना से मनीष
May 14 2024, 10:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
32.3k